छत्तीसगढ़ के चार जिलों में प्लेसमेंट कैम्प ,10वीं 12वीं पास पा सकते हैं नौकरी…देखिये …

01 जांजगीर में रोजगार मेला 23 मई को ,सेल्स ऑफिसर और ग्रुप लीडर के पदों पर की जाएगी भर्ती !

जांजगीर-चाम्पा: जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा द्वारा 23 मई को प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन प्रातः 11 बजे से 3 बजे तक रोजगार कार्यालय, जांजगीर-चाम्पा में किया जा रहा है। जिसमें समृद्धि किसान बाॅयो प्लांटेक, बिलासपुर द्वारा सेल्स आफिसर के 25, ग्रुप लीडर के 20 एवं अन्य पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जाएगी। प्रतिष्ठान द्वारा उक्त पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता 12वीं उत्तीर्ण, स्नातक उत्तीर्ण एवं बी.काम/टेली उत्तीर्ण निर्धारित की गई है।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि जो युवा उक्त प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होना चाहते हैं, वे अपना समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा रोजगार पंजीयन के साथ निर्धारित तिथि में उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर-चांपा से भी संपर्क किया जा सकता है।

02 रायपुर में प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से होगी भर्ती 

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर द्वारा स्थानीय शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्राइवेट सेक्टर में योग्यतानुसार रोजगार उपलब्ध कराने 24 मई को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से नौकरी पाने के इच्छुक एवं योग्यताधारी अभ्यर्थी 24 मई को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में उपस्थित हो सकता है।

जिला रोजगार विभाग रायपुर के उपसंचालक ने बताया कि प्राइवेट सेक्टरों के नियोजकों ब्लूचिप जॉब्स रायपुर लिमिटेड , एपियर टेक्स एंड रेजी , सुमित बाजार सहित अन्य संस्थानों द्वारा सर्विस इंजिनियर , एच आर एक्जीक्यूटिव , तेली कॉलर , बावर्ची , आया , वाहन चालक , गार्डनर , वेटर , रेस्टोरेंट वर्कर , मैनेजर , एकाउंटेंट , काउंसलर , ऑफिस बॉय , रिसेप्सनिस्ट , सर्वेयर , डेवलपमेन्ट मैनेजर , स्टोर मैनेजर , असिस्टेंट मैनेजर सहित अन्य 120 से भी अधिक पदों भर्ती होगी।

निर्धारित वेतनमान – प्लेसमेंट के माध्यम से चयनित अभ्यर्थियों को प्रतिमाह पद अनुसार 8 हजार रु. से 25 हजार रु. तक भुगतान किए जायेंगे।

शैक्षणिक योग्यता – पद अनुसार 5 वीं , 8 वीं , डिप्लोमा , उत्तीर्ण से स्नातक उत्तीर्ण तक अभ्यर्थी प्लेसमेंट कैम्प में भाग ले सकता है।

प्लेसमेंट कैम्प तिथि – 24 मई 2022

प्लेसमेंट कैम्प स्थल – पुराना पुलिस मुख्यालय जिला एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर।

समय – प्रातः 9 बजे से

टीप – प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेज के स्वप्रमाणित कॉपी और मूल प्रति।  पासपोर्ट फोटो , आधार कार्ड , परिचय पत्र के साथ उपस्थित होवें। समय एवं तिथि का विशेष ध्यान रखें। कोरोना गाइडलाइन  पूर्णतः पालन करें।

03 बलौदाबाजार 24 मई को होगा प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन

रोजगार विभाग द्वारा जिले के शिक्षित युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 24 मई को सुबह 11ः00 से 3ः00 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। इस प्लेसमेन्ट कैम्प में नियोजक समृद्व किसान बायों प्लांटेक बिलासपुर द्वारा ग्रुप लिडर के 20 पद,योग्यता 12वीं, स्नातक उम्र 20 से 35 वर्ष (पुरूष), 01 से 03  वर्ष का अनुभव वेतन 15 हजार  से 20 हजार तक देय होगा।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ रोजगार मेला में पदों का नाम एवं योग्यता

सेल्स आफिसर  के 25 पद, योग्यता 12वीं, स्नातक, उम्र 20 से 30 (पुरूष) वर्ष, अनुभव 0 से 01 वर्ष, वेतन 10 हजार से 15 हजार तक देय होगा। एफओई के 2 पद, योग्यता बी काम, टेली, उम्र 20 से 35 वर्ष (महिला/पुरूष),अुनभव 01 से 03 वर्ष,  वेतन 6 हजार से 10 हजार तक देय होगा। समस्त पदों हेतु कार्य़क्षेत्र बेमेतरा,कवर्धा, बिलासपुर, मुगेली होगा।|

