भारत सरकार की नई योजना ,सड़क हादसे के शिकार लोगों के लिए शुरू होगी कैशलेस इलाज की सुविधा, 2.5 लाख रुपये होगी सीमा

Cashless treatment scheme soon for road accident victims

भारत सरकार की नई योजना , सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए जल्द नकदीरहित (कैशलेस) इलाज की सुविधा शुरू करने की योजना बना रही है। इसके तहत प्रत्यके मामले में अधिकतम सीमा 2.5 लाख रुपये रहेगी।

मित्रो आज हम आपके लिए एक और योजना Cashless treatment scheme ले के आये हैं , आप इसे अच्छे से समझ कर आवेदन कर सकते हैं ,आइये जानते हैं इस योजना के बारे में विस्तार से …इसका उद्देश्य, इसके के लिए पात्रता, तथा लाभ,आवश्यक दस्तावेज़ सब आप को निचे बताया गया हैं अधिक जानकारी के लिए निचे क्लिक करें

देश में हर साल करीब पांच लाख सड़क दुर्घटनाएं होती हैं ,जिसमे कई लोगो की मौत हो जाती हैं ,सही समय में इलाज न हो पाने के कारण जिसके लिए मोदी यानि भारतसरकार ने एक नई योजना ले के आई हैं जिसके बारें में हम आपको आगे आर्टिकल में आगे बताने वाले हैं कि कैसे इसका लाभ  आम जनता ले सकटी हैं

 

योजना का नाम:- Cashless treatment scheme

उद्देश्य :-  सड़क दुर्घटना पीड़ितों के लिए जल्द नकदीरहित (कैशलेस) इलाज की सुविधा शुरू

विभाग:–  परिवहन  विभाग राज्य & भारत सरकार

देश में हर साल सड़क दुर्घटनाओं में डेढ़ लाख लोगों की मौत होती है और तीन लाख लोग अपंग हो जाते हैं। 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राज्यों के परिवहन सचिवों तथा आयुक्तों को मंगलवार को भेजे पत्र में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने कहा है कि नकदीरहित इलाज की योजना के लिए उसके तहत एक मोटर वाहन दुर्घटना कोष बनाया जाएगा। इसमें कहा गया है कि सड़क दुर्घटना पीड़ितों को नकदीरहित इलाज मुहैया कराने के लिए संभवत: राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) के मजबूत आईटी ढांचे का इस्तेमाल किया जाएगा।

बताया गया है कि देशवासियों के साथ विदेशी नागरिकों को भी इसके लिए पात्र माना जाएगा. स्‍कीम की अधिकतम सीमा 2.5 लाख रुपये होगी. सड़क दुर्घटना में इलाज का खर्च मोटर व्‍हीकल एक्‍सीडेंट फंड से किया जाएगा.

अन्य योजना की जानकारी के लिए निचे क्लिक करें … टच करें यंहा 

खुशखबरी 10वीं और 12वीं के असफल विद्यार्थियों को, बोर्ड परीक्षा पास होने के लिए मिलेगा चार बार मौका

Back to top button
close