Trending

AADHAAR कार्ड में अपना नाम,जन्मतिथि,पता और मोबाइल नंबर कैसे बदलें ?

Aadhar Card Update/Correction Change Address, Name

मित्रो  क्या आपके adhar card में कोई mistake है, जैसे की नाम, जन्म तिथि, पता, लिंग। आधार कार्ड के mistake को सही/सुधर करने के लिए आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों प्रकार से करेक्शन कर सकते है। आप निचे दिए गए स्टेप को फल्लो कर के आसानी से सुधार सकते हैं …आधार कार्ड का  नाम, पता, मोबाइल फ़ोन, लिंग, जन्मतिथि को आधार कार्ड में अपडेट करने का तरीका निम्नलिखित है:

आधार कार्ड में सुधार करवाने के लिए हमें क्या करना चाहिए?

आधार कार्ड में सुधार करने के लिए आपके पास  2 तरीका है पहला ऑफलाइन और दूसरा तरीका है ऑनलाइन हम इन दोंनो के बारें में इस पोस्ट में आपको विस्तार से बताने का प्रयास करेंगे जिसका आप अनुसरण कर के अपना आधार कार्ड में नाम, पता, मोबाइल फ़ोन, लिंग, जन्मतिथि मिस्टेक को सुधार सकते हैं

आधार कार्ड में ऑनलाइन कौन सी जानकारी बदल सकते हैं?

हम आपको बता दे की आप aadhar card sudhar online form में  केवल आधार में ऑनलाइन पता अपडेट किया जा सकता है। साथ ही अगर आप अन्य अपडेट जैसे aadhaar card correction online date of birth या aadhar card correction mobile number आदि सुधार के लिए नजदीकी आधार केंद्र पर जाना होगा

WhatsApp यूजर्स को बड़ा झटका,अब देने होंगे पैसे, फ्री सेवा हुई खत्म

  • आवेदक का नाम
  • जन्म की तारीख
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • लिंग

आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें

आधार कार्ड में पता गलत होने पर कैसे सुधार करें?

स्टेप 01- सबसे पहले आपको https://uidai.gov.in/ adhar card correction process online के लिए UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

 

02 स्टेप 02-   वेबसाइट में जाने के बाद My Aadhar पर जाने के बाद दूसरे नंबर के ड्राप डाउन दूसरे नंबर के तीसरे ऑप्शन में जायेंगे। नीचे दिए तीर के निशान वाले इमेज अनुसार उक्त ऑप्शन को ओपन करें –

आधार कार्ड में ऑनलाइन सुधार कैसे करें

स्टेप 03-जैसे ही आप Update Your Address online ऑप्शन को क्लिक करोगे आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा जिसमे से नीचे दिए तीर के निशान Proceed To Apdate Address को ओपन करना होगा।

04 स्टेप 04 अब आपके सामने इस उपर जैसे पेज में आपको आधार नंबर और निचे वाले कालम में कैप्चा वेरिफिकेशन  डालना होगा जिसके बाद एक OTP आपके मोबाइल नंबर पर आएगा निचे आप जस्ट उसके निचे डालना होगा

स्टेप 05 अब आपके लॉग इन करते हो एक नया पेज खुलेगा जो की एक सेल्फ डिक्रेशन फॉर्म होगा ,उसमे से आपको पहले विकल्प अड्रेस प्रूफ को चुनना होगा

स्टेप 06:-  अब आपको उसमे मागी गई जानकारी आपको डालना होगा ,फिर Online Form Submit होगा

07 स्टेप 07:-  अब आपके इस एप्लीकेशन का वेरिफिकेशन होगा। वेरिफिकेशन के बाद आपका एड्रेस चेंज हो जायेगा। अब नया आधार कार्ड डाक के माध्यम से आपके पते पर पहुँच जायेगा। AADHAAR Card Form Download PDF

आधार कार्ड में अपना नाम सही कैसे

 

चलिए दोस्तों हम आपको आगे aadhar card sudhar name बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपना आधारकार्ड में नाम सुधार सकते हैं आशानी से आधार में अपना नाम बदलने के लिए, आपको आधार नामांकन केंद्र पर जाना होगा और निम्नलिखित तरीका अपनाना होगा:-

