सीजी जॉब्स न्यूज़ 2021:- रोजगार कार्यालय महासमुन्द्र में प्लेसमेंट कैम्प 12 अगस्त को

Mahasamund Placement Camp 2021 | छत्तीसगढ़ रोजगार मेला 2021

Mahasamund Placement Camp 2021:- अगर आप रोजगार की तलाश में है तो आपके लिए आज हम छत्तीसगढ़ जॉब्स न्यूज़ ले कर आये हैं ,आपको बता दे की जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द्र ( छत्तीसगढ़ रोजगार मेला 2021 ) छत्तीसगढ़ द्वारा आगामी 12 अगस्त 2021 को प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। Placement Camp in Employment Office Mahasamundra on 12th August जिसमे आप स्वंम जाकर भाग ले सकते हैं इसके बारें में पूरी जानकारी के लिए अंत तक आर्टिकल पढ़े !

रोजगार कार्यालय महासमुन्द्र में प्लेसमेंट कैम्प में  इस्छुक उमीदवार भाग ले कर नौकरी पा सकते हैं, छत्तीसगढ़ के महासमुन्द्र जिला में निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठानों एवं कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार के 200 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए साक्षात्कार लिया जायेगा। इस छत्तीसगढ़ रोजगार मेला 2021 के बारें में पूरी जानकारी के लिए हमारा यह आर्टिकल पूरा पढ़ें !

विभाग का नाम :-जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द्र
पद का नाम :- व्यवसाय विकास अधिकारी
पदों की संख्या :-200 पदों पर भर्ती
भर्ती का मध्यम :- प्लेसमेन्ट कैम्प (साक्षात्कार )
आयोजन की तिथि व समय :-12 अगस्त 2021 को सुबह 11 बजे से दोपहर 2.00 बजे तक

एक्सिस बैंक छत्तीसगढ़ द्वारा व्यवसाय विकास अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती 

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि एक्सिस बैंक लिमिटेड छत्तीसगढ़ द्वारा व्यवसाय विकास अधिकारी के 200 पदों पर भर्ती ली जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थियों की आयु 26 वर्ष एवं 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। (पत्राचार माध्यम को छोड़कर) उपस्थित हो सकते है !

Chhattisgarh Placement Camp Recruitment –Through the Mahasamund Employment Fair 2021( Mahasamund Rojgar Mela 2021), there will be organized for the educated and trained youth of Mahasamund district for the recruitment of 200 posts.

शैक्षणिक योग्यता & आयु सीमा :-

रोजगार कार्यालय से मिली जानकारी के मुताबिक ऐसे आवेदक जिनकी शैक्षणिक योग्यता कॉलेज पास व जिनकी उम्र 26 वर्ष से अधिक न हो वे प्लेसमेंट कैम्प के साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। इसके बारें में और अधिक जानकारी के लिए महासमुन्द्र छत्तीसगढ़ स्थानीय जिला रोजगार कार्यालय से सम्पर्क कर सकते हैं !

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवश्यक दस्तावेज :-

  • समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र,
  • आधार कार्ड,
  • दो पासपोर्ट साईज फोटो

सीजी रोजगार मेला में भाग कैसे लेवें..

  • महासमुन्द्र में प्लेसमेंट कैम्प में भाग लेने के लिए आपको 12 अगस्त 2021 को प्रातः 11 बजे से शाम 2 बजे के बीच, जिला रोजगार एवं स्व रोजगार मार्गदर्शन केन्द्र महासमुन्द्र छत्तीसगढ़ में उपस्थित होना होगा !
  • यंहा आपको सबसे पहले आपको पंजीयन करना होगा
  • इसके साथ ही आप की बारी आने पर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं !
  • जहाँ आपके समस्त मूल दस्तावेज़ का जाँच की जाएगी

cg government job 2021 के बारें में अधिक जानकारी के लिए ..

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 01 लाख 57 हजार 815 मकान बनाने का लक्ष्य, चेक करें अपना नाम?

cg job vacancy 2021,cg govt job vacancy 2021,cg jobs 2021,cg job 2021,cg government job 2021,cg govt jobs 2021,cg rojgar samachar 2021,cg job news 2021,cg jobs notification 2021,latest cg job 2021,cg govt job vacancy 2021 today,cg vacancy 2021,सीजी पटवारी वैकेंसी 2021,cg new vacancy 2021,छत्तीसगढ़ जॉब्स,cg patwari bharti 2021,cg vyapam vacancy 2021,cg teacher vacancy 2021,छत्तीसगढ़ वन विभाग जॉब 2021,chhattisgarh bharti 2021,cg police new vacancy 2021 रोजगार मेला,छत्तीसगढ़ दुर्ग रोजगार मेला,cg रोजगार मेला रायपुर 2021,छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती 2020,छत्तीसगढ़ प्लेसमेंट कैंप 2021,महासमुंद रोजगार मेला,rojgar mela 2021,दुर्ग रोजगार कैम्पस 2021,जगदलपुर में रोजगार मेला का आयोजन,छत्तीसगढ़ खाद्य विभाग भर्ती 2021,छत्तीसगढ़ सरकार,cg vacancy 2021,cg job vacancy 2021,cg new vacancy 2021,छत्तीसगढ़ी समाचार,छत्तीसगढ़ के ख़बर,छत्तीसगढ़ का लेटेस्ट समाचार,छत्तीसगढ़ शिक्षक भर्ती

Back to top button
close