Pm Kisan eKYC Update – 2022 :- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि हेतु ई-केवाईसी अनिवार्य भारत सरकार द्वारा प्रधानमंत्री किसान निधि योजना का लाभ सही एवं पात्र कृषकों को देने तथा फर्जीवाड़े को रोकने हेतु योजनांतर्गत पंजीकृत कृषकों को ई-केवाईसी करवाना अनिवार्य किया गया है तथा अंतिम तिथि 31 जुलाई 2022 निर्धारित है। इस स्कीम के तहत सरकार द्वारा किसानों को प्रतिवर्ष 6 हजार रूपए की आर्थिक सहायता दी जाती है | किसानों को दी जाने वाली पीएम किसान की राशि 2000 रुपये की तीन सामान किस्तों में दी जाती है।
पीएम किसान सम्मान निधि योजना की केवाईसी कैसे करना है
योजनांतर्गत पंजीकृत कृषक स्वयं पोर्टल में जाकर अपने आधार कार्ड नंबर का सत्यापन कर सकते हैं अथवा नजदीकी लोक सेवा केन्द्र (सीआईसी) से संपर्क कर निर्धारित शुल्क जमा कर ई-केवाईसी करा सकते है। अतः समस्त किसान भाईयों से अनुरोध है कि शासन द्वारा निर्धारित अंतिम तिथि 31 जुलाई तक अनिवार्य रूप से ई-केवाईसी करावें अन्यथा योजना के लाभ से वंचित हो सकते हैं।
PM Kisan की e-KYC अपने मोबाइल से ऐसे करें
- फिर ‘फार्मर्स कॉर्नर’ के तहत e-KYC टैब पर क्लिक करें.
- जो पेज खुलेगा, वहां आधार नंबर की जानकारी देकर सर्च टैब पर क्लिक करें.
- इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी आएगा.
- फिर सबमिट ओटीपी पर क्लिक करें और ओटीपी डालकर सबमिट करें
महत्वपूर्ण लिंक :-
पीएम किसान ई-केवाईसी क्यों आवश्यक है?
पीएम किसान योजना को सरकार द्वारा किसानों के लिए लायी गयी है, इस योजना का लाभ सिर्फ किसानों को दिया जाता है। लेकिन कुछ ऐसे लोग है, जो फर्जी तरीके से इस स्कीम का लाभ उठा रहे है | ये लोग फर्जी तरीके से आवेदन भरकर सरकार की इस योजना का लाभ प्राप्त कर रहे है, इस समस्या के समाधान के लिए सरकार ने सभी किसानों के लिए पीएम किसान ई-केवाईसी को अनिवार्य कर दिया है, ताकि कोई भी इस स्कीम का अनुचित लाभ उठाने ना पाए | इसलिए यदि आप पीएम किसान स्कीम की 12 वीं किश्त प्राप्त करना चाहते है, तो आपको ई – केवाईसी जरूर करवा लेनी चाहिए।