CGPSC Recruitment 2021 : छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार के विभिन्न पदों पर भर्ती

CGPSC Recruitment Online Application 2022:-  छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी) छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग में जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार के विभिन्न पदों पर भर्ती CGPSC Recruitment 2021 Apply Online के लिए विज्ञापन जारी किया है। इनमें जूनियर रेजिडेंट, सीनियर रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार के 557 पदों के साथ अन्य पदों के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। जारी निर्देश के अनुसार अभ्यर्थी 16 दिसंबर से 14 जनवरी 2022 तक आयोग की वेबसाइट में अपना परीक्ष फार्म भर सकते है।

CGPSC Recruitment 2021 Notification 

महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश : छत्तीसगढ़ राज्य लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी ) में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे सभी भारतीय उम्मीदवारों से अनुरोध किया जाता है कि इस Junior Resident, Senior Registrar Recruitment Chhattisgarh 2021 में अप्लाई करने से पूर्व आवश्यक जानकारी (शैक्षिणिक योग्यता, आयु सीमा, चयन प्रक्रिया, परीक्षा शुल्क इत्यादि) का आधिकारिक विज्ञापन के माध्यम से अच्छी तरह अवलोकन/अध्यन कर लें और फिर ध्यानपूर्वक आवेदन करें।

पदों का नाम  (Name of Posts)

  • जूनियर रेजिडेंट
  • सीनियर रजिस्ट्रार
  • रजिस्ट्रार

महत्वपूर्ण तिथि :-

  • प्रारंभिक परीक्षा हेतु ऑनलाइन आवेदन :-16 दिसंबर 2021 से
  • आवेदन करने की अंतिम तिथि : 14/01/2022 रात 11.59 बजे तक
  • आवेदन में त्रुटि सुधार 15 जनवरी 2022 से 19 जनवरी 2022 तक

शैक्षिक योग्यता: –

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने 557 पदों पर निकाली भर्तियां के Educational Qualification Details बारें में बात करें तो आपको बता दे की , किसी भी मान्यता प्राप्त सस्था से किसी भी विषय से कॉलेज (  ग्रेजुएट ) पास  इसकी विस्तृत जानकारी के लिए अधिकृत भर्ती विज्ञापन ध्यानपूर्वक पढ़ें।

CG Vyapam Supervisor Bharti 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापमं में 200 पर्यवेक्षक पदों पर भर्ती | Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2021

आयु सीमा:-

Chhattisgarh PSC Recruitment 2021 – 22  में आवेदन करने वाले उम्मीदवार की आयु 1 जनवरी 2021 को 25साल से 35 साल के बीच होनी चाहिए। अलग -अलग पदों के लिए अलग -अलग आयु सीमा निर्धारित किया गया है !

  • न्यूनतम आयु  : 25 वर्ष
  • अधिकतम आयु  : 35 वर्ष

हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को Chhattisgarh Public Service Commission आयु सीमा में छूट दी जाएगी। विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

आवेदन शुल्क

छत्तीसगढ़ के मूल / स्थानीय निवासी, जो कि छत्तीसगढ़ के लिए अधिसूचित अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (गैर क्रीमीलेयर) एवं से ग्रस्त छत्तीसगढ़ के स्थानीय अभ्यर्थियों के लिए रुपये 300/- (रुपये तीन सौ तथा शेष सभी एवं छत्तीसगढ़ के बाहर के निवासी आवेदकों के लिए रुपये 400/ (रूपये चार सौ आवेदन शुल्क देय होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • सामान्य वर्ग ( GEN ) : 400/-
  • पिछड़ा वर्ग ( OBC ) : 300/-
  • अज / अजजा वर्ग ( ST / SC ) : 300/-
  • Payment Mode : ऑनलाइन 
  • Payment Mode: Through Credit/ Debit Card/ Internet Banking OR Challan
  • अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट चेक करें।

सैलरी डिटेल्स (Salary Details)

  • 56,100 – 1,77,500/- माह 

* कृपया वेतनमान संबंधी अधिक जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन करें।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) के लिए आवेदन कैसे करें

  • CGPSC Recruitment 2021 में आवेदन करने के लिए आप निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करें
  • या CGPSC के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • अब Online Application फॉर्म को खोलें और उसमें मांगी गई जानकारी को सावधानीपूर्वक भरें।
  • इसके बाद Photo को Upload करें और Form को Submit करें।
  • ध्यान रखें फोटो का Size वेबसाइट में दिए गए निर्देश के अनुसार रखें।
  • अब आप Application Fee जमा करें।
  • Fee जमा करने के लिए आप Credit Card, Debit card, Netbanking, UPI का प्रयोग कर सकते हैं।
  • अब आपको अपना फॉर्म Final submit करना होगा।
  • फाइनल सबमिट करनेेे के बाद Form का Print out निकाल कर अपने पास सुरक्षित रख लें।

महत्वपूर्ण लिंक :-

 नोटिफिकेशन ||  CGPSC Online Link

Chhattisgarh Public Service Commission Recruitment 2021 छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने अपने अधिकारिक वेबसाइट में जूनियर इंजिनियर, सीनियर रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार के लिए रोजगार समाचार (Employment News) प्रकाशित किया गया है |

Selection Process

  • Written Exam
  • Interview

चयन प्रक्रिया पद पर चयन के लिए निर्धारित आवश्यक शैक्षणिक योग्यताएं न्यूनतम है और इन योगताओं के होने से ही उम्मीदवार परीक्षात्कार हेतु बुलाये जाने के हकदार नहीं हो जाते है। आयोग द्वारा अभ्यर्थी का चयन निर्धारित न्यूनतम योग्यताओं अथवा उच्च योग्यताओं अथवा दोनों के आधार पर साक्षात्कार हेतु उम्मीदवारों की संख्या सीमित करते हुए आयोग द्वारा केवल साक्षात्कार द्वारा अथवा परीक्षा एवं सत्कार के माध्यम से किया जाएगा।

CG Vyapam Supervisor Bharti 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापमं में 200 पर्यवेक्षक पदों पर भर्ती | Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2021

registrar for chhattisgarh vacancy 2021-2022,cgpsc medical department recruitment 2021,cgpsc recruitment 2021-2022,cgpsc mbbs recruitment 2021-2022,registrar & senior registrar,senior resident recruitment in aiims raipur 2021-2022,junior resident,cgpsc sr resident vacancy 2021-2022,cgpsc jr resident vacancy 2021-2022,cgpsc recruitment 2021 notification,cgpsc 2021 recruitment,cg psc recruitment vacancy 2021,aiims raipur recruitment 2021-2022: over 100 senior resident posts

Back to top button
close