RTE Admission 2022-23 | आरटीई छत्तीसगढ़ प्रवेश 2022 : आरटीई में दाखिले के लिए कैसे करें आवेदन, क्या है पात्रता, जानें यहां

CG RTE Admission 2022 @eduportal.cg.nic.in:- आरटीई यानी शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009। जिसने गरीब और असुविधाग्रस्त परिवारों के बच्चों के लिए महंगे प्राइवेट स्कूलों के दरवाजे खोल दिए हैं। अगर आप भी अपने बच्चों का एडमिशन अपने शहर या गावं के प्राइवेट स्कूलों में करना चाहते हैं ,!

आपके लिए हम लेकर आये हैं ये खास आर्टिकल RTE Chhattisgarh Admission 2022-23 के बारें में जिसमे आपको हम RTE CG Admission Portal 2022-23 Online Registration, Last Date, Selection List, Lottery Result, Application Form PDF Download, Eligibility, Beneficiary List, Payment/ Amount Status, Features, Benefits and Check Online Application Status at Official Website eduportal.cg.nic.in. आरटीई छत्तीसगढ़ प्रवेश ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म, उद्देश्य, पात्रता, लाभ. के बारें में बताने वाले हैं !

प्राइवेट स्कूलों में 12वीं कक्षा तक के बच्चों को निःशुल्क शिक्षा

छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश सहित देश के सभी राज्यों में लागू है अगर आप भी अपने बच्चों को बड़े प्रावेट महंगे स्कूल में पढ़ाना चाहते हैं तो यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहे, हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने बच्चों का एडमिशन कक्षा kg1 से बारहवीं तक के लिए करा सकते हैं,बच्चे का दाखिला नर्सरी में कराते हैं तो संबंधित स्कूल में आपका बच्चा कक्षा 12वीं तक निश्शुल्क पढ़ाई कर सकेगा। इसके लिए अलग से आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होती। आरटीआई एडमिशन के तहत l आइये जनते हैं पूरा प्रोसेस और महत्वपूर्ण जानकारियां !

महत्वपूर्ण तिथि :-

    • छात्र पंजीयन ——— 22 मार्च से 15 मई 2022
    • दस्तावेजों की जांच ——16 मई से 31 मई 2022
    • लाटरी व आवंटन ——— तीन जून से 15 जून 2022
    • स्कूल दाखिला प्रक्रिया ———16 जून से 30 जून 2022
    • दूसरे चरण में छत्र पंजीयन —01जुलाई से 15 जुलाई 2022
    • दस्तावेजों की जांच :-       16 जुलाई से 25 जुलाई 2022
    • लाटरी व आवंटन —      27 जुलाई से दो अगस्त 2022
    • स्कूल दाखिला प्रक्रिया — तीन अगस्त से 14 अगस्त 2022

छत्तीसगढ़ आरटीई ऑनलाइन प्रवेश 2021-पात्रता

(1) दुर्बल वर्ग (EWS) के लिए

  • BPL यानी गरीबी रेखा सर्वे सूची— ग्रामीण क्षेत्र से हैं तो वर्ष 2002-03 और शहरी क्षेत्र से हैं तो वर्ष 2007-08 की।
  • सामाजिक एवं आर्थिक जातिगत जनगणना सर्वे सूची, 2011
  • अंत्योदय कार्ड

(तीनों में से कोई एक सूची में अभिभावक या परिवार के मुखिया का नाम है तो उसी दौरान बने राशन कार्ड की प्रति ले लें और यदि उपलब्ध नहीं है तो संबंधित निकाय से सूची निकलवाकर सत्यापित प्रति ले लें)

(2)असुविधाग्रस्त वर्ग के लिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • SC यानी अनुसूचित जाति का प्रमाण पत्र
  • ST यानी अनुसूचित जनजाति का प्रमाण
  • दिव्यांग— इसकी पात्रता के लिए 40 फीसद या उससे अधिक दिव्यांग बच्चों के लिए सरकारी अस्पताल से सत्यापित प्रमाण पत्र।
  • आदिम आदिवासी समूह— तहसीलदार की ओर से सत्यापित स्थायी जाति प्रमाण पत्र।
  • वन निवासी अनुसूचित जाति के लिए वन पट्टा की प्रति आवश्यक है।

ऊपर बताए गए हैं पात्रता के अनुसार अगर आप पात्रता रखते हैं तब आपने बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में निशुल्क ( CG RTE Admission 2022 @eduportal.cg.nic.in ) पढ़ा सकते हैं इसके लिए आपको आदर करना होगा आवेदन करने का प्रक्रिया हम आपको नीचे बताने वाले हैं कि कैसे आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और क्या रहेगा पूरा प्रोसेस |

छत्तीसगढ़ आरटीई एडमिशन 2022-23 ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

आरटीआई के तहत बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में पढ़ाने के लिए आपको सबसे पहले ऑनलाइन आवेदन ( CG RTE Admission 2022-23) करना होगा ऑनलाइन आवेदन करने की दो प्रक्रिया है पहला ऑनलाइन और दूसरा है ऑफलाइन आप दोनों में से किसी भी तरीके का यूज कर सकते हैं ऑनलाइन करने के लिए आप स्वयं या नजदीकी चॉइस सेंटर में जाकर कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन ( Apply Online RTE Chhattisgarh Admission 2022-23 ) करने का ऑफिशियल वेबसाइट लिंक आपको नीचे हम दिए हैं क्लिक करके आप अपना सारा जानकारी नाम पता वर्ग भरकर जमा कर सकते हैं |

महत्वपूर्ण लिंक :-

http://eduportal.cg.nic.in/RTE/

लाटरी से आएगा नाम ( प्रवेश प्रोसेस )

दोस्तों अगर आप अपने बच्चों या रिश्तेदारों के बच्चों का एडमिशन आरटीआई ( CG RTE Admission 2022 @eduportal.cg.nic.in ) के तहत कराना चाहते हैं इसके लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा ऑनलाइन आवेदन (Chhattisgarh Admission 2022-23: Application Form at eduportal.cg.nic.in )  के बाद दस्तावेज परीक्षण होगा उसके बाद दोस्तों लॉटरी सिस्टम के तहत लॉटरी का आयोजन किया जाएगा जिसमें जिन बच्चों का नाम आएगा उनका आरटीआई के तहत स्कूलों में एडमिशन होगा इसके संबंधित और डिटेल जानकारी के लिए आप हमें व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं या नीचे दे गए हेल्पलाइन नंबर पर भी कॉल करके पता कर सकते हैं

Helpline Number & Contact Address

  • Address- Department of School education First Floor, BLOCK-3, INDRAWATI BHAWAN, NAYA RAIPUR, CHHATTISGARH 492002
  • Helpline Number- 011-411-32689
  • E mail ID. – edu.rte-cg@nic.in
Back to top button
close