मेरिट सूचि CG Paramedical Course 2022 रिजल्ट || छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कोर्स टेक्निशियन ऑनलाईन प्रवेश आवेदन

CG Paramedical Application Form 2021 Link  CG paramedical online Form Kaise Bhare || छ.ग पैरामेडिकल कोर्स की 280 सीटों के लिए मेरिट सूचि कब जारी होगा 

Online Paramedical Certificate Technician Course Registration 2022:- पैरामेडिकल टेक्निशियन एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स जो कि राज्य के चिकित्सा महाविद्यालय एवं जिला चिकित्सालय में संचालित है उक्त प्रशिक्षण छत्तीसगढ़ राज्य में उपलब्ध दोपहर 03:00 PM (15:00 Hrs) तक उपलब्ध रहेगा। (यह विशुद्ध प्रशिक्षण कार्यक्रम है इसका निजी संस्थाओं / शास० संस्थाओं के पदों की संख्या अथवा उपलब्धता से कोई संबंध नहीं है।

आप इस प्रशिक्षण की, स्वयं हेतु उपयोगिता निर्धारण कर ही आवेदन करे तथा प्रशिक्षण उत्तीर्ण करने के पश्चात 280 पैरामेडिकल कौंसिल में पंजीयन योग्य है।) Chhattisgarh Paramedical courses Admission 2021-2022.Online Paramedical Certificate Technician Course – 2021 Online Application (Paramedical)

महत्वपूर्ण तिथि :-

  • आवेदन करने की शुरुवात तिथि :- 23 अप्रैल 2022 रात्रि 9 बजे
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि :- 03 मई 2022 TAK
  • मेरिट सूची जारी करने का तिथि :-4 मई  2022
  • दस्तावेजों का सत्यापन 7 व 8 मई को होगा

CG Paramedical Course सीजी पैरामेडिकल कोर्स की 280 सीटों के

Paramedical Entrance Exams 2022 and Admission Notifications कुल 280 सीटो में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.cgdme.co.in में दिनांक 23 अप्रैल 2022 रात्रि 9 बजे (21.00 Hrs) से दिनांक 03 मई 2022 अन्य जानकारी वेबसाईट www.codme.co.in जैसे फीस इत्यादि के लिए ब्रोशर ( Brochure) का अवलोकन वेबसाईट www.cgdme.co.in में करें। कॉउंसिलिंग संबंधित जानकारी हेतु वेबसाईट www.cgdme.co.in का अवलोकन नियमित रूप से करें।

छत्तीसगढ़ पैरामेडिकल कोर्स प्रवेश लेने का लास्ट डेट क्या है ?

पैरामेडिकल टेक्निशियन एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन वेबसाईट www.cgdme.co.in में उपलब्ध की अंतिम तिथि दिनांक 03 मई 2022 दोपहर 03:00 PM ( 15:00 Hrs) तक (ऑनलाईन आवेदित लगभग 350 अभ्यर्थियों द्वारा फार्म पूर्ण नहीं किये जाने के कारण) वृद्धि की जा रही है।

अन्य जानकारी वेबसाईट www.cgdme.co.in जैसे फीस इत्यादि के लिए ब्रोशर ( Brochure) का अवलोकन वेबसाईट www.cgdme.co.in में करें। कौउसिलिंग संबंधित जानकारी हेतु बेबसाईट www.cgdme.co.in का अवलोकन

ऑनलाईन आवेदन संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

1. ऑनलाईन आवेदन में ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर अंकित कर, सावधानी से जांच ले चूंकि ऐडिट (Edit) चयन में भी ये अपरिवर्तनीय है। वैश्विक महामारी कोविड-19 के कारण ऑनलाईन आवंटन किया जायेगा। अतः आवेदक उन्ही संस्थाओं एवं विषय का चयन करे जिसमें प्रवेश हेतु इच्छुक हो । आबंटन उपरान्त प्रवेश नहीं लेने पर आगामी रिक्त सीटों पर, यदि आवंटन किया जाता है तो, वे पात्र नहीं होंगे तथा प्रवेशित आवेदक द्वितीय काउंसिलिंग में अपग्रेडेशन हेतु प्रथम काउंसिलिंग आवंटन उपरान्त प्रवेश की अंतिम तिथि तक ऑनलाईन आवेदन में अपग्रेडेशन का चयन कर सकेंगे।

यदि किसी आवेदक को अपग्रेडेशन प्राप्त होता है तो उसे अपग्रेडेशन में आबंटित विषय एवं संस्था में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा। क्योंकि अपग्रेडेशन प्रक्रिया में आवेदक को अपग्रेड कर नया विषय और संस्था आबंटित की जाती है तत्क्षण ही उसकी पूर्व में आवंटित विषय एवं संस्था को रिक्त मान कर प्राविण्यतानुसार अगले आवेदक को आबंटित कर दी जाती है। अतः अपग्रेड प्राप्त आवेदक पूर्व में आबंटित विषय और संस्था में प्रवेश स्वतः निरस्त हो जाता है।

