आज दिवाली पर इस शुभ महासंयोग में महा लक्ष्मी करेंगी धन वर्षा, सबसे उत्तम लाभ के लिए ये हैं लक्ष्मी पूजन विधि और मंत्र

महा लक्ष्मी  शुभ महासंयोग:-  प्रिय मित्रों आज हम आपको बताएंगे दीपावली पर महासंयोग किस सन में बन रहा है ग्रहों का और आप लक्ष्मी पूजा किस प्रकार करें कि आपके लिए उत्तम हो और उत्तम परिणाम आपको आगे भविष्य में देखने को मिले तो दिए

हम आपको महालक्ष्मी मंत्र के बारे में बताएंगे जो कि बहुत सरल है आप अच्छे से उपकरण कीजिएगा और महालक्ष्मी को अच्छे से पूजा कीजिए उनका यह प्रिय मंत्र है

माता जी को पुष्प में कमल व गुलाब प्रिय है आप अगर कमाल या गुलाब होगा तो जरुर चढ़ाएं साथ में दोस्तों फल में श्रीफल सीताफल वेयर अनार व सिंघाड़ा इन को प्रिय है साथियों को सुगंध में क्यों उड़ा गुलाल चंदन के इत्र भी प्रयोग कर सकते हैं

हम मां लक्ष्मी से दुआ करते हैं कि आप पर उनका कृपा सदा बना रहे और आप सदा धन सम्मान और स्वास्थ्य से परिपूर्ण रहे और सदा खुश रहें इसी कामना के साथ मिलते हैं नेक्स्ट आर्टिकल में तब तक के लिए जय माता दी

महालक्ष्मी मंत्र:-  श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद ॐ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम:॥

लक्ष्मी पूजन के सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त

  • 14 नवंबर 2020
  • घर पर दिवाली पूजन
    लक्ष्मी पूजा मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5:28 से शाम 7:30 तक ( वृष, स्थिर लग्न)
  • प्रदोष काल मुहूर्त: 14 नवंबर की शाम 5:33 से रात्रि 8:12 तक
  • महानिशीथ काल मुहूर्त ( काली पूजा)

आवाहन-इस मंत्र से आवाहन करे

ॐ हिरण्यवर्णां हरिणीं सुवर्णरजतस्रजाम् ।
चन्द्रां हिरण्मयीं लक्ष्मीं जातवेदो म आ वह ।। (1)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आसन -इस मंत्र से आसन समर्पण करे

ॐ तां म आ व ह जातवेदो लक्ष्मीमनपगामिनीम् ।
यस्यां हिरण्यं विन्देयं गामश्वं पुरुषानहम् ।। (2)

खुशखबरी :- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 1 दिसंबर से चालू, जानिए कितने रूपये मिलेगा प्रति क्विंटल ?

 

.पुष्प – इस मंत्र से पुष्प चढ़ावे

कर्दमेन प्रजा भूता मयि संभव कर्दम ।
श्रियम वासय मे कुले मातरं पद्ममालिनीम् ।।

दीप – इस मंत्र से दीपक दिखावे

आर्द्रां पुष्करिणीं पुष्टिं पिंडगलां पदमालिनीम् ।
चन्द्रां हिरण्मयीं लक्ष्मी जातवेदो म आ वह ।।

नमस्कार – इस मंत्र से नमस्कार करे

यः शुचिः प्रयतो भूत्वा जुहुयादाज्यमन्वहम् ।
सूक्तं पञ्चदशर्चं च श्रीकामः सततं जपेत् ।।

 

खुशखबरी :- छत्तीसगढ़ में धान खरीदी 1 दिसंबर से चालू, जानिए कितने रूपये मिलेगा प्रति क्विंटल ?

Back to top button
close