CG B.Sc Nursing counselling 2022 छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग में भाग कैसे लेवें

छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग का इंतजार कर रहे हजारों छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी छत्तीसगढ़ मेडिकल विभाग द्वारा बीएससी नर्सिंग कॉलेज एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन आज अर्थात 2 फरवरी 2022 से शुरू कर दिया गया है जिसमें आप ऑनलाइन भाग ले सकते हैं जो कि 20 फरवरी 2022 तक चलेगा ऑनलाइन काउंसलिंग में भाग कैसे लेना है इस संबंधित पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल ऑन तक पढ़े और विभागीय विज्ञापन को डाउनलोड करