बदलते दौर में ‘आधार कार्ड’ भी बदला आपका आधार अब नए अवतार में दिखेगा जानिए कैसे

Your base is now a new avatar

Aadhaar PVC Card :- दोस्तों आधार कार्ड को लेकर आई एक बहुत बड़ी अपडेट आधार कार्ड अब आपका दिखेगा नए अवतार में जी हा  दोस्तों आपका आधार कार्ड बिल्कुल अब एटीएम कार्ड जैसे होगा और आपको अलग से इसे लेमिनेट (Laminate) करने की जरूरत भी नहीं होगी आइए जानते हैं इससे संबंधित संपूर्ण जानकारी इस आर्टिकल में

दोस्तों आज के समय में आधार कार्ड कितना महत्वपूर्ण दस्तावेज है यह आप सभी जानते हैं इसके बिना आपका कोई भी काम आजकल नहीं हो रहा है हर जगह इसकी मांग बढ़ती जा रही है

जिसके देखते हुए UIDAI ने ट्वीट कर बताया है कि Aadhar Card को अब PVC कार्ड पर रिप्रिंट कराया जा सकता है। दोस्तों इस कार्ड को बनवाने के लिए आपको बस ₹50 खर्च करने होंगे जिसके बारे में जानकारी हम नीचे आपको देंगे स्टेप बाय स्टेप कैसे आप इसको अप्लाई कर सकते हैं

चलो दोस्तों बात करते हैं इसने आधार कार्ड की खासियत के बारे में

दोस्तों इस नए आधार कार्ड जो की बहुत ही टिकाऊ भी होगा साथ में दोस्तों इसमें लेटेस्ट सिक्योरिटी फीचर भी लैस होंगे दोस्तों इस पर पानी यह किसी भी मौसम का कोई भी असर नहीं होगा दोस्तों इसमें सिक्योरिटी फीचर्स में होलोग्राम, गिलोच पैटर्न, घोस्ट इमेज और माइक्रोटेक्स्ट (Microtext) होगा।

दोस्तों आधार कार्ड कैसे दिखेगा आप नीचे देख सकते हैं 

आप नीचे दिए गए स्टेप को फॉलो करके आसानी से अपना नया आधार कार्ड रिप्रिंट करवा सकते हैं इनके ऑफिशल वेबसाइट से मात्र ₹50 के  फीस देकर आधार पीवीसी कार्ड (Pvc card) को अब ऑनलाइन ऑर्डर कर मंगवा सकते हैं।

ऐसे पा सकते हैं नया Aadhaar PVC Card

महत्‍वपूर्ण लिंक्‍स :-

  • Aadhaar PVC Card पाने के लिए सबसे पहले UAIDI की वेबसाइट पर जाएं. जिसका लिंक आपको निचे दिया गया है क्लिक करें

विभागीय वेबसाइट I आधारकार्ड  डाउनलोड 

  • यहां ‘My Aadhaar’ सेक्शन में जाकर ‘Order Aadhaar PVC Card’ पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद 12 डिजिट का आधार नंबर डाले.
  •  इसके बाद सिक्योरिटी कोड या कैप्चा भरें और ओटीपी के लिए ​Send OTP पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP सबमिट करें.
  • अब Aadhaar PVC Card का एक प्रीव्यू आपके सामने होगा.
  •  इसके बाद आप नीचे दिए गए पेमेंट ऑप्शन पर क्लिक करें.
  •  इसके बाद आप पेमेंट पेज पर चले जाएंगे और आपको यहां 50 रुपये की फीस जमा करनी होगी.
  • पेमेंट करने के बाद आपके Aadhaar PVC Card का ऑर्डर प्रोसेस पूरा हो जाएगा.
  •  पेमेंट आप किसी भी माध्यम से कर पाएंगे. इनमें क्रेडिट-डेबिट कार्ड, यूपीआई और नेट बैंकिंग की सुविधा भी

AADHAAR कार्ड में अपना नाम,जन्मतिथि,पता और मोबाइल नंबर कैसे बदलें ?

छत्तीसगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 01 लाख 57 हजार 815 मकान बनाने का लक्ष्य, चेक करें अपना नाम?

Back to top button
close