सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) अकाउंट: योग्यता, ब्याज दर और टैक्स :- सुकन्या समृद्धि योजना बालिकाओं के लाभ के लिए शुरू की गई सरकार द्वारा समर्थित एक बचत योजना है। यह “बेटी बचाओ, बेटी पढाओ” योजना का एक हिस्सा है और 10 वर्ष से कम उम्र की बालिकाओं के माता-पिता इस योजना के तहत बालिकाओं का अकाउंट खोल सकते हैं। यह अकाउंट बैंकों और पोस्ट ऑफिस में खोला जा सकता है और अकाउंट को 21 वर्ष तक या 18 वर्ष की आयु के बाद उसकी शादी होने तक चलाया जा सकता है।
आज आपको हम इस आर्टिकल में Sukanya Samriddhi Yojana (SSY) Account: Eligibility, Interest Rate and Taxes के बरें में पूरी जानकारी शुरू से देने वाले हैं ,अगर आपको भी खोलना अपने बेटी के नाम से Sukanya Samriddhi Yojana खाता तो आर्टिकल अंत तक देखें !
Sukanya Samriddhi Account (सुकन्या समृद्धि)
सुकन्या समृद्धि भारत की एक छोटी बचत योजना है, जिसकी शुरुआत ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत की गयी | जिसके अंतर्गत माता-पिता या कानूनी अभिभावक कन्या के नाम से खाता खोल सकते हैं इस योजना के अंतर्गत खाता खुलवाने के लिए बच्ची की आयु सीमा 10 वर्ष से कम होनी चाहिए ।
- इस योजना के तहत खाता खोलने के लिए बच्चियों की उम्र 10 साल या उससे कम होनी चाहिए.
- सरकार सुकन्या समृद्धि योजना के तहत 7.6 फीसदी का वार्षिक ब्याज दे रही है.
उप संभागीय निरीक्षक डाक विभाग योगेश गांेधलेकर ने बताया कि 10 वर्ष तक की उम्र के वे बालिकाएं जिनका योजना के अंतर्गत अब तक खाता नहीं खुला है, वे बालिका का जन्म प्रमाण पत्र अथवा आधार कार्ड, पालक का आधार कार्ड तथा तीन फोटो !
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की अन्य प्रमुख विशेषताएं
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) की मुख्य बातें | |
---|---|
सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ब्याज दरें 2022 | 7.6% प्रति वर्ष (पहली तिमाही, वित्तीय वर्ष 2022-23) |
सुकन्या समृद्धि योजना न्यूनतम डिपॉज़िट राशि | ₹ 250 |
मैच्योरिटी पीरियड | 21 साल या जब तक बालिका 18 साल की नहीं हो जाती है |
योग्यता | 10 वर्ष से कम आयु की बालिका के माता-पिता |
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में नए खाते के लिए | आवेदन फॉर्म |
सुकन्या समृद्धि योजना में कितना निवेश? कर सकते हैं
आप इस खाते की शुरुआत 250 रुपये के जमा से कर सकते हैं. एक वित्तीय वर्ष में आप इस स्कीम में केवल 1.5 लाख रुपये जमा कर सकते हैं. एक बार अकाउंट ओपन होने के बाद आपको हर वित्त वर्ष में कम-से-कम 250 रुपये जमा करना होता है और ऐसा नहीं करने पर आप पर 50 रुपये का जुर्माना लगाया जा सकता है. गौरतलब है कि यह स्कीम बच्ची के 21 साल की उम्र होने पर मैच्योर होती है लेकिन इसमें आपको निवेश केवल 15 साल ही करना होता है.
सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश कैसे करें
आप इस योजना में अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या किसी भी बैंक शाखा के माध्यम से निवेश कर सकते हैं। आपको फॉर्म और प्रारंभिक डिपॉज़िट के चेक/ड्राफ्ट के साथ KYC दस्तावेज जैसे पासपोर्ट, आधार कार्ड जमा करने होंगे।
सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) में नए खाते के लिए आवेदन फॉर्म पास के पोस्ट ऑफिस या इसमें शामिल सार्वजनिक/ निजी क्षेत्र के बैंक से प्राप्त किए जा सकते हैं। इसके साथ ही आप आरबीआई की वेबसाइट और नीचे दिए गए संस्थानों और बैंकों की वेबसाइट से से SSY के लिए नया खाता आवेदन फॉर्म डाउनलोड भी कर सकते हैं।
- भारतीय रिजर्व बैंक की वेबसाइट
- द इंडिया पोस्ट वेबसाइट
- सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों की स्वयं की वेबसाइट (SBI, PNB, BOB , आदि।)
- इसमें शामिल निजी क्षेत्र के बैंकों की वेबसाइट जैसे, ICICI बैंक, एक्सिस बैंक और HDFC बैंक
सुकन्या समृद्धि योजना में 1000 जमा करने पर कितना मिलेगा
यानी कि हर महीने 1000 रुपए जमा करने पर, सुकन्या समृद्धि योजना की अवधि (Maturity) पूरी होने पर, आपको कुल 5 लाख 9 हजार 212 रुपए वापस मिलते हैं। इसमें आपकी जमा और ब्याज दोनों शामिल होते हैं।
sukanya samriddhi yojana,sukanya samriddhi yojana calculator,sukanya samriddhi yojana in hindi,sukanya samriddhi scheme,sukanya samriddhi account,sukanya yojana,sukanya samriddhi yojana 2023,sukanya samriddhi yojna,sukanya samriddhi,sukanya samriddhi yojana nri,sukanya samriddhi yojana 2023,sukanya samriddhi yojana details,sukanya samriddhi yojana interest rate,sukanya samriddhi yojana chart,sukanya samriddhi yojana sbi,sukanya samriddhi yojana kya hai
छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि कब है
सुकन्या समृद्धि योजना,सुकन्या समृद्धि योजना क्या है,सुकन्या समृद्धि योजना (ssy) अकाउंट: योग्यता,सुकन्या समृद्धि योजना 2022,सुकन्या समृद्धि योजना नियम,सुकन्या समृद्धि योजना 2020,सुकन्या समृद्धि योजना नियम 2022,नियम सुकन्या समृद्धि योजना 2022,सुकन्या समृद्धि योजना बदलाव 2022,सुकन्या समृद्धि योजना 2022 नए नियम,सुकन्या योजना,सुकन्या समृद्धि योजना न्यूज,सुकन्या समृद्धि योजना न्यूज 2022,सुकन्या समृद्धि,ब्याज दर और टैक्स