RAIGARH PLACEMENT CAMP 2023:- छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप का आयोजन कब होगा और किस प्रकार से आप भाग ले सकते हैं इसके बारे में अक्सर आप हमें व्हाट्सएप करते रहते हैं तो हम आपको आज बताने वाले हैं छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में आयोजित होने वाली विशाल प्लेसमेंट कैंप से संबंधित डिटेल्स जानकारियां इस आर्टिकल में l अगर आप भी 12वीं पास हैं या कॉलेज पास तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यानपूर्वक पढ़ें और इस रोजगार मेला में भाग लेकर रोजगार प्राप्त करें l
12 वीं उत्तीर्ण आवेदक भी ले सकते हैं भाग
निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए 29 दिसम्बर 2022 को प्रात: 10:30 बजे से स्थान-जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र रायगढ़ में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से जिन पदों पर भर्ती की जानी है इनमें मे.जनमित्रम कल्याण समिति रायगढ़ में क्षेत्रीय सहायक के लिए 5 पद रिक्त है।
जिसके लिए कृषि क्षेत्र में स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है, जिसमें कार्यक्षेत्र घरघोड़ा एवं तमनार रहेगा। इसी तरह मे.श्री ओम हाईट्स बेलादुला रायगढ़ में सोलर टेक्नीशियन/इंस्टालर हेतु एक पद रिक्त है। जिसके लिए आवेदक आईटीआई इलेक्ट्रीशियन (सोलर)उत्तीर्ण हो तथा मे.चैतन्य इंडिया फायनेंस रायगढ़ में चैतन्य इंडिया फायनेंस, रायगढ़ में कस्टमर रिलेशनशिप एक्जीक्यूटिव में 50 पद केवल पुरूष हेतु जिसके लिए 12 वीं उत्तीर्ण एवं एच.आर. में 5 पद केवल पुरूष हेतु जिसके लिए स्नातक उत्तीर्ण होना जरूरी है।
रायगढ़ प्लेसमेंट कैंप में भाग कैसे लेवें
योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण पत्रों के साथ उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।
नोट :-
छत्तीसगढ़ के किसी भी जिले में आयोजित होने वाली रोजगार मेला प्लेसमेंट कैंप या अन्य वैकेंसी से संबंधित अगर आप जानकारी सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमें व्हाट्सएप करें लिंक नीचे दिए गए है व्हाट्सएप ग्रुप का Link