Life Insurance Policy Plans:- LIC की इस पॉलिसी में प्रतिदिन मात्र 44 रुपये जमा करें, मिलेगा 27.60 लाख, जानिए डिटेल्स

LIC Jeevan Umang Insurance Plan Life Insurance Corporation of India

Life Insurance Policy Plans – Life Insurance Policy Plans:- एलआईसी यानी भारतीय जीवन बीमा Insurance Plan – Life Insurance Corporation of India अपने ग्राहकों के लिए समय-समय पर जबरदस्त स्कीम लॉन्च करती है इसी कड़ी में एलआईसी लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसी ने एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Plan – Features, Benefits & Eligibility Criteria ) के नाम से एक खास स्कीम लॉन्च किया है इस प्लान में निवेश कर आप अपना और अपने परिवार का भविष्य सुरक्षित कर सकते हैं अगर आप भी पाना चाहते हैं सिर्फ ₹44 में प्रति दिन जमा करके 27,00,000 रुपए तो पढ़ते रहेगा पूरा आर्टिकल !

एलआईसी जीवन उमंग योजना – मैचुरिटी कैल्कुलेटर, रिव्यू, विशेषताऐं

जीवन उमंग पॉलिसी ( LIC Jeevan Umang Policy ) एलआईसी के कई दूसरे स्कीम से अलग है इस पॉलिसी को 90 दिन से लेकर 55 साल तक के व्यक्ति ले सकते हैं यह एक  प्लान है जीवन उमंग पॉलिसी में 3 महीने के बच्चे के नाम पर भी निवेश किया जा सकता है। इसमें लाइव कवर के साथ-साथ आपको मैं छुट्टी पर एकमुश्त रकम वापस मिलती है मैं छुट्टी पूरा होने के बाद फिक्स्ड इनकम हर साल आपके बैंक खाते में आएगी साथ ही दोस्तों इस प्लान  ( LIC Jeevan Umang Plan Maturity Calculator) का एक और फायदा यह है कि पॉलिसी धारक की मृत्यु के बाद उसके परिवार या नामिनी को एकमुश्त रकम मिलेगी जीवन उमंग पॉलिसी ( Is LIC Jeevan Umang a good plan? ) की एक और खास बात यह है कि इसमें आपको 100 साल तक का कवरेज मिलता है जोकि आपके लिए दूसरे बीमा इंश्योरेंस पॉलिसी से हटकर स्कीम देती है।

आज सोना का भाव क्या है? सोना प्राइस इन इंडिया,सोने की कीमत में आई बड़ी गिरावट, जानिए आज क्या है 22 कैरेट गोल्ड के भाव

मिलेगी 27.60 लाख की रकम..जानिए कैसे 

जैसे कि आप टाइटल में पड़े होंगे ₹44 प्रतिदिन अगर आप जमा करते हैं, तो आपको मिलेगा इस प्लान जीवन उमंग से 27,00,000 से भी अधिक की रकम तो दोस्तों आइए जानते हैं इसके डिटेल्स जानकारियां कि आखिरकार आपको इस एलआईसी इंश्योरेंस पॉलिसी LIC’s Jeevan Umang Plan से ₹27Lakh कैसे मिलेगा ? तो दोस्तों आपको बता दें अगर आप इस पॉलिसी में हर महीने 1302 रुपये का प्रीमियम देते हैं, तो 1 साल में आपका रकम ₹15298 हो जाती है |

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

BSF Recruitment 2021 : सीमा सुरक्षा बल में दसवीं पास निकली बंपर भर्ती

अगर इस पॉलिसी को आप 30 साल तक भी चलाते हैं तो आपका रकम लगभग ₹458000 हो जाती है आपके निवेश पर कंपनी एलआईसी आपको एक दूसरे साल से 40000 हर साल का रिटर्न देना शुरू कर दी है | अगर आप मान लेते हैं अगर आप 31 साल से 100 साल तक 40 हजार सालाना का रिटर्न लेते है आपको करीब 27.60 लाख रुपये की रकम मिल जाती है.| अब आपको समझ आ गया होगा कि कैसे आप प्रतिदिन सिर्फ इस पॉलिसी में ₹44 जमा करके 27 लाख से ऊपर रकम पा सकते हैं l

पॉलिसीधारक को टर्म राइडर का भी फायदा

इस पॉलिसी के तहत निवेशक की दुर्घटना में मौत हो जाने या विकलांग होने पर टर्म राइडर लाभ भी मिलता है दोस्तों एलआईसी उमंग पॉलिसी के अंतर्गत बाजार जोखिम से इस पॉलिसी पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता | इस पॉलिसी पर LIC Insurance Plan – Life Insurance Corporation of India के मुनाफे और घाटे का प्रभाव जरूर पड़ता है यह बात आप जान लीजिए इनकम टैक्स के सेक्शन 80c के तहत पॉलिसी को लेने पर टैक्स छूट जरूर मिलेगा ! आपको साथ ही आपको बता दें अगर कोई जीवन उमंग पॉलिसी का प्लान लेना चाहता है तो उसे कम से कम ₹2,00,000 का बीमा लेना होगा !

नोट :- इसके संबंधित और डिटेल्स जानकारी के लिए आप अपने नजदीकी एलआईसी एजेंट या एलआईसी शाखा से संपर्क कर सकते हैं आपको एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी के बारे में पूरी तरह से समझा दिया जाएगा l

इस न्यूज़ के सोर्स:- जी न्यूज़ 

आशा करता हूं दोस्तों आज का यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद रहेगा ,इसके अतिरिक्त अगर आप कुछ अन्य जानकारी चाहते हैं किसी भी विषय पर तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े जिसका लिंक आपको इसी पेज पर मिल जाएगा और इसे आगे अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जरुर शेयर करें दोस्तों के साथ l

lic jeevan anand,jeevan anand,lic jeevan anand policy,lic jeevan anand 815 plan details hindi,jeevan anand lic policy 815,jeevan anand policy benefits,jeevan anand policy,jeevan anand 815,lic jeevan anand policy details plan in hindi,jeevan anand lic policy in hindi,jeevan anand lic policy,lic jeevan anand policy details,lic,life insurance,best lic policy,shubh sanket financial advisor,जीवन आनंद,new jeevan anand

Back to top button
close