SBI का खाता घर बैठे ऑनलाइन कैसे खोलें? ये है आसान तरीका

how-to-open-sbi-account-online

Online SB Account Application वर्तमान में भारतीय स्‍टेट बैंक दो तरह के खाते ऑनलाइन खोलने की सुविधा प्रदान करते हैं। जिनमें से एक है डिजिटल सेविंग्‍स अकाउंट और दूसरा इंस्‍टा सेविंग्‍स अकाउंट, जिसके लिए आपको बैंक की ब्रांच में जाने की भी आवश्‍यकता नहीं होगी। हम आज आपको इनके बारें में पूरी जानकारी हिंदी में देने वाले हैं तो आप पूरा आर्टिकल पढना न भूले ,आप इसे ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं वो भी बहुत ही आसान स्टेप में जिसके बारें में हम आपको आगे बताने वाले हैं

इसके लिए आपको कुछ शर्तो का पालन करना होगा ,जैसे की आपका उम्र कम से कम 18 साल से अधिक उम्र के भारतीय निवासी नागरिकों द्वारा खोले जा सकते हैं साथ आपके पास आधार कार्ड   और पैन कार्ड , मोबाइल नंबर आप का पना होना चाहिए आगे हम आपको और अछे से स्टेप बता रहे हैं

SBI का खाता घर बैठे ऑनलाइन कैसे खोलें? हिंदी में 

  • इंस्‍टा-सेविंग्‍स बैंक खाता खोलने के लिए आपको एसबीआई योनो ऐप का इस्तेमाल करना होगा।

  • इसके अलावा आप एसबीआई की वेबसाइट योनो (https://www.sbiyono.sbi/) पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।
  • बता दें कि बैंक खाता खोलने के बाद 1 साल तक केवाईसी (नो योर कस्टमर) पूरी नहीं होने पर बैंक खाता बंद हो जाएगा।
  • बैंक के मौजूदा कस्‍टमर ये अकांउट नहीं खोल सकते. ब्रांच ट्रान्‍जैक्‍शन की सुविधा नहीं।
  • बैंक के सेविंग्स अकाउंट में 1 लाख रुपये तक के बैलेंस पर ब्याज दर 2.70 फीसदी है।

कोई भी भारतीय नागरिक SBI में ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोल सकता है. ऑनलाइन सेविंग अकाउंट खोलने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में SBI का योनो ऐप डाउनलोड करना होगा. ऐप डाउनलोड करने के बाद आप बैंक अकाउंट ओपन बटन पर क्लिक करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण में कैसे चेक करें अपना नाम ?

KYC के लिए जाना होगा बैंक की शाखा में SBI BRANCH में जाकर खाता धारक को केवाईसी को पूरा करने या अपनी ग्राहक प्रक्रिया को जानने की आवश्यकता है। इंस्टा बचत खाते के लिए, ग्राहक को खाता खोलने के एक वर्ष के भीतर केवाईसी सत्यापन करना होगा।

खाता खोलने के जरूरी डॉक्यूमेंट्स

  • वोटर कार्ड (Voter ID),
  • ड्राइविंग लाइसेंस (Driving License), आधार कार्ड (Aadhaar)
  • पैनकार्ड
  • इसके अलावा दो रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 01 लाख 57 हजार 815 मकान बनाने का लक्ष्य, चेक करें अपना नाम?

Back to top button
close