सीजी रोजगार मेला ( प्लेसमेंट कैम्प ) में आवेदन कैसे करें

इच्छुक आवेदक अनिवार्य रूप से समस्त प्रमाण,पत्र आधार कार्ड दो पासपोर्ट साइज फोटो सहित कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए उपस्थित हो सकते है। जिला मुख्यालय स्थित रोजगार कार्यालय परिसर में 24 मई को सुबह 11ः00 से 3ः00 बजे उपस्थित हो सकते हैं और अधिक जानकारी हेतु जिला रोजगार कार्यालय से या दूरभाष न. +91-7727-299443 से सम्पर्क कर सकते है। या आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ कर हम से सम्पर्क कर सकते हैं !

छ.ग रोजगार मेला 2022 आवेदन फॉर्म  लिंक

04 गरियाबंद : प्लेसमेंट कैम्प 23 मई सोमवार को

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद द्वारा 23 मई, सोमवार को प्रातः 11ः00 बजे से दोपहर 03.00 बजे तक कार्यालय परिसर में निःशुल्क प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निजी प्रतिष्ठान- बजाज एलायंस लाइफ इंश्योरेंस प्राइवेट लिमिटेड रायपुर एवं प्रेरक रावनभाठा, गरियाबंद से प्राप्त एजेंसी सेल्स ऑफिसर, सेल्स एक्जकेटिव, स्पीच थेरेपिस्ट, काउंसलर/परामर्शदाता, व्यावसायिक प्रशिक्षक/लिपिक सह भंडार प्रभारी, विशेष शिक्षक (श्रवण/दृष्टि बाधित/बौद्धिक), शारीरिक शिक्षक, डायटिशियन/योगा शिक्षक, सामान्य शिक्षक, केयर टेकर, रसोईया, आया, भृत्य, सुरक्षा, कर्मचारी (चौकीदार) एवं स्वीपर आदि के 99 रिक्त पदों पर भर्ती की कार्यवाही की जायेगी।

छत्तीसगढ़ रोजगार योजना, मेला, पंजीयन 2022 फॉर्म 

CG Placement Camp and Jobs Recruitment

एजेंसी सेल्स आफिसर व सेल्स एक्जकेटिव हेतु 12वीं पास, स्पीच थेरेपिस्ट हेतु संबंधित डिग्री/डिप्लोमा, कांउसलर/परामर्शदाता पद हेतु स्नातकोत्तर (एमएसडब्ल्यू/ समाजशास्त्र/मनोविज्ञान, व्यावसायिक प्रशिक्षक/लिपिक सह भंडार प्रभारी पद हेतु स्नातक व सिलाई/पीजीडीसीए/डीसीए, विशेष शिक्षक (श्रवण/दृष्टि बाधित/बौद्धिक) पद हेतु विशेष बीएड/डीएड (श्रवण/दृष्टि बाधित/मानसिक), शारीरिक शिक्षक, डायटिशियन/योगा शिक्षक पद हेतु स्नातक/बीएड/डीएड, सामान्य शिक्षक हेतु स्नातक/बीएड/डीएड, केयर टेकर पद हेतु 10वीं एवं रसोईया, सहायक रसोइया, आया, भृत्य, सुरक्षा कर्मचारी (चौकीदार) व स्वीपर पद हेतु कक्षा 8वीं निर्धारित है।

जिला रोजगार कार्यालय गरियाबंद छत्तीसगढ़ में भर्ती के लिए आवेदन कैसे करें 

निजी प्रतिष्ठानों में रोजगार के इच्छुक आवेदक अपना शैक्षणिक योग्यता तथा अपना दो पासपोर्ट साईज फोटो, अन्य प्रमाण पत्र की मूल प्रति एवं छायाप्रति के साथ निर्धारित स्थान, तिथि एवं समय पर जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में उपस्थित होकर प्लेसमेंट कैम्प का लाभ सकते है।

CG Rojgar Mela 2022  आवेदन फॉर्म 

प्लेसमेंट के संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के दूरभाष नम्बर+91-07706-241269 तथा +91-8963970727 में संपर्क किया जा सकता है।

Back to top button
close