छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक के 500 पद पर भर्ती टली ,जानिए असली वजह

Recruitment on 500 posts of Chhattisgarh Hostel Superintendent postponed

CG Hostel Warden Recruitment 2023 :- छत्तीसगढ़ में छात्रावास अधीक्षक के 500 पद पर भर्ती ( Recruitment on 500 posts of Chhattisgarh Hostel Superintendent postponed ) फ़िलहाल टल गई है Chhattisgarh will not recruit 500 posts of hostel superintendent. इस संबंध में विभाग ने आदेश जारी कर बताया कि छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” की सीधी भर्ती हेतु प्रस्ताव छ०ग०लोक सेवा आयोग को भेजा गया है।

वर्ष 2023-24 के बजट में नवीन छात्रावास स्वीकृत होने के कारण छात्रावास अधीक्षक श्रेणी “द” के पदों का नवीन सृजन हो रहा है। तब तक के लिए CG Hostel Warden Bharti 2023 परीक्षा स्थगित!

 छात्रावास अधीक्षक के लिए योग्यता छात्रावास अधीक्षक भर्ती छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023 | छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक वेतन छात्रावास अधीक्षक वेतन छत्तीसगढ़ छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023 syllabus छात्रावास अधीक्षक भर्ती 2023 राजस्थान छात्रावास अधीक्षक राजस्थान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छात्रावास अधीक्षक छत्तीसगढ़ भर्ती फिर से कब होगी

अवि हाल में छत्तीसगढ़ हॉस्टल अधीक्षक निकले 500 पदों पर भर्ती को फिलहाल स्थगित कर दी गई है, क्योंकि बजट सत्र २०२३-२४ में नए हॉस्टल बनाने का प्रस्ताव पारित किया गया है, उन सब का गिनती इस 500 के अंतर्गत नहीं आ रहा था, इसलिए पुनः बड़े हुए पदों के साथ आवेदन प्रक्रिया बहुत जल्द ३ से ४ सप्ताह के अंदर शुरू हो जाएगी, जैसे शुरू होगा, हम आपको अपनी वेबसाइट का व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से अवगत करा देंगे लिंक नीचे दिया गया है व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े रहे ।

हॉस्टल वार्डन का काम क्या होता है?

वार्डन का कार्य होता है कि हॉस्टल में रहने वालों के कल्याण, सुविधाओं को पूरा कराये, कक्षों आदि की आकस्मिक निगरानी, दंडात्मक कार्यवाई, आपात स्थिति नियंत्रण, आदि सुनिश्चित करे.

सीजी फारेस्ट गार्ड के 1385 पद सहित कुल 1881 पदों में भर्ती

Back to top button
close