CG रोज़गार मेला : छत्तीसगढ़ के दो जिलों में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन, देखे

बलौदाबाजार : 24 मई को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन || CG Baloda Bazar Gariyaband Placement Camp and Jobs Recruitment

CG Placement Camp 2022:- छत्तीसगढ़ के बेरोजगार युवाओं के लिए छत्तीसगढ़ जिला रोजगार एवं मार्गदर्शन केंद्र द्वारा प्लेसमेंट कैंप रोजगार मेला ( CG ROJGAR PLACEMENT CAMP 2022 ) का आयोजन छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार एवं गरियाबंद जिले में आयोजित किया जाएगा अगर आप उचित शिक्षण योग्यता रखते हैं तो आप बताए गए स्थान पर तय किए गए तिथि पर पहुंचकर प्लेसमेंट कैंप में भाग लेकर जॉब पा सकते हैं l ( CG Baloda Bazar Gariyaband Placement Camp and Jobs Recruitment )

  • विभाग का नाम :- जिला मुख्यालय स्थित  रोजगार कार्यालय परिसर
  • पद का नाम :- विभन्न पदों पर
  • प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन :- छ.ग के बलौदाबाजार ,गरियाबंद जिला में
  • आयोजन तिथि :- अलग-अलग जिले में अलग-अलग तिथि में

छत्तीसगढ़ रोजगार योजना, मेला, पंजीयन 2022 फॉर्म 

शैक्षणिक योग्यता :-

शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए डिटेल जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता रखी गई है जो कि कक्षा आठवीं से लेकर कॉलेज पास तक के लिए है l

01 बलौदाबाजार 24 मई को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 24 मई को सुबह 11ः00 से 3ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक समृद्व किसान बायों प्लांटेक बिलासपुर द्वारा ग्रुप लिडर के 20 पद,योग्यता 12वीं, स्नातक उम्र 20 से 35 वर्ष (पुरूष), 01 से 03  वर्ष का अनुभव वेतन 15 हजार  से 20 हजार तक देय होगा।

छत्तीसगढ़ रोजगार मेला में पदों का नाम एवं योग्यता

सेल्स आफिसर  के 25 पद, योग्यता 12वीं, स्नातक, उम्र 20 से 30 (पुरूष) वर्ष, अनुभव 0 से 01 वर्ष, वेतन 10 हजार से 15 हजार तक देय होगा। एफओई के 2 पद, योग्यता बी काम, टेली, उम्र 20 से 35 वर्ष (महिला/पुरूष),अुनभव 01 से 03 वर्ष,  वेतन 6 हजार से 10 हजार तक देय होगा। समस्त पदों हेतु कार्य़क्षेत्र बेमेतरा,कवर्धा, बिलासपुर, मुगेली होगा।|

सीजी रोजगार मेला ( प्लेसमेंट कैम्प ) में आवेदन कैसे करें

इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 24 मई को सुबह 11ः00 से 3ः00 बजे उपस्थित हो सकते हैं और अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. +91-7727-299443 से सम्पर्क कर सकते है। या आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ कर हम से सम्पर्क कर सकते हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छ.ग रोजगार मेला 2022 आवेदन फॉर्म  लिंक

Raipur Recruitment 2022 Through Placement Camp For Bike Riders

02 गरियाबंद : प्लेसमेंट कैम्प 23 मई सोमवार को

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 23 मई, सोमवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी प्रतिष्ठान- बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर एवं प्रेरक रावनभाठा, गरियाबंद से प्राप्त एजेंसी सेल्स ऑफिसर, सेल्स एक्जकेटिव, स्पीच थेरेपिस्ट, काउंसलर/परामर्शदाता, व्यावसायिक प्रशिक्षक/लिपिक सह भंडार प्रभारी, विशेष शिक्षक (श्रवण/दृष्टि बाधित/बौद्धिक), शारीरिक शिक्षक, डायटिशियन/योगा शिक्षक, सामान्य शिक्षक, केयर टेकर, रसोईया, आया, भृत्य, सुरक्षा, कर्मचारी (चौकीदार) एवं स्वीपर आदि के 99 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी।

छत्तीसगढ़ रोजगार योजना, मेला, पंजीयन 2022 फॉर्म 

CG Placement Camp and Jobs Recruitment

एजेंसी सेल्स आफिसर व सेल्स एक्जकेटिव हेतु 12वीं पास, स्पीच थेरेपिस्ट हेतु संबंधित डिग्री/डिप्लोमा, कांउसलर/परामर्शदाता पद हेतु स्नातकोत्तर (एमएसडब्ल्यू/ समाजशास्त्र/मनोविज्ञान, व्यावसायिक प्रशिक्षक/लिपिक सह भंडार प्रभारी पद हेतु स्नातक व सिलाई/पीजीडीसीए/डीसीए, विशेष शिक्षक (श्रवण/दृष्टि बाधित/बौद्धिक) पद हेतु विशेष बीएड/डीएड (श्रवण/दृष्टि बाधित/मानसिक), शारीरिक शिक्षक, डायटिशियन/योगा शिक्षक पद हेतु स्नातक/बीएड/डीएड, सामान्य शिक्षक हेतु स्नातक/बीएड/डीएड, केयर टेकर पद हेतु 10वीं एवं रसोईया, सहायक रसोइया, आया, भृत्य, सुरक्षा कर्मचारी (चौकीदार) व स्वीपर पद हेतु कक्षा 8वीं निर्धारित है।

जिला रोजगार कार्यालय गरियाबंद छत्तीसगढ़ में भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें 

निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक आवेदक अपना शैक्षणिक योग्यता तथा अपना दो पासपोर्ट साईज फोटो, अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ सकते है।

CG Rojgar Mela 2022  आवेदन फॉर्म 

प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर+91-07706-241269 तथा +91-8963970727 में संपर्क किया जा सकता है।

rojgar mela 2022,chhattisgarh rojgar mela 2022,uttar pradesh rojgar mela 2022,chattisgarh new govt bharti 2022,chhattisgarh 5th pass new vacancy 2022,chhattisgarh post office driver bharti 2022,rojgar mela 2021,chatisgarh rojgar mela 2022,chhattisgarh jila rojgar karyalay kanger bharti 2022,rojgar mela,chhattisgarh korba rojgar mela,chhattuagarah bilaspur rojgar mela 2022

Back to top button
close