छत्तीसगढ पोस्ट ऑफ़िस में 1593 पदों पर भर्ती,10वीं पास करें ऑनलाइन आवेदन,डरेक्ट लिंक

Chhattisgarh Postal Circle (@cpmgchattisgarh) /

CG Gramin Dak Sevak Recruitment 2023 :- छत्तीसगढ़ सहित देशभर के पोस्ट ऑफिस में रिक्त पदों पर भर्ती हेतु अधिकारिक विज्ञापन Official Website of Chhattisgarh Postal Circle, Government of पर आज जारी किया गया है, जिसके अनुसार कूल 40889 पदों पर, दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है, अगर आप भी दसवीं पास हैं, तो इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और पा सकते हैं डाक विभाग( Chhattisgarh Postal Circle Office Organization ) में बेहतरीन नौकरी l

विभाग का नाम :-छत्तीसगढ़ ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023
पदों का नाम :-ब्रांच पोस्ट मास्टर ( BPM ), असिस्टेंट ब्रांच पोस्ट मास्टर ( ABPM )
पदों की कुल संख्या :-1593 पद
आवेदन प्रकिया :-ऑनलाइन
नौकरी की श्रेणी –Central Govt. Regular Post
Official Website indiapostgdsonline.gov.in

छत्तीसगढ़ ग्रामीण डाक सेवक भर्ती 2023 का डेटेल्स

दोस्तों आपको बता दें छत्तीसगढ़ में 1553 पदों पर दसवीं पास अभ्यर्थियों के लिए ग्रामीण डाक सेवक के पदों पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है ,जिसके लिए आवेदन फीस मात्र ₹100 चार्ज किया जाएगा, अधिक जानकारी के लिए आप यह आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहें ,हम आपको बताएंगे कि आप भारतीय डाक विभाग छत्तीसगढ़ के लिए आवेदन कैसे कर सकते हैं l

  • अनुसूचित जाति – 00/-
  • अनुसूचित जनजाति – 00/-
  • फिज़िकल हैंडीकैपड PH – 00/-
  • अन्य पिछड़ा वर्ग – 100/-
  • सामान्य – 100/-
  • EWS – 100/-
  • सभी महिला उम्मीदवारों के लिए – कोई शुल्क नहीं।

आवश्यक योग्यता

दोस्तों अगर आवेदक की आवश्यक योग्यता के बारे में बात करें तो, इसके लिए आप दसवीं पास है, तो भी आवेदन कर सकते हैं, आपको हिंदी लैंग्वेज आना चाहिए। यह ऑल इंडिया वैकेंसी है ,इसलिए आप चाहे तो छत्तीसगढ़ के अलावा किसी अन्य राज्य में भी आवेदन कर सकते हैं l

  • इसके साथ ही कम से कम 60 दिवस का कम्प्यूटर कोर्स या स्किल कोर्स होनी चाहिए।
  • किसी भी कप्यूटर कौशल का डिग्री दिखा सकते है जिसमे न्यूनतम 60 दिनों तक का कोर्स शामिल हो।
  • उम्मीदवार को साइकिल चलाने आना चाहिए।

आयु सीमा छत्तीसगढ़ ग्रामीण डाक सेवक भर्ती

आवेदक की आयु सीमा 18 से 40 वर्ष रखी गई है, इसके अतिरिक्त वर्गाकार आयु सीमा में छूट भी प्रदान किया जाएगा, जैसे कि एसटी/एससी उम्मीदवारों को 5 साल, अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 साल एवं फिजिकल हैंडीकैप पीएच वर्ग को 10 साल की छूट प्रदान की जाएगी, पूरी जानकारी लिंक नीचे दिया गया है l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • उम्मीदवार की न्यूनतम आयु – 18 वर्ष
  • उम्मीदवार की अधिकतम आयु – 40 वर्ष

जीडीएस पोस्ट ऑफ़िस फॉर्म ऑनलाइन 2023 कैसे भरें?

दोस्तों आवेदन प्रक्रिया की बात करें तो इसके लिए आपको इनके अधिकारिक वेबसाइट ( Official Website of Chhattisgarh Postal Circle, Government of ) पर जाना होगा जिसका लिंक हम आपको नीचे दिए हैं उसे क्लिक करें और अपना समझता आवश्यक विवरण भरे जोकि से मांगी गई है आपसे फोटो और सिग्नेचर अपलोड करने के लिए बोला गया है उसे आवश्यक साइज में अपलोड करें l

  • सबसे पहले आप अधिकारिक वेबसाइट पर जाए ।
  • जिसका लिंक आपको नीचे ,दिए हैं उसे क्लिक करें ।
  • इसके बाद आपको पंजीयन Registration करना है
  • पंजीयन में आपका नाम, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर, ईमेल और अन्य बेसिक जानकारी भरना है।
  • सभी जानकारी सही सही डाले ।
  • अब अपना आवश्यक दस्तावेज़ों को अपलोड करें ।
  • अब शुल्क जमा करे ऑनलाइन के माध्यम से

महत्वपूर्ण लिंक :-

विभागीय विज्ञापन  – क्लिक करें यँहा 

ऑनलाइन आवेदन : –  पंजीयन | लॉगिन 

छ.ग. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती हेतु चयन प्रकिया

अगर छ.ग. ग्रामीण डाक सेवक भर्ती चयन प्रकिया की बात करें तो। इसमें दसवीं पास के आधार पर की जाती है। इसमें किसी प्रकार की परीक्षा नहीं ली जाती है ।दोस्तों बस आपका दसवीं में प्रतिशत अच्छा होना चाहिए। उसी के आधार पर आप का चयन इस विभाग में डायरेक्टर हो जाएगा l

आवश्यक दस्तावेज :-

आवश्यक दस्तावेजों को आपको किस साइज में अपलोड करना है इसकी जानकारी भी हम आपको नीचे दे रहे हैं आप अपने सभी आवश्यक दस्तावेजों को उसी साइज में अपलोड करें किसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप विभागीय विज्ञापन का अवलोकन जरूर कर लें l

  • शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
  • पहचान पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज नवीनतम फोटो
  • रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र
  • इसके अतरिक्त कुछ अन्य आवश्यक दस्तावेज लग सकते हैं !
  1. Class 10th Certificate – jpg/jpeg ( 200 KB )
  2. Color Photo – 50 KB 200×230 Pixels
  3. Signature – 20 KB 140×60 Pixels
  4. Computer Certificate – jpg/jpeg ( 200 KB )

इसके अतिरिक्त अगर आपको किसी प्रकार की हानि जानकारी चाहिए तो हमें व्हाट्सएप करें व्हाट्सएप का लिंक नीचे दिया गया दोस्तों हम आपकी पूरी मदद करने का प्रयास करेंगे l

Back to top button
close