कोरबा ज़िला,गरियाबंद ज़िला व दंतेवाड़ा ज़िला में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती

Recruitment to the vacant posts of Anganwadi workers and assistants in Gariaband district and Dantewada district

Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2023 :- छत्तीसगढ़ के महिलाओं के लिए आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आज हम लेकर आए हैं कोरबा ज़िला, जिला गरियाबंद & दंतेवाड़ा में आमंत्रित वैकेंसी से संबंधित लेटेस्ट अपडेट लेकर अगर आप ही 8वीं 10वीं एवं 12वीं पास है तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं आइए देखते हैं पूरी जानकारी l

01 दंतेवाड़ा आंगनबाड़ी केन्द्रों में निकली सीधी भर्ती

Datewada Anganwadi Vacancy 2023 :-एकीकृत बाल विकास परियोजना दन्तेवाड़ा अतंर्गत ग्राम मोलसनार बड़ेपारा में 01 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं मसेनार बुरूमपारा, बड़े कमेली मुंचापारा, दुगेली घसियापारा, दुगेली इमलीपारा, दुगेली माड़ाकापारा, दुगेली, मंझारपारा, गंजेनार घुमकापारा, गंजेनार खालेपारा, धुरली स्कूलपारा, कुहचेपाल, मसेनार खालेपारा-2 में 11 सहायिका पद रिक्त है।

उक्त पदों पर विभागीय नियमानुसार नियुक्ति की जानी है। इस हेतु संबंधित ग्राम से इच्छुक सभी आवेदनकर्ताओं से 09 दिसंबर से 29 दिसम्बर 2022 तक कार्यालयीन समय 10 बजे से संध्या 5.30 बजे कार्यालय में सीधे अथवा डाक द्वारा आवेदन निश्चित प्रारूप में आमंत्रित किये जाते हैं।

किसी भी प्रकार की अतिरिक्त जानकारी/आवेदन पत्र का प्रारूप प्राप्त किये जाने हेतु सभी इच्छुक आवेदनकर्ता कार्यालयीन दिवसो में कार्यालयीन समय पर कार्यालय, एकीकृत बाल विकास परियोजना बाचेली, महिला एवं बाल विकास विभाग में संपर्क कर सकते हैं।

Note :- छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए हम इस वेबसाइट पर रोजगार से लेकर कॉलेज स्कूल तक की समाचार प्रकाशित करते रहते हैं अगर आपने हैं तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जरूर ज्वाइन कर ले जो कि बिल्कुल फ्री है लिंक नीचे दिया गया है l

https://chat.whatsapp.com/FBOkaqgz8xJJOdfViktMG6

 

02 गरियाबंद आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती 

CG Anganwadi Bharti 2023 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं के रिक्त पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए हैं । एकीकृत बाल विकास परियोजना मैनपुर मंे 04 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, 01 मिनी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 21 आंगनबाड़ी सहायिकाओं के कुल 26 पद हेतु 11 जनवरी 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। उक्त पदों की भर्ती हेतु आवेदन निर्धारित प्रारूप मंे आवेदन मंगाया गया है।

एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद में नगर पालिका गरियाबंद क्षेत्र में Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2023 Apply Notification 01 आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं 01 आंगनबाड़ी सहायिका पद हेतु 04 जनवरी 2023 तक एवं ग्रामीण क्षेत्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के 01 एवं आंगनबाड़ी सहायिका के 05 रिक्त पद हेतु 09 जनवरी 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

जिले में आंगनवाड़ी के लिए निकली वेकेंसी के लिए फ़ॉर्म कैसे भरें

आवेदन कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना मैनपुर में पंजीकृत डाक से या सीधा भी जमा कर सकते है। उक्त संबंध मंे विज्ञापन का विस्तार से जानकारी हेतु कार्यालय जनपद पंचायत गरियाबंद एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद में सम्पर्क कर सकते है। आवेदन कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना गरियाबंद जिला गरियाबंद छ.ग. में पंजीकृत डाक से या सीधे भी जमा कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

03 कोरबा आंगनबाड़ी केंद्रों के रिक्त पदों में भर्ती

कोरबा। एकीकृत बाल विकास परियोजना अंतर्गत चोटिया परियोजना के आंगनबाड़ी केन्द्रों में रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किया जा रहा है। परियोजना अंतर्गत कुल 14 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 16 दिसंबर से 31 दिसंबर 2022 तक मंगाया गया है। चोटिया परियोजना के अंतर्गत आने वाले आंगनबाड़ी केन्द्रों के लिए आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के दो, मिनी कार्यकर्ता के दो और सहायिका के 10 पद इस प्रकार कुल 14 रिक्त पदों लिए आवेदन मंगाया गया है। आवेदन निर्धारित प्रारूप में कार्यालय परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया में निर्धारित तिथि तक कार्यालयीन समय में सीधे जमा कर सकते हैं।

भर्ती के संबंध में नियम, शर्तें, आवेदन प्रारूप एवं अन्य जानकारी के लिए परियोजना कार्यालय चोटिया के सूचना पटल एवं सभी संबंधित आंगनबाड़ी केंद्रों के सूचना पटल से अवलोकन किया जा सकता है।

परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना चोटिया ने बताया कि ग्राम पंचायत झिनपुरी के झिनपुरी आंगनबाड़ी केंद्र और नवापारा के कोठी खर्रा केंद्र में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार झिनपुरी के ठिहाईपारा और लाद के पण्डोपारा केंद्र में मिनीकार्यकर्ता की भर्ती की जाएगी। परियोजना अधिकारी ने बताया कि ग्राम पंचायत सिरमिना के कोसमपारा, सिमगा के बाजार पारा, दमहामुड़ा के मड़ियाकछार, मोरगा केंद्र धजाग के साग बाड़ी, गिद्धमुड़ी के ठिर्रीआमा, मदनपुर के पुटा, घोसरा केंद्र और ग्राम पंचायत खम्हार मुड़ा के खम्हार मुड़ा आंगनबाड़ी केंद्र के लिए सहायिका की भर्ती की जाएगी। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मिनीकार्यकर्ता एवं सहायिका के रिक्त पद में भर्ती के लिए आवेदिकाओं को उसी वार्ड की निवासी होनी चाहिए जिसके लिए आवेदन किया जा रहा हैं।

आयु सीमा आंगनबाड़ी वैकेंसी के लिए :-

आवेदिका की आयु 18 से 44 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और मिनीकार्यकर्ता पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता बारहवीं अथवा ग्यारहवीं बोर्ड उत्तीर्ण है। इसी प्रकार आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता आठवीं बोर्ड उत्तीर्ण है।

आंगनबाड़ी वैकेंसी आवेदन फ़ॉर्म कँहा मिलेगा

दोस्तों ऊपर दी गई सभी जानकारी छत्तीसगढ़ जनसंपर्क विभाग द्वारा प्रकाशित किया गया था अगर आपको इसके संबंधित और डिटेल जानकारी पाना है तो एकीकृत बाल विकास परियोजना कार्यालय जाकर संपर्क कर सकते हैं l वही आपको इसके संबंधित आवेदन फॉर्म और विस्तृत नोटिफिकेशन देखने को मिलेगा सूचना पटल पर l

छत्तीसगढ़ मछली पालन विभाग में मत्स्य निरीक्षक के पदों पर भर्ती

Back to top button
close