Sahara India Latest Refund News 2022 :सहारा के न‍िवेशकों के ल‍िए बड़ा अपडेट, पैसा वापसी के ल‍िए क‍िया जाएगा यह काम…

Sebi Sahara Refund Online Application Form 2022

Sahara Group’s Take on the Refund Process: Latest News:- दोस्तों अगर आप कभी पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है तो आज की एक खबर आपको पूरा पढ़ना होगा आज हम आपको बताने वाले हैं कि आखिर आपके पैसा आपको कब मिलेगा और इसके लिए सहाराश्री और सरकार आखिर क्या कदम उठा रहे हैं जिससे निवेशकों का पैसा उन्हें जल्द मिल सके l

सहारा सेबी विवाद 10 सालों से चल रहा है ।

दोस्तों आपको बता दें सहारा सेबी का विवाद लगभग 10 साल से चल रहा है तभी से सहारा सेबी विवाद के चलते करोड़ों निवेशकों का पैसा सहारा इंडिया में फंसा हुआ है और सभी गरीब निवेशक अपने पैसे की मांग के लिए कई सालों से सहारा के दफ्तरों का चक्कर लगा रहे हैं और अपने पैसे की मांग कर रहे हैं पर अभी तक एक रुपए भी उनको नहीं मिला आखिर कब मिलेगा पैसा इसके लिए सरकार क्यों कदम नहीं उठा रही है क्यों सरकार गरीब निवेशकों के बारे में थोड़ा सा भी नहीं सोच रही है आज हम आपको बताने वाले हैं इस आर्टिकल में कि आखिरकार आपका पैसा कब और कैसे मिलेगा आपको l

न‍िवेशकों की 25 हजार करोड़ सेबी के पास जमा

सहारा इंड‍िया की तरफ से दी गई सफाई में कहा गया क‍ि उसने न‍िवेशकों की 25 हजार करोड़ की रकम भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) के पास जमा कर दी है.(Sahara India Refund) जिसमें से केवल सेबी द्वारा अभी तक 125 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ है बाकी पैसा सहारा सेबी अकाउंट में जमा है जिसे सहारा कंपनी द्वारा सेवी से मांगा जा रहा है परंतु अभी तक कुछ भी एक्शन नहीं लिया गया है इसके संबंधित कि पैसा वापस मिल सके सहारा को सेबी से आखिर क्यों ?

Sebi Sahara Refund Online Application Form 2022

In this situation in 2020, Roy mentioned in his letter to investors that around INR 23,000 crore was already deposited in the Sebi-Sahara account, but after nearly 9 years of orders, SEBI could only repay a little over INR 129 crores to the investors of both the Sahara companies: Sahara India Real Estate Corporation (SIREC) and Sahara Housing Investment Corporation (SHIC) with the orders of the Supreme Court.

कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने  विरोध-प्रदर्शन किया

सेबी (SEBI) की तरफ से सहारा के 25 हजार करोड़ रुपये रोके जाने के विरोध में सहारा इंडिया परिवार (Sahara India Pariwar) के निवेशकों और कर्मचारियों सहित बड़ी संख्या में लोगों ने जयपुर में मार्च निकाला और विरोध-प्रदर्शन किया. यह नाराजगी न‍िवेशकों और कर्मचार‍ियों में सेबी के खिलाफ थी. एक बयान के अनुसार, भाजपा सांसद डॉ. किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने बस्सी चौक से सेबी के क्षेत्रीय कार्यालय तक मार्च न‍िकाला और तत्काल कार्रवाई के लिये सेबी के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा.(Sahara India Refund news)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ट्रेस नहीं हो पा रहा निवेशकों का डाटा

गौरतलब है इससे पहले सहारा इंड‍िया ने व‍िभ‍िन्‍न समाचार पत्रों में व‍िज्ञापन के जर‍िये अपनी बात कही थी. इस व‍िज्ञापन में सहारा (Sahara) ने सेबी (SEBI) पर निवेशकों के 25,000 करोड़ रुपये रखने का आरोप लगाया था. सहारा ने पत्र में ल‍िखा था क‍ि वह (सहारा) भी सेबी से पीड़ित है. हमसे दौड़ने के ल‍िए कहा जाता है लेक‍िन हमें बेड़ियों में जकड़ कर रखा गया है. सेबी (SEBI) की तरफ से भी बताया गया था क‍ि दस्तावेजों और र‍िकॉर्ड में निवेशकों का डाटा ट्रेस नहीं हो पा रहा है.(Sahara India Refund form online)

Sahara India Refund Status 2022 | सहारा की स्कीम पूर्णता के बाद भी राशि नहीं मिलने पर अब 27 जून तक कर सकते है आवेदन

 

आखिर कब मिलेगा सहारा इंडिया का पैसा? जानिए

मेरे प्रिय दोस्तों आप सभी का सवाल है कि आखिरकार हम लोगों का सहारा का पैसा कब मिलेगा ब्याज सहित तो हम आपको बता दें आपका पैसा सुरक्षित है और बहुत जल्द केस फाइनल हो जाएगा 2022 के अंदर ही और आपका पैसा आपको बहुत जल्द मिल जाएगा दोस्तों यह बात सहाराश्री ने खुद कही है तो आप थोड़ा सा धैर्य और बनाए रखें आपका पैसा बहुत जल्द आपको मिलने वाला है ब्याज सहित कब मिलेगा यह कहना अभी ठीक नहीं है पर भरोसा रखें बहुत जल्द आपका पैसा मिलेगा और आप इसकी मांग अपने शाखा प्रबंधक से लगातार कीजिए l

Download Link Shilpi Raj MMS Viral Video 2022 Full HD || शिल्पी राज वायरल MMS विडियो कैसे डाउनलोड करें

Back to top button
close