CG Raigarh Teacher Recruitment 2021: रायगढ़ अतिथि शिक्षक भर्ती 8 अक्टूबर तक आवेदन आमंत्रित

Raigarh Guest Teacher Recruitment 2021 | CG Atithi Shikshak Recruitment 2021

Raigarh Guest Teacher Recruitment 2021 :- रायगढ़ जिले में अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो हम आपके लिए ले कर आये हैं ,रायगढ़ अतिथि शिक्षक भर्ती 2021 समन्धित महत्वपूर्ण अपडेट ले कर जिसमे आपको मिलेगा प्रति क्लास 250 से 200 रूपये तक मानदेय ,अगर आप जिले में सचांलित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में शिक्षक के रूप में कार्य करना चाहते हैं तो आप CG Raigarh Teacher Recruitment 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं !

SBI PO Recruitment 2021 एसबीआई में 2056 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करना होगा अप्लाई

CG Atithi Shikshak Recruitment 2021 छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती

जिले में संचालित बालक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार खरसिया, संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बायसी धरमजयगढ़ एवं कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छर्राटांगर घरघोड़ा में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए आवेदन आमंत्रित किया गया है ,अगर आप योग्यताएं एवं निर्धारित मापदण्ड रखते हैं तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं !

बालक एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छोटे मुड़पार खरसिया में पीजीटी-भौतिक एवं टीजीटी-अंग्रेजी एक-एक पद रिक्त है। इसी तरह संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय बायसी धरमजयगढ़ में टीजीटी-गणित, टीजीटी-अंग्रेजी एवं टीजीजी-विज्ञान एक-एक पद तथा कन्या एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय छर्राटांगर घरघोड़ा में टीजीटी-गणित, टीजीटी-अंग्रेजी, टीजीटी-विज्ञान एवं टीजीटी-हिन्दी में एक-एक पद रिक्त है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वेतनमान:- पीजीटी के लिए 250 रुपये एवं टीजीटी के लिए 200 रुपये मानदेय निर्धारित है।

शिक्षक भर्ती,nvs teacher recruitment 2021,teachers recruitment 2021,kvs teacher recruitment 2021,prt teachers recruitment 2021,teacher bharti 2021,छत्तीसगढ़,recruitment,bihar teachers bharti 2021,b.ed teacher bharti 2021,प्राइमरी शिक्षक भर्ती,sarva shiksha abhiyan,up teacher recruitment 2021,छत्तीसगढ़ शिक्षक भरती 2021,शिक्षक भर्ती छत्तीसगढ़,dsssb recruitment 2021,chhattisgarh teacher recruitment 2021,छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती 2019

रायगढ़ अतिथि शिक्षक के लिए आवेदन कैसे करें

  • आप निचे दिए गये लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र का प्रारूप डाउनलोड कर सकते हैं या
  • जिले के वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। जिसे आप भर कर ऊपर बताये गये स्कूलों में जमा कर सकते हैं !
  • अतिथि शिक्षक पीजीटी/टीजीटी पदों पर भर्ती हेतु 8 अक्टूबर 2021 सायं 5 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है।

नियम एवं शर्ते – 

  • पदों पर भर्ती हेतु आवेदन की आयु सीमा 21 से 35 वर्ष हो।
  • अभ्यर्थी स्वयं उपस्थित होकर आवेदन प्रस्तुत कर सकते है।
  • आवेदक छत्तीसगढ़ मूल निवासी हो।

महत्वपूर्ण लिंक :- पूरी विज्ञापन हेतु निचे क्लीक करें

अतिथि शिक्षक भर्ती हेतु विज्ञापन & आवेदन पत्र 

नोट :- आप उक्त विद्यालय में खुद जा कर अपना आवेदन पत्र जमा कर सकते हैं, इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए सहायक आयुक्त कार्यालय में कार्यालयीन दिवस एवं समय पर संपर्क कर सकते है।

raigarh teacher vacancy 2021,raigarh teacher recruitment 2021,raigarh job vacancy 2021,cg teacher vacancy 2021,raigarh teacher bharti 2021,cg job vacancy 2021,swami atamanand raigarh teacher recruitment 2021,chhattisgarh teacher vacancy 2021,teachers recruitment 2021,raigarh teacher notification,raigarh teacher job,raigharh teacher vacancy,chhattisgarh teacher bharti 2021,raigarh teacher vacancy,railway recruitment 2021,cg nhm recruitment 2021

Back to top button
close