छत्तीसगढ़ धान बोनस राशि के भुगतान के मामले में मुख्यमंत्री द्वारा कड़ा निर्देश

छत्तीसगढ़ सरकार ने किसानों को दी सौगात:- किसान भाइयों अगर आप भी धान की बोनस को लेकर काफी परेशान हैं तो आज हम आपके लेकर आए हैं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सहाय द्वारा दिया गया कड़ा निर्देश के बारे में जिसमें सांप तौर पर कहा गया है की बोनस राशि की भुगतान में किसी भी प्रकार के लापरवाही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, आईए जानते हैं डिटेल के साथ क्या-क्या निर्देश दिया गया है, धान की बोनस राशि संबंधित छत्तीसगढ़ के सीएम द्वारा।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसान भाइयों की बैंक खाते में राशि निकालने में किसी तरह की दिक्कत ना हो या सुनिश्चित किया जाना चाहिए एवं दिशा निर्देश को पालन करते हुए सभी किसान भाइयों को सुविधा पूर्वक उनका भुगतान सुनिश्चित करना होगा।

  • बोनस राशि के भुगतान में हीला-हवाला करने वाले बैंकर्स के विरूद्ध होगी कार्रवाई
  • किसानों से कमीशन मांगने वाला करगी रोड का सहकारी बैंक प्रबंधक निलंबित
  • कलेक्टर बिलासपुर ने की कार्रवाई

प्रबंधकों द्वारा टाल-मटोल किए जाने के शिकायत

मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा राज्य के किसानों को 25 दिसम्बर को प्रदाय की गई धान बोनस की राशि के आहरण में सहकारी बैंकों के प्रबंधकों द्वारा टाल-मटोल किए जाने के शिकायत मिलने पर गहरी नाराजगी जताई है। मुख्यमंत्री ने अपेक्स बैंक के वरिष्ठ अधिकारियों सहित सभी सहकारी बैंकों के प्रबंधकों को किसानों की मांग के आधार पर उनके खाते से तत्परता से राशि का आहरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।

राशि निकालने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो

मुख्यमंत्री ने कहा है कि किसानों को अपने बैंक खाते से राशि निकालने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री के निर्देश के परिपालन में कलेक्टरों द्वारा जिले में इस व्यवस्था पर निगरानी सुनिश्चित कराने के साथ ही हीला-हवाला करने वाले बैंकर्स के विरूद्ध कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सस्ता हुआ LPG सिलेंडर, नए साल पर बड़ा तोहफा, इन ग्राहकों को 300 रुपये की सब्सिडी

प्रबंधक को कलेक्टर ने किया निलंबन

बिलासपुर जिले के करगी रोड सहकारी बैंक के प्रबंधक द्वारा धान बोनस की राशि आहरण में किसानों से कमीशन मांगे जाने की शिकायत की प्रारंभिक जांच सही पाये जाने पर वहां के प्रभारी शाखा प्रबंधक को निलंबित कर दिया गया है। कलेक्टर श्री अवनीश शरण के निर्देश पर जिला सहकारी बैंक के सीईओ द्वारा आज निलंबन आदेश जारी कर दिया गया है।

अभद्र व्यवहार करने की शिकायत

गौरतलब है कि प्रभारी शाखा प्रबंधक श्री हरिश कुमार वर्मा के विरूद्ध किसानों ने कमीशन मांगे जाने एवं नहीं दिये जाने पर अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की थी। कलेक्टर ने मामले की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए थे। प्रथम दृष्टया शिकायत सही पाये जाने के फलस्वरूप प्रभारी प्रबंधक के निलंबन की कार्रवाई की गई है।

Solar Rooftop Subsidy Scheme Yojana Apply Online : फ्री में लगवाएं सोलर पैनल लगाये

Back to top button
close