स्टेप 1: आधार अपडेट फ़ॉर्म भरें

2 स्टेप 2 :  अपना सही नाम दर्ज करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

स्टेप 3  पहचान प्रमाण (POI)के साथ फॉर्म जमा करें

4 स्टेप 4:  ऐजेंट आपके अपडेट रिक्वेस्ट को रजिस्टर्ड करेगा

स्टेप 5:  आप आपके अपडेट अनुरोध के लिए एक एकनॉलेज स्लिप मिलेगी

स्टेप 6:  इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए आपको 25 रूपए का भुगतान करना होगा

इसी प्रकार आप अपना मोबाइल नंबर , लिंग ,पिता का नाम ,पति का नाम aadhaar card correction date of birth आदि बदल  सकते हैं

aadhar card sudharne mein kya kya lagta hai

भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने आधार में नाम, लिंग (जेंडर) और जन्मतिथि को अपडेट करने लिए क्या क्या दस्तावेज़ लगेगा ये बता दिया है जिसकी लिस्ट आपको हम आगे बताने वाले हैं, आप के पास इन में से कोई सा भी एक हो आप उसकी सहयता से अपना आधार कार्ड ममे मिस्टेक सिधार सकते है

CG Rojgar Panjiyan Online Kaise Kare? रोजगार पंजीयन ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फॉर्म

आधार कार्ड अपडेट के लिए आवश्यक दस्तावेज़

नाम में सुधार के लिए आवश्यक दस्तावेज़ ( कोई सा भी एक )
  • पैन कार्ड
  • राशन कार्ड या PDS फोटो कार्ड।
  • वोटर आईडी
  • आवेदक का ड्राइविंग लाइसेंस
  • NREGA का जॉब कार्ड
  • कानूनी रूप से स्वीकृत नाम परिवर्तन प्रमाणपत्र
आधार का पता अपडेट करने के लिए आवश्यक दस्तावेज़ ( कोई सा भी एक )
  • राशन कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पिछले 3 महीने का बिजली बिल
  • बीमा योजना
  • किसान पासबुक
  • ग्रामीण क्षेत्रों के लिए ग्राम पंचायत  द्वारा जारी किया गया पता प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पिछले 3 महीने का गैस कनेक्शन का बिल

जन्म तिथि (DOB) अपडेट के लिए  आवश्यक दस्तावेज़

  • जन्म का प्रमाण पत्र
  • स्कूल का  मार्कसीट
  • तहसीलदार या राजपत्रित अधिकारी द्वारा जारी  जन्म प्रमाण पत्र की तारीख

जानिए आधार में कितनी बार जानकारियां अपडेट कर सकते हैं ..

यूआईडीएआई ने अब आधार कार्ड में अपना नाम, जन्मतिथि और जेंडर का विवरण अपडेट करने की सीमा तय कर दी है जिसके बारें में जानना आपको बहुत जरुरी है , आप अपने दोस्तों को भी शेयर कर सकते हैं ये जानकारी की आखिर कितनी बार हम अपना नाम पता जन्म तिथि ये सब आधार कार्ड में बदल सकते हैं

०1 आधार कार्ड में कितनी बार नाम अपडेट किया जा सकता है ?

उत्तर :-   आधार कार्डधारक अब केवल दो बार आधार कार्ड में अपना नाम अपडेट कर सकता है.

02 आधार कार्ड में जन्मतिथि कितनी बार अपडेट की जा सकती है?

उत्तर :- आधार कार्ड में जन्मतिथि केवल एक बार अपडेट की जा सकती है

इस प्रकार आप अपने आधारकार्ड में सुधार कर सकते हैं किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप उपर होम बटन पर क्लीक कर सकते है आपको सरकार की योजना के बारें में जानकारी मिल जाएगी

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 01 लाख 57 हजार 815 मकान बनाने का लक्ष्य, चेक करें अपना नाम?

नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र ( Adhar card correction center )

नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र का फ़ोन और पता, नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र कहाँ है?

अपने नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें: नज़दीकी आधार कार्ड केंद्र!

महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत भृत्य, चौकीदार, केयर टेकर एवं स्टाफ नर्स सहित विभिन्न पदों में भर्ती

Back to top button
close