SBI ने ग्राहकों को किया आगाह, कोरोना के नाम लूटे जा रहे अकाउंट जानिए कैसे !

SBI alerts customers with cybercrime SBI अलर्ट :

प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना 2020 : ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण

मित्रो  भारतीय स्टेट बैंक sbi ने अपने ग्राहकों को साइबर हमलों से बचने के लिए आगाह किया है। बैंक ने ग्राहकों से कहा है कि जालसाज कोविड-19 के नाम पर फर्जी ई-मेल भेजकर लोगों से उनकी व्यक्तिगत और वित्तीय जानकारी चोरी कर रहे हैं।

sbi मुख्य शाखा के चीफ मैनेजर bhaskar kumar ne  ग्राहकों को जागरूक करते हुए कहा कि कोरोना टेस्ट के नाम पर email भेजकर उनकी व्यक्तिगत और बैंक संबंधी जानकारी हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं।

Attention! It has come to our notice that a cyber attack is going to take place in major cities of India. Kindly refrain yourself from clicking on emails coming from ncov2019@gov.in with a subject line Free COVID-19 Testing

ट्वीट में एसबीआई ने बताया कि साइबर अपराधियों ने करीब 20 लाख भारतीयों की ईमेल आईडी चुरा ली है. ये हैकर ई-मेल आईडी ncov2019@gov.in से लोगों का मुफ्त में कोरोना टेस्ट करने के नाम पर उनकी पर्सनल और बैंकिंग जानकारी हासिल कर रहे हैं. एसबीआई ने खासतौर से दिल्ली, मुंबई, चेन्नई हैदराबाद और अहमदाबाद के लोगों को फर्जी ई-मेल को लेकर सावधान रहने को कहा है.

मित्रो आप ऐसे फर्जीवाड़ा से बच के रहना और अपने परिवार वालो नको भी बतना, इस पोस्ट को उनको भी शेयर करें ….आज के इस प्रकार के फर्जी ईमेल के चक्कर में यंग लोग जल्दी आ जाते हैं , अपने आप को वो लोग ज्यदा होसियार समझते हैं ,पर पता नही कैसे फस जाते हैं

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उन्होंने कहा कि जानकारी के अभाव में कई सारे लोग फर्जी इमेल एवं मैसेज को क्लिक कर देते हैं जो बाद में साइबर अपराधियों के चंगुल में आकर अपना काफी नुकसान कर लेते हैं। हाल ही में दिल्ली की साइबर सेल ने भी लोगों को व्‍हाट्सएप पर अपनी बैंक संबंधित जानकारी साझा न करने को लेकर सचेत किया था.

 

भारतीय वायु सेना भर्ती Indian Air Force Recruitment 2020 में 256 पदों पर भर्ती

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण हेतु ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें-

प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण हेतु ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें-

Back to top button
close