Cg Rojgar Samachar :- जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र सूरजपुर के द्वारा दिनांक 14 नवम्बर 2022 को समय 10.30 बजे से 2.00 बजे तक कार्यालय परिसर में प्लेसमेण्ट कैम्प का अयोजन किया गया है। जिसमें क्षेत्र के नियोजक एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस कॉर्पाेरेट लिमेटेड अम्बिकापुर, जिला-सरगुजा (छ.ग) के द्वारा निम्नाकित पदों हेतु भर्ती किया जाना है।
जिला रोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा जिला सूरजपुर में आगामी 14 नवंबर बाल दिवस के दिन विशाल प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है जिसमें 10वीं, 12वीं पास विद्यार्थी भी आवेदन कर सकते हैं आइए बताते हैं इसके संबंधित पूरी जानकारी साथ ही आपको इसके संबंधित सभी शैक्षणिक योग्यता आवश्यक दस्तावेज एवं सिविल स्थान के बारे में जानकारी बताते हैं l
शैक्षणिक योग्यता
जिसका पद लाईफ मित्र के लिए कुल संख्या 50 तथा शैक्षणिक योग्यता 10,12 वीं उत्तीर्ण एवं पोस के पद के लिए संख्या 45 शैक्षणिक योग्यता 10वीं पास कार्यस्थल सूरजपुर में होगा, जिसकी संभावित वेतनमान कमीशन कार्यानुशान होगी।
नौकरी पाने का बेहतरीन मौका …..कैसे करें आवेदन जानिए
अतः इच्छुक ऐसे आवेदक जो उपरोक्त योग्यता रखते हैं वे अपने साथ शैक्षणिक योग्यता की अंक सूची निवास, जाति, रोजगार कार्यालय का पंजीयन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ पेन कार्ड, बैंक पास बुक, आदि की मूल प्रति एवं पासपोर्ट साईज की दो फोटो के साथ उक्त दिनांक को शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठा सकते है।
cg rojgar samachar 2023 form pdf download
quads id=5]
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में रोजगार मेला का आयोजन समय-समय पर छत्तीसगढ़ रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र द्वारा किया जाता है जानकारी के अभाव में बहुत सारे बेरोजगार युवाओं को इसका लाभ नहीं मिल पाता है अगर आप भी जानकारी पाना चाहते हैं अपने जिले में आयोजित होने वाली सभी रोजगार मेला एवं प्लेसमेंट कैंप के संबंधित तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ कर फ्री में जानकारी पा सकते हैं छत्तीसगढ़ की सभी रोजगार योजना एवं स्कूल कॉलेज संबंधित अपडेट का l
SAIL Vacancy 2022 : भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड में 245 पदों की भर्ती
rojgar samachar,cg rojgar samachar,cg rojgar samachar 2023,rojgar samachar july,rojgar samachar november,november rojgar samachar,chhattisgarh rojgar samachar,rojgar sahayak strike,hindi samachar,
cg rojgar sahayak bharti 2023,gram rojgar sahayak,aaj ka taja samachar,rojgar mission yojana chhattisgarh,chhattisgarh rojgar mission,gram rojgar sahayak recruitment 2022,cg rojgar sahayak,rojgar mission yojana chhattisgarh news,chhattisgarh rojgar mission की बैठक 2023