Shilpi Raj Leak MMS: भोजपुरी सिनेमा की मशहूर सिंगर शिल्पी राज (Shilpi Raj) के सितारे इन दिनों सातवें आसमान पर है. उन्होंने एक से बढ़कर एक हिट गाने गाए हैं और वो उनके सॉन्ग्स ने धमाल भी मचाया है. ट्रेंडिंग स्टार के गाने यूट्यूब पर छाए रहते हैं. अब उनके चार वीडियो सॉन्ग्स (Shilpi Raj Songs) ने 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसका दुबई में सेलिब्रेशन किया गया है.
इसमें ‘गरइया मछरी’, ‘गोदनवा’, ‘राजा जी खून कई द’, ‘रेलिया रे’ गाने हैं, जो 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर चुके हैं. गाने के 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार करने की खुशी में मेकर रत्नाकर कुमार, शिल्पी राज समेत वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स की टीम ने दुबई में सेलिब्रेशन किया है. इस सक्सेस पार्टी का वीडियो भी रत्नाकर कुमार ने इस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें शिल्पी को 100 मिलियन का केक काटते हुए देखा जा सकता है.
आप भी देखिए ये वायरल वीडियो…
Download Link Shilpi Raj MMS Viral Video 2022 Full HD
#Dubai में #Shilpi Raj के साथ World Wide Records ने 100 मिलियन का मनाया जश्न