NMDC Bsc Nursing GNM Admission 2021 || एनएमडीसी द्वारा संचालित Bsc Nursing एवं GNM कोर्स के लिए एडमिशन शुरू

NMDC Bsc Nursing GNM  Admission Application Form 2021

NMDC Bsc Nursing GNM  Admission 2021:- दोस्तों अगर आप 12 वीं पास हैं और आगे की पढाई मेडिकल  फिल्ड में करना चाहते हैं तो हम आप बिलकुल फ्री में कर सकते हैं ,इसके लिए आपको एनएमडीसी द्वारा संचालित Bsc Nursing एवं GNM कोर्स के लिए एडमिशन लेना होगा ! आइये आपको NMD संचालित Bsc Nursing एवं GNM कोर्स के बारें में विस्तार से समझते हैं ….

दोस्तों  हाल ही में कोरोना संक्रमण के चलते मेडिकल क्षेत्र में भारी मांग बढ़ गई है …अगर आपने भी इस फील्ड में कदम रखने का निर्णय ले लिया है या सोंच रहे हैं तो वर्तमान स्थिति को देखते हुए आपने बिलकुल सही निर्णय  लिए हैं और आपके इस ओर साथ National Mineral Development Corporation यानि NMD  दे रही है जिसके तहत आपको पूर्णतः निः शुल्क शिक्षा दे रही है !

महत्वपूर्ण तिथि 

  • आवेदन पत्र जमा करने की अंतिम तिथि – 24/08/2021

आवेदन शुल्क :- निः शुल्क ( No Fee )

शैक्षणिक योग्यता :

Bsc Nursing एवं GNM कोर्स के लिए Educational Qualification की बात करें तो आपको हम से कम 45 प्रतिशत से 12 वीं (बायो ) अंको के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए इसके बारें में और अधिक जानकारी के लिए आप इसका Official notice पीडीऍफ़ देख सकते हैं निचे दिया गया  है लिंक !

Bsc Nursing और GNM की निः शुल्क शिक्षा

इसी मांग को समझते हुए एवं कॉरपोरेट समाजिक दायित्व के तहत NMDC द्वारा बालिका शिक्षा योजना के अंतर्गत बस्तर क्षेत्र की इच्छुक बालिकाओं के लिए NMDC द्वारा Bsc Nursing एवं GNM पाठ्यक्रमों में एडमिशन लिया जा रहा है । जिसमें चयनित छात्राओं को Bsc Nursing और GNM की निः शुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी ।

आवेदन कैसे करें NMDC Bsc Nursing और GNM के लिए 

  • सबसे पहले आपको निचे दिए गये लिंक से आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा !
  • अब उस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी सही से इंटर करें
  • और आवश्यक दस्तावेज के को अटेच कर के
  • निचे बताये गये पते पर डाक माध्यम अथवा ई मेल माध्यम से अपना आवेदन जमा कर सकते हैं !

सभी डाक्यूमेंट्स को लिफाफे में भरकर निम्नलिखित पते पर भेजना है –

” NMDC बालिका शिक्षा योजना 2021 आवेदन पत्र 

उप महाप्रबंधक ( CSR )
NMDC लिमिटेड, BIOM बचेली कॉम्प्लेक्स
जिला – दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, पिन – 494553
छत्तीसगढ़

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

 ई मेल एड्रेस – nmdcbsy@gmail.com पर ईमेल कर दीजिये गा आवेदन फॉर्म को भर के !

आवश्यक दस्तावेज़

  • आवेदन फार्म ( पूर्ण रूप से डिटेल भरकर )
  • 10 वीं मार्कशीट
  • 12वीं मार्कशीट
  • आधार कार्ड या राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र

कुछ महत्वपूर्ण बिंदु :-

  • यह केवल एनएमडीसी द्वारा संचालित Bsc Nursing एवं GNM कोर्स के लिए लिए आवेदन कर सकते हैं
  • चयनित छात्राओं को अपोलो स्कूल ऑफ नर्सिंग, हैदराबाद में NMDC द्वारा निः शुल्क शिक्षा प्रदान की जायेगी
  • सीजी Bsc Nursing एवं GNM कोर्स के लिए अलग से बहुत जल्द  #छत्तीसगढ़ व्यापम CG Vyapam द्वारा शुरू होगा
  • यह केवल बस्तर जिले के इच्छुक बालिकाओं के लिए है 
  • आवेदित छात्रा का दंतेवाड़ा, सुकमा, कोंडागांव, बीजापुर एवं नारायणपुर किसी भी जिले से होना अनिवार्य है ।
  • परिवार की मासिक आय 6000/- रुपये से अधिक नहीं होना चाहिए ।
  • इसमें  केवल आदिवासी जनजाति वर्ग के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं ।

महत्वपूर्ण लिंक

Bsc Nursing Addmission 2021 Notification  

NMDC Bsc Nursing Addmission 2021 Application Form

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन फॉर्म कब से शुरू होगा

आज का सबसे बड़ा सवाल यही है की छत्तीसगढ़ सीजी बीएससी नर्सिंग के लिए आवेदन फॉर्म कब से शुरू होगा ,आपको बता दे की छत्तीसगढ़ प्रोफेशनल परीक्षा मंडल (CGVYAPAM) ” प्रति वर्ष छत्तीसगढ़ बी.एस सी. नर्सिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है ,इस साल अवि तक कोई भी सीजी बीएससी नर्सिंग इंट्रेस एग्जाम के बारें में कोई नई अपडेट नही आई है परन्तु नवभारत रायपुर पेपर में 31 जुलाई 2021 को छत्तीसगढ़ सीजी बीएससी नर्सिंग Entrance Exam के बारें में एक समाचार आया था जिसके अनुसार बहुत जल्द छत्तीसगढ़ CG B.Sc. Nursing 2021 Application Form के लिए आवेदन पत्र CGVYAPAM द्वारा आमत्रित किया जायेगा !

इसके पहले भी हर साल छत्तीसगढ़ के बीएससी नर्सिंग कॉलेजों के लिए CGVYAPAM द्वारा ही प्रवेश एग्जाम का आयोजन किया जाता आ रहा है ,इस साल भी CGVYAPAM द्वारा बीएससी नर्सिंग Entrance Exam कराया जायेगा ,बहुत जल्द इसके बारें आपको हम अपडेट कर देंगे इसी वेबसाइट व हमारें व्हाट्सप ग्रुप से !

Back to top button
close