चार्ज में लगे मोबाइल में अचानक हुआ धमाका, 4 बच्चों की मौत

पिछले कुछ महीनो से मोबाइल धमाके की कई खबरें सामने आ रही हैं, मोबाइल धमाके की एक नई घटना अप की मेरठ में हुआ है जिसमें मोबाइल धमाका होने से चार बच्चों की मौत हो गई है बताया जा रहा है कि घर के कमरे में मोबाइल चार्जिंग लगा हुआ था और इसी दौरान मोबाइल के चार्ज में अचानक शार्ट सर्किट हुआ और इसके बाद मोबाइल में धमाका हो गया आईए जानते हैं डिटेल के साथ आखिरकार यह घटना कहां की है और कितने लोगों की हालत है गंभीर।

सावधान! चार्जिंग पर लगे मोबाइल में अचानक हुआ धमाका,

आजकल आप सभी जानते होंगे सभी घरों की हालात एक घर में एक नहीं तीन से चार मोबाइल जरूर रहते हैं मोबाइल बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक हर कोई लगातार उसे करते रहता है और इसका बहुत सारा फायदा है और कुछ नुकसान भी आपको बता दें पिछले कुछ महीनो से मोबाइल धमाके की गई घटनाएं सामने आई हैं और अब एक नई घटना आई है जो कि दिल दहलाने वाली है जिसमें चार मासूम बच्चों की मौत हो चुकी है और माता-पिता की हालत अभी भी गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज जारी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मोबाइल में अचानक हुआ धमाका,जानिए कैसे हुआ धटना

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मोबाइल धमाका होने से चार बच्चों की मौत हो गई है और वही उनके माता-पिता की हालत गंभीर बताई जा रही है जिनकी इलाज अभी हॉस्पिटल में चल रही है आपको बता दें होली होने के कारण शनिवार को वहां…..मेरठ की जनता कॉलोनी में मूल रूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाला जॉनी अपनी पत्नी और चार बच्चों के किराए के मकान में रह रहा था। जॉनी अपने काम की वजह से घर में कम रह पाता है लेकिन होली के कारण शनिवार को वह घर पर ही था और उसकी पत्नी बबीता खाना बना रही थी। इधर चारों बच्चे बेटी सारिका (10), निहारिका (8) बेटा गोलू (6) और बेटा कालू (5) कमरे में मौजूद थे।

माता-पिता की हालत गंभीर है

बताया जा रहा है कि कमरे में मोबाइल चार्जिंग लगा हुआ था और अचानक चार्ज में शार्ट सर्किट होने से चिंगारी निकलने लगी, लेकिन बच्चे कुछ नहीं समझ पाए, इसके बाद मोबाइल में अचानक धमाका हुआ और इतनी बड़ी आग लगी कि आज में चारों बच्चे झुलस गए और माता-पिता की हालत गंभीर है, जिससे आसपास सुर सुनकर पड़ोसी आए, उन्होंने जैसे-जैसे घर से बाहर निकले और अस्पताल में भर्ती कारण जहां चारों बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया।

क्या चार्ज करते समय सेल फोन का उपयोग करना खतरनाक है?

आप जब भी मोबाइल चार्ज में लगाते हैं, तब आप उसे उसे ना करें खासकर यह घटनाएं तभी होती हैं, जब मोबाइल चार्ज में लगा हुआ रहता है और हम उसे पर कॉल करते रहते हैं या गेम खेलते रहते हैं या कोई अन्य एक्टिविटी करते रहते हैं, जिससे मोबाइल ब्लास्ट होने का खतरा लगभग 80 परसेंट बढ़ जाता है, इसलिए आप जब भी मोबाइल चार्ज में लगाए रहते हैं, तब आप उसका इस्तेमाल न करें ना ही बच्चों को ज्यादा मोबाइल चलाने दे।

Back to top button
close