2. पूर्ववत ऑनलाईन आवेदन शुल्क श्रेणीवार : अनारक्षित एवं अन्य पिछड़ा वर्ग हेतु रू. 500/- (रू. पांच सौ ) अनु. जनजाति एवं अनु. जाति हेतु रू. 300/- (रू. तीन सौ ) सर्वप्रथम ऑनलाईन आवेदन हेतु उपलब्ध फ्लोचार्ट (User manual) अवलोकन कर ही, आवेदन प्रारंभ करें।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Paramedical Admission 2021-22 Online Form

ऑनलाईन आवेदन में Preview Page में पहले अपने फार्म को जांच ले तद् उपरान्त OK बटन दबायें, संस्था चयन के पश्चात्, संस्था चयन को Lock & Submit बटन दबाने पर फार्म लॉक हो जायेगा। Lock & Submit बटन दबाने के पश्चात् फार्म में परिवर्तन नहीं किया जा सकेगा। किन्तु Edit फीस जमा कर ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक परिवर्तन हो सकेंगा। यदि आवेदन शुल्क एक से अधिक पेमेंट आवेदक द्वारा किया गया है तो आवेदन की अंतिम तिथि उपरान्त cgparamedicalrefund@gmail.com में राशि सहित दिनांक का उल्लेख करते हुए, बैंक स्टेटमेंट संलग्न कर, ई-मेल करें।

03 आवेदन प्रारंभ होने की तिथि 23 अप्रैल 2022 रात्रि 09:00 PM बजे (21:00 Hrs) से अंतिम तिथि 03 मई 2022 दोपहर 03:00 PM बजे ( 15:00 Hrs) तक आवेदन की प्रक्रिया लैपटॉप/डेस्कटॉप से ही करे मोबाईल का उपयोग न करें, इससे बहुत सी टैक्नीकल जटिलताये उत्पन्न होती है।

Paramedical form 2022 | CG paramedical online Form Kaise Bhare | paramedical online form 2022

4. आवेदन में किसी भी प्रकार की त्रुटि बिन्दु क्रमांक ( 3 ) के अनुसार अंतिम तिथि तक ऐडिट (com) शुल्क रू. 200/- (रू. दो सौ) जमा कर, संशोधन किया जा सकेगा। (नोट: ई-मेल एवं मोबाईल नम्बर को छोड़कर)

5. विकलांग / स्वतंत्रता संग्राम सेनानी / सैनिक संवर्ग में फार्म में आवेदन करने के पहले सुनिश्चित कर ले कि, विवरणीका के पेज नं. 11 के अनुसार आपके पास प्रमाण पत्र उपलब्ध है। क्योंकि यह प्रत्येक श्रेणी का क्षैतिज आरक्षण है। इसमें अपात्र होने पर आप काउंसिलिंग से बाहर हो जाते है।

6. आवेदक द्वारा 12वीं कक्षा के अधिकतम अंक एवं प्राप्तांक तथा बायलॉजी विषय के अधिकतम अंक एवं प्राप्तांक ऑनलाईन आवेदन में अंकित किया जाना है। जिस हेतु अगले पेज में चिन्हित अंक सूची का अवलोकन करके ही, अंक भरें। इन्ही अंको के आधार पर प्रावीण्य सूची निर्मित की जायेगी।

यदि आवेदक द्वारा त्रुटिपूर्ण अंक ऑनलाईन आवेदन में प्रविष्ट किये जाते है तो अपनी प्रावीण्यता हानि हेतु आवेदक स्वयं जिम्मेदार होगा।

7. स्क्रूटनी एवं प्रवेश की संभावित तिथि विवरणिका में उल्लेखित है। किन्तु वेबसाईट में तिथि घोषित की जायेगी। उक्तानुसार ही लागू होगी।

8. वेबसाईट : www.cgdme.co.in का नियमित अवलोकन करें।

9. किसी भी पूछताछ हेतु फोन नं. 0771-2236379 में सम्पर्क करें।

10. इसके साथ संलग्न विवरणिका की हार्ड कॉपी प्रिंट कर अपने साथ रखें एवं पढ़कर ही आवेदन पत्र भरे ।

CG पैरामेडिकल कोर्स के लिए आवेदन कैसे करें? लिंक निचे 

https://cgdme.co.in/   || विभागीय विज्ञापन 

सीजी पैरामेडिकल कोर्स की 280 सीटों के लिए जारी हुई सूचना

कार्यालय संचालक पैरामेडिकल कोर्स संचालनालय चिकित्सा शिक्षा, पुराना नर्सेस हॉस्टल, पुराना मंत्रालय परिसर, रायपुर (छ.ग.) पैरामेडिकल कोर्स के लिए ऑनलाइन आवेदन 23 अप्रैल से, 280 सीटों पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन !!

पैरामेडिकल कोर्स की 280 सीटों पर एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन शनिवार से शुरू होगा। छात्र 3 मई तक आवेदन कर सकते हैं। 12वीं में बायोलॉजी ग्रुप विषय लेने वाले इस कोर्स के लिए पात्र होंगे।

छ.ग पैरामेडिकल कोर्स की 280 सीटों के लिए मेरिट सूचि कब जारी होगा

मेरिट सूची 3 मई को जारी की जाएगी। वहीं पहली आवंटन सूची 4 मई को निकाली जाएगी। दस्तावेजों का सत्यापन 7 व 8 मई को होगा। रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, जगदलपुर, अंबिकापुर, दुर्ग व राजनांदगांव में प्रत्येक विषय की 2020 सीटें हैं।

Back to top button
close