छत्तीसगढ़ में अब ST को 32% और OBC को मिलेगा 27% आरक्षण, विधानसभा में पारित हुआ विधेयक, सीएम भूपेश ने कही ये बात

Now ST will get 32% and OBC will get 27% reservation in Chhattisgarh, bill passed in assembly

Chhattisgarh Approves Draft Bills On Quota :- छत्तीसगढ़ विधानसभा में आरक्षण को लेकर आया आज बहुत बड़ी फैसला जिसके तहत छत्तीसगढ़ में अब 76 परसेंट हो गया आरक्षण आइए जानते हैं किस वर्ग को कितना प्रतिशत आरक्षण मिलेगा अब छत्तीसगढ़ में l दोस्तों विधानसभा छत्तीसगढ़ में आरक्षण आज 2 दिसंबर 2022 को पारित हो चुका है अब इसे नेपाल के पास भेजा जाएगा हस्ताक्षर के लिए l

Now 13% of SC, 32% of ST, 27% of OBC and 4% of EWS quota

अब छत्तीसगढ़ में आरक्षण 76% हो गया है। विधानसभा में आरक्षण संशोधन विधेयक सर्वानुमति से पारित हो गया है। अब छत्तीसगढ़ में अनुसूचित जनजाति को 32%, अन्य पिछड़ा वर्ग को 27%, अनुसूचित जाति को 13%, EWS वर्ग को 4% आरक्षण मिलेगा। विधानसभा में पारित विधेयक को आज ही राज्यपाल के पास हस्ताक्षर के लिए भेजेंगे। राज्य सरकार के तीन मंत्री इस विधेयक को लेकर आज ही राज्यपाल के पास राजभवन जाएंगे।

Now 13% of SC, 32% of ST, 27% of OBC and 4% of EWS quota will go to the Governor today itself. New reservation bill passed in Chhattisgarh: Now 13% of SC, 32% of ST, 27% of OBC and 4% of EWS quota

19 सितम्बर तक 58% था आरक्षण

छत्तीसगढ़ की सरकारी नौकरियों और शिक्षा में अभी 19 सितम्बर तक 58% आरक्षण था। इनमें से अनुसूचित जाति को 12%, अनुसूचित जनजाति को 32% और अन्य पिछड़ा वर्ग को 14% आरक्षण था। इसके साथ कुछ हद तक सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए 10% आरक्षण की व्यवस्था थी। 19 सितम्बर को आए बिलासपुर उच्च न्यायालय के फैसले से अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग का आरक्षण खत्म हो गया। उसके बाद सरकार ने नया विधेयक लाकर आरक्षण बहाल करने का फैसला किया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Note :- छत्तीसगढ़ के सभी प्रकार की नौकरी एवं योजनाओं से संबंधित जानकारी पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप वह वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहें l

छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता तथा सहायिका के पदों पर भर्ती | CG Anganwadi Bharti 2023

 

छत्तीसगढ़ सुरक्षा सैनिको की भर्ती, 1 से 12 दिसंबर तक थानों में होगा आयोजन, 10वीं पास करें अप्लाई, इतनी मिलेगी सैलरी, देखें डिटेल

Back to top button
close