CBSE Board 12th Exam 2021: सोशल मीडिया पर 12वीं की एग्‍जाम रद्द करने की मांग तेज, छात्र उठा रहे ये सवाल

CBSE Board 12th Exam 2021:- कोरोना के बढ़ते हुए प्रकोप को देखते हुए छात्र  काफी  चितित है और 12वीं की एग्‍जाम रद्द की मांग कर रहे हैं सोशल मीडिया पर एग्‍जाम रद्द करने की मांग तेज हो गई है आप निचे कुछ फोटो देख सकते हैं जिसमे स्टूडेंट बता रहे हैं की क्यों हम इस समय पेपर देने के लिए मना कर रहे हैं पिछले माह कोरोना महामारी को देखते हुए बोर्ड ने 10वीं के एग्‍जाम रद्द किए थे और 12वीं के एग्‍जाम स्‍थगित कर दिए थे.अभी तक नई एग्‍जाम डेट पर कोई फैसला !

एग्‍जाम कैंसिल करने की मांग… स्टूडेंट कर रहे हैं कि….

छात्र फेसबुक,व्हाट्सप ग्रुप और ट्विटर के माध्‍यम से एग्‍जाम कैंसिल करने की मांग उठा रहे हैं. स्टूडेंट कर रहे हैं कि लोगों को IPL के रद्द होने की चिंता है जिसमें पूरे मैदान पर केवल 22 खिलाड़ी और 2 अंपायर रहते हैं, जबकि बोर्ड परीक्षाओं के लिए 10 लाख छात्रों को जमा होना होगा.

छात्र ट्विटर के माध्‍यम से एग्‍जाम कैंसिल करने की मांग उठा रहे हैं. छात्रों का कहना है कि महामारी के बीच ऑफलाइन एग्‍जाम आयोजित करने में छात्रों की जान खतरा है ,जो भी फैसला हो छात्र हित में होनी चाहिए,आप निचे देख सकते हैं कुछ छात्र ट्विटर पर कैसे विरोध कर रहे हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

12 वीं पेपर कब होगा ?

जैसे की आप सब को पता है,की बोर्ड ने अप्रेल माह में महामारी के खतरे को देखते हुए 10वीं के एग्‍जाम रद्द कर दिए हैं और छात्रों को इंटरनल असेसमेंट के आधार पर प्रमोट करने का फैसला लिया गया है. वहीं 12 th क्लास का पेपर रद्द कर दिया गया था और नई तरीको का जल्द ऐलान करने वाले हैं जिसकी एक बैठक 1 जून को बुलाई गई है जिमसे 12 वीं पेपर कब होगा ? या नही होगा इस पर फैसल लिया जायेगा ! जैसे ही इसके बारें में कोई जानकारी मिलती हैं हम आपको व्हाट्सप ग्रुप & हमारें वेबसाइट के द्वारा बता देंगे !

इसके बारें में और अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर विजिट करें जिसका लिंक आपको निचे हम देंने वाले हैं आप क्लिक कर सकते हैं !

आधिकारिक वेबसाइट:-  cbse.gov.in

छत्तीसगढ़ बोर्ड 12वीं एग्जाम 2021 कब और कैसे होगा ऑफलाइन या ऑनलाइन ?

आपका सीजी बोर्ड बारवीं का एग्जाम कैसे होगा ये केन्द्रीय बोर्ड ( सीबीएसई ) परीक्षा 12 वीं पर निर्भर कर रहा है जैसे की आपको पता है की  12वीं की बोर्ड परीक्षा  फ़िलहाल के लिए स्थगित करने का फ़ैसला लिया  गया है.1 जून 2021 को दोबारा से इस पर विचार करने की बात कही गई है. केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के फैसला पर निर्भर करता है की आपका पेपर ऑफलाइन स्कूल में होगा की घर पर ऑनलाइन पर ज्यादा संभव है की आपका पेपर आपके सेंटर पर यानि स्कूल पर ही होगा इसलिए पढाई करते रहे हैं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर (Chhattisgarh Board of Secondary Education) के द्वारा बहुत जल्द बता दिया जायेगा !

नोट :- इसके बारें में और अधिक जानकारी के लिए आप निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करें जिसमे आपको छत्तीसगढ़ क्लास का पेपर होगा की कैसे पूरा विस्तार से बताया गया है इस लिए आप निचे दिए गये आर्टिकल को जरुर पढ़े ! Click here

https://www.cgjobs24.com/cg-board-10-class-2021-ka-results-kab-aayega/

Back to top button
close