SSC Delhi Police Recruitment 2022 | दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल (835 पदों पर भर्ती)

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल (835 पदों पर भर्ती) || SSC Delhi Police Recruitment 2022

Delhi Police Recruitment 2022 – Head Constable Notification :- दोस्तों अगर आप 12वीं पास हैं तो कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस के 835 पदों Delhi Police Department’s Head Constable (Ministerial) पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन ( Delhi Police Constable 2022 Notification & Exam Date Out) जारी किया गया है ,अगर आप आवेदन करने की इच्छुक हैं तो इसके संबंधित समस्त आवश्यक जानकारी जैसे की आयु सीमा शैक्षणिक योग्यता शारीरिक दक्षता वेतनमान चयन प्रक्रिया आवेदन कैसे करें सहित अन्य जानकारियों के लिए आर्टिकल को लास्ट तक पढ़ते रहे l

विभाग का नाम :-Delhi Police Department
Exam Conducting Body :-Staff Selection Commission (SSC)
Post Name :-Delhi Police Head Constable
पदों की संख्या :-835 पोस्ट
आवेदन प्रकिया :ऑनलाइन
लास्ट डेट :-16 जून, 2022 रखी गई
Website का लिंक ssc.nic.in

क्या छत्तीसगढ़ के निवासी दिल्ली पुलिस के लिए आवेदन कर सकते हैं ? जानिए

आप सब का सवाल है दोस्तों की क्या छत्तीसगढ़ के निवासी भी दिल्ली पुलिस ( Delhi Police Head Constable vacancies ) के लिए आवेदन कर सकते हैं तो हम आपको बता दें छत्तीसगढ़ के अलावा आप किसी भी राज्य से हैं भारत के किसी भी कोने से हैं आप दिल्ली पुलिस के लिए आवेदन कर सकते हैं क्योंकि दिल्ली पुलिस का सिलेक्शन सेंटर गवर्नमेंट करता है कर्मचारी चयन आयोग एसएससी द्वारा नियुक्ति होती है दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल या अन्य पदों का इसलिए आप बिना फिक्र के आवेदन करें||

SSC Delhi Police Recruitment 2022 का आप अच्छे से तैयारी करें इसके शारीरिक दक्षता एवं एग्जाम का आपका जॉब लग जाएगा दिल्ली पुलिस के 835 पदों में से कोई एक महिला हो या पुरुष आप दोनों के लिए आवेदन कर सकते हैं l

★ योग्यता- 12वीं पास
☆ अंतिम तिथि- 16 जून, 2022
★ फार्म फीस- 100₹
☆ परीक्षा तिथि- सितंबर, 2022
★ पुरूष दौड- 1600मी (07 मिनट)
☆ महिला दौड़- 800मी (05 मिनट)
सभी राज्यों के स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते

शैक्षणिक योग्यता :-

दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल परीक्षा 2022 के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 10 + 2 ( कक्षा 12 वीं पास ) पूरा करना होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Age Limit

  • Candidates must be at least 18 years old and no older than 25 years old.
  • Certain candidates will have their ages relaxed in accordance with government norms and regulations.

Delhi Police Recruitment 2022 Application Fee

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस भर्ती 2022 के लिए आवेदन फीस जनरल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए ₹100 रखी गई है और अन्य सभी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए छूट है अगर आप एसटीएससी या महिला या पुरुष हैं तो आप इसके लिए आवेदन कर सकते हैं निशुल्क |

  • Gen/UR/OBC Rs. 100/-
  • Other Categories:-  निशुल्क 

नोट :- आवेदन करने का लिंक आपको नीचे मिल जाएगा दोस्तों, करने में अगर कोई समस्या आती है तो आप एक बार विभागीय विज्ञापन को ध्यान पूर्वक पढ़ ले में एवं चाहे तो आप हमें व्हाट्सएप कर सकते हैं ||

Delhi Police Recruitment 2022 Exam Pattern 2022

  • The Delhi Police Head Constable CBE will last 90 minutes.

दिल्ली पुलिस भर्ती 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें 

  • सबसे पहले आप निचे दिए गये महत्वपूर्ण लिंक को टच करें
  • या आप Staff Selection Commission’s official website at https://ssc.nic.in/ पर जाये
  • create your Registration ID and password, which will be required to fill out the application form.
  • अब log इन करें और अपना फॉर्म भरें
  • आवश्यक दस्तावेज़ अपलोड करें ( फोटो और हस्ताक्षर )
  • अब आवेदन शुल्क जमा करें ( UR/GEN )
  • NOW submitting the application form.

महत्वपूर्ण लिंक :-

विभागीय विज्ञापन ||  ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक 

Delhi Police Recruitment 2022 Selection Process

  • Objective Type Test (CBT)
  • Test of Physical Endurance and Measurement
  • Typing Exam
  • Computer Formatting Examination (Qualifying)
  • Document Validation

नोट :- चयन प्रक्रिया एवं एग्जाम से संबंधित और अधिक जानकारी के लिए आप इसके विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड करके ध्यानपूर्वक पढ़ें आपको ऊपर मिल जाएगा महत्वपूर्ण लिंग के नीचे पीडीएफ |

Back to top button
close