Atmanand School Recruitment 2022 | स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में निकली बंपर भर्ती

छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2022 :- दोस्तों अगर आप भी शिक्षक बनने के सपने देखते हैं ,तो आज हम आपके लाए हैं स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में शिक्षक के विभिन्न पदों पर भर्ती ( CG Teacher Recruitment 2022-2023 ) हेतु महत्वपूर्ण अपडेट !  जिसके लिए आप भी आवेदन कर सकते हैं और पा सकते हैं टीचर की बेहतरीन जॉब ( Cg Teacher vacancy 2022-23 ) आपके अपने छत्तीसगढ़ राज्य में l

स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में निकली बंपर भर्ती

राजनांदगांव ( Rajnandgaon) जिले में संचालित 12 स्वामी आत्मानंद शास. उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम के विभिन्न शैक्षणिक पदों पर संविदा नियुक्ति हेतु छ0ग0 के मूल निवासी, योग्यताधारी आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं,जिसके लिए आप भी ऑफलाइन आवेदन कर सकते हैं ,आइये जानते हैं इसके बरें में सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की Atmanand School Recruitment 2022 की आयु सीमा ,आवेदन प्रकिया,चयन प्रकिया ,आवश्यक दस्तावेज़,लास्ट डेट, वेतनमान,पात्रता सहित अन्य सभी अपडेट !

आयु सीमा :-

उक्त संविदा भर्ती के लिए आवेदक की आयु की गणना दिनांक 01.01.2022 की स्थिति में न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा अधिकतम 35 वर्ष अनिवार्य है। आयु की पुष्टि हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा की अंकसूची से की जाएगी। आयु सीमा में उपलब्ध छुटें छ०ग० शासन द्वारा जारी आदेशों / निर्देशों के अधीन होगी।

  • न्यूनतम आयु 21 वर्ष तथा
  • अधिकतम 35 वर्ष

आवश्यक दस्तावेजों की प्रति आवेदन के साथ संलग्न करना अनिवार्य होगा

  • 10वी की अंकसूची
  • 12वी की अंकसूची
  • स्नातक की अंकसूची ।
  • स्नाकोत्तर की अंकसूची
  • डी.एड. / डी.एल.एड. / बी.एड. की अंकसूची
  • टी.ई.टी. की अंकसूची ।
  • मूल निवास प्रमाण पत्र ।
  • जाति प्रमाण पत्र।
  • रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र

स्वामी आत्मानंद स्कूल चयन प्रक्रिया :

चयन प्रक्रिया का आधार प्रावीण्य सूची होगी, साक्षात्कार अथवा लिखित परीक्षा का प्रावधान नहीं होगा। अभ्यर्थियों के पात्र पाये जाने पर मेरिट के आधार पर चयन प्रक्रिया पूर्ण किया जायेगा ।  यदि कोई पद प्रतिनियुक्ति से भर जाता है, तो इस पद पर संविदा भर्ती नहीं की विज्ञापित पदों पर आवेदकों का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र शासन द्वारा मान्यता !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल वेकेंसी के लिए आवेदन कैसे करें

दोस्तों आपको बता दे की स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल छत्तीसगढ़ राजनांदगांव जिले के लिए आपको ऑफलाइन आवेदन जमा करना होगा ,आवेदन फॉर्म का pdf आपको निचे मिल जायेगा ! आप निचे क्लीक करके अपना आवेदन फॉर्म प्रिंट करा कर स्पीड पोस्ट या पंजीकृत डाक द्वारा बताये गये पोस्ट पर भेज देवें !

उक्त आवेदन पत्र कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी राजनांदगांव के पते पर स्पीड पोस्ट / पंजीकृत डॉक के द्वारा / कार्यालय में उपस्थित होकर कक्ष क्रमांक- 108 में जमा कर सकते है। निर्धारित अंतिम तिथि एवं समय के उपरांत प्राप्त आवेदन पत्र अस्वीकार होंगे। जिस पर कोई विचार नही किया जायेगा।

महत्वपूर्ण लिंक :-

पीडीएफ़ डाउनलो करें

आवेदन फॉर्म  SAGES

नोट :- आवेदक को लिफाफे के ऊपर स्पष्ट शब्दों में आवेदित पद का नाम, विषय एवं माध्यम लिखना आवश्यक है। पद पूर्णतः संविदा होंगें। कार्य व्यवहार अथवा समिति के अनुरूप कार्य नहीं पाए जाने !

Swami Atmanand English Medium School (स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय)

01 विज्ञापित पदों के संबंध में सम्पूर्ण कार्यवाही एवं उससे जुड़ी सारी जानकारी जिला राजनांदगांव की वेबसाईट https://rajnandgaon.nic.in के माध्यम से दी जायेगी ।

02. विज्ञापित पदों पर आवेदकों का शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय के अंग्रेजी माध्यम से पूर्ण किया जाना अनिवार्य होगा।

03 आवेदकों को हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा से संबंधित पद की न्यूनतम योग्यता की परीक्षा तक का अध्ययन, अंग्रेजी माध्यम में किया जाना आवश्यक है।

swami atmanand english medium school vacancy 2022,atmanand school vacancy 2022,cg lecturer vacancy 2022,swami atmanand hindi medium school vacancy 2022,swami atmanand school vacancy 2022,cg teacher vacancy 2022,sawami atmanand school vacancy 2022,cg latest vacancy 2022,cg shikshak bharti 2022,atmanand school requirement 2022,cg latest job 2022,new swami atmanand school vacancy 2022,atmanand hindi medium school vacancy 2022,atmanand school teacher vecancy 2022

Back to top button
close