DD Free Dish: 1 अप्रैल 2022 से डीडी फ्री डिश पर नहीं दिखेंगे ये लोकप्रिय चैनल..पूरी लिस्ट देखिये

DD Free Dish, Direct to Home, Prasar Bharati Doordarshan:- देशभर में फ्री डायरेक्ट टू होम डीटीएच सेवा दे रही प्रसार भारती में एक अहम फैसला लेते हुए 1 अप्रैल से फ्री डिश टीवी के तहत कुछ चैनलों को हटाने का निर्णय लिया है, आइए जानते हैं वह कौन से पॉपुलर चैनल है जो अब आपको डीटीएच में देखने को नहीं मिलेगा जो केवल अब केवल टीवी एयरटेल या अन्य डीटीएच प्लेटफार्म पर देखने को मिलेगा पर फ्री डिश टीवी में नहीं l

प्रसार भारती के स्वामित्व के फ्री डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) DD Free Dish, Direct to Home, Prasar Bharati Doordarshan प्लेटफॉर्म से 1 अप्रैल, 2022 से चार बड़े प्रसारणकर्ता अपने सामान्य एंटरटेनमेंट चैनल (जीईसी) हटाने वाले हैं।

डीडी फ्री डिश हिंदी – चैनल लिस्ट

DD Free Dish1 अप्रैल से डीडी फ्री डिश पर नहीं दिखेंगे ये लोकप्रिय चैनल, सैटेलाइट प्रसारण उद्योग में बड़ी हलचल प्रसार भारती के स्वामित्व के फ्री डायरेक्ट टू होम (डीटीएच) प्लेटफॉर्म से 1 अप्रैल2022 से चार बड़े प्रसारणकर्ता अपने सामान्य एंटरटेनमेंट चैनल (जीईसी) हटाने वाले हैं।

CG FAMILY COURT VACANCY 2022 || छत्तीसगढ़ परिवार न्यायालय के लिए विभिन्न पदों हेतु आवेदन 25 मार्च तक आमंत्रित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

डीडी free dish Tv से हटाए जाने वाले चैनल का नाम…

डीडी फ्री डिश से हटाए जाने वाले चैनल स्टार उत्सव, जी अनमोल, कलर्स रिश्ते, और सोनी पल हैं। ये चैनल अब केवल केबल, टाटा प्ले व एयरटेल जैसे डीटीएच प्लेटफॉर्म्स पर ही उपलब्ध होंगे। Star Utsav, Zee Anmol, Sony Pal and Colors Rishtey on their way out of DD Freedish again

सूत्रों का यह भी दावा है कि बड़े प्रसारणकर्ताओं का ये एक सोचा-समझा निर्णय है, जो आगे चलकर उनके लिए फायदेमंद होगा। अब देखते हैं आगे क्या होता है और कौन से नए चैनल जोड़े जाते हैं या और चैनल इसमें से हटाए जाते हैं l “Currently the situation is that dominant players such as Tata Play and Jio are not willing to support their reach if they (broadcasters) place their channels on Freedish,” the observer added.

Note:- आशा करता हूं दोस्तों की आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी ऐसे ही नई अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक आपको इसी पेज पर मिल जाएगा जिसमें हम आपको बताएंगे छत्तीसगढ़ से निकलने वाली सभी योजनाओं सरकारी नौकरी स्कूल कॉलेज न्यूज़ की जानकारियां

 

Back to top button
close