छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका हेतु आवेदन 05 अप्रैल तक आमंत्रित

Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2023 CG Cg Anganwadi Vacancy 2023 ✅ छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी भर्ती .

Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2023 CG :- छत्तीसगढ़ शासन महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय, 02 अपैल 2008 के नियम में दिए गए प्रावधानों के तहत एतत द्वारा सूचित किया जाता है कि बाल विकास परियोजना सिलफिली में आंगनबाड़ी केंन्द्र के लिए सहायिका पद रिक्त होने के कारण इस पद की नियुक्ति की जानी है।  निर्धारित तिथि के पश्चात प्राप्त आवेदनों पर विचार नहीं किया जायेगा। आइए जानते हैं इस आर्टिकल Cg Anganwadi Vacancy 2023 में की आप छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी फॉर्म कैसे भरें? साथ ही सीजी आंगनबाड़ी जॉब हेतु शैक्षणिक योग्यता ।

आंगनवाड़ी कार्यकर्ता का काम क्या होता है?

Cg Anganwadi Vacancy 2023 आँगनवाड़ी कार्यकर्ताओं (ए॰डब्ल्यू॰डब्ल्यू॰) की ज़िम्मेदारी अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। वे गर्भवती महिलाओं के लिए जन्मपूर्व और प्रसवपूर्व देखभाल सुनिश्चित करते हैं और नवजात शिशुओं और नर्सिंग माताओं के लिए तुरंत निदान और देखभाल करते हैं। वे 6 वर्ष से कम उम्र के सभी बच्चों के टीकाकरण का प्रबंध करते हैं।

Chhattisgarh Anganwadi Vacancy 2023

Chhattisgarh Anganwadi Bharti आ.बा. सहायिका नियुक्ति Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2023 CG हेतु रिक्त पद इस प्रकार है आंगनवाडी केन्द्र का नाम, परियोजना के लिए ग्राम महेषपुर 02, महेषपुर, के लिए आंगनबाड़ी सहायिका का रिक्त पद है।Application for Chhattisgarh Anganwadi worker and assistant invited till 05 April रिक्त पद नियुक्ति हेतु आवेदन 21 मार्च से 05 अप्रैल 2023 तक बाल विकास परियोजना सिलफिली में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेज कर जमा सकते है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीजी आंगनबाड़ी जॉब हेतु शैक्षणिक योग्यता :

ऑगनबाडी सहायिका के पद हेतु न्युनतम शैक्षणिक योग्यता 8 वीं बोर्ड उत्तीर्ण योग्यता होनी चाहिए। आंगनबाड़ी सहायिका का पद पूर्णतः अषासकीय है। अनुसूचित जाति एवं जनजाति के आवेदिकाओं हेतु संक्षम अधिकारी द्वारा जारी किया गया वैध एवं जीवित जाति प्रमाण प्रत्र सलंग्न करना अनिवार्य होगा, तभी निर्धारित अंक का लाभ दिया जायेगा।

Cg Anganwadi Vacancy 2023 में आवेदन के साथ सलंग्न दस्तावेज एवं फोटो आवेदिका द्वारा स्व प्रमाणित होना अति आवश्यक है। स्वप्रमाणित नहीं होने पर आवेदन निरस्त किया जा सकता है जिस हेतु सम्पूर्ण जवाबदारी आवेदिका की होगी।

CG आंगनवाड़ी फॉर्म भरने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

  • शैक्षणिक योग्यता
  • फोटो आवेदिका द्वारा स्व प्रमाणित
  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • परिचय पत्र
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • विवाह प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • योग्यता संबंधित प्रमाण पत्र
  • अन्य जो लागू हो

छत्तीसगढ़ आंगनवाड़ी फॉर्म कैसे भरें?

Chhattisgarh Anganwadi Recruitment 2023 Apply offline के लिए आवेदिका उसी ग्राम स्थल की निवासी होनी चाहिए। जिस राजस्व ग्राम में आगंबाड़ी केन्द्र स्थित है। जिसमें आठवी की अंकसूची ग्रेडिंग पद्धति में होने पर आवेदन पत्र के साथ संबधित संस्था के प्रधान पाठक द्वारा विषयवार पूर्णांक, प्राप्तांक कुल प्राप्तांक का प्रतिषत सहित आवेदन के साथ जमा करें। यदि प्रधानपाठक एवं विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी से सत्यापित अंको का गणना पत्रक संलग्न नहीं किया जाता है तो मुल्यांकन समिति द्वारा संबधित ग्रेड के न्यूनतम अंको से गणना कर प्रावधिक सूची जारी कर दी जावेगी इस संबंध में फिर आवेदिका का कोई दावा मान्य नहीं होगा। इच्छुक आवेदिका रिक्त पद पर आवेदन कर सकतें हैं।

CG Anganwadi official website 2023 link

Back to top button
close