PAN-Aadhaar Link:- पैन से आधार लिंक करने के ये तरीके हैं सबसे आसान

PAN Aadhar link status

केंद्रीय वित्त मंत्रालय ने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवाने की समय सीमा बढ़ा दी है. मंत्रालय की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक अब 31 मार्च 2021 तक इस काम को करने के लिए समय दिया गया है.

सरकार ने बताया कि आधार से अब तक 32.71 करोड़ पैन कार्ड लिंक हो चुके हैं। 29 जून 2020 तक 50.95 करोड़ पैन कार्ड अलॉट किए गए। यानी अब भी 18 करोड़ से ज्यादा पैन कार्ड आधार से लिंक नहीं हुए हैं। मालूम हो कि सरकार द्वारा आधार को पैन कार्ड से जोड़ने की तारीख बढ़ाकर 31 मार्च 2021 तय की गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर आपने 31 मार्च तक यह काम नहीं किया, तो आयकर विभाग कार्रवाई कर सकता है।

छत्तीसगढ़ राशन कार्ड सूची ऐसे करे चेक | CG Ration Card List 2020

कैसे करें पैन कार्ड को आधार से लिंक

इन स्टेप्स को अपनाकर आप घर बैठे भी पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करवा सकते हैं.

1. सबसे पहले इनकम टैक्स की ऑफिशल साइट incometaxindiaefiling.gov.in पर जाएं. वहां से Link Aadhaar पर क्लिक करें.

2. फिर Click here पर क्लिक करें. नीचे दिए बॉक्स में पैन, आधार नंबर, अपना नाम और दिया हुआ कैप्चा टाइप करें.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3. सभी वॉक्स को भरने के बाद Link Aadhar पर क्लिक कर दें.
4. अब पैन और आधार लिंक हो जाएगा. ध्यान देने वाली बात यह है कि नाम या नंबर में किसी भी तरह की गड़बड़ी न करें.

PAN Aadhar link status
इसके अलावा पैन सेंटर जाकर भी आधार को पैन कार्ड से लिंक करवाया जा सकता है.

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 01 लाख 57 हजार 815 मकान बनाने का लक्ष्य, चेक करें अपना नाम?

इसके लिए आप हम से संपर्क कर सकते हैं या अपने नजदीकी पैनकार्ड सेंटर जा सकते हैं

आपको मात्र पैन कार्ड व आधार कार्ड की फोटोकॉपी देनी होती है.

How to Link Aadhaar with PAN by Sending an SMS

In order to link your Aadhar to PAN, follow these steps:

  • You have to type a message in the format
    UIDPAN<12 Digit Aadhaar> <10 Digit PAN>
  • Send the message to either 567678 or 56161 from your registered mobile number
  • If your Aadhaar number is 987654321012 and your PAN is ABCDE1234F, you have to type UIDPAN 987654321012 ABCDE1234F and send the message to either 567678 or 56161

अधिक जानकारी के लिए नीचे वीडियो देखें

Back to top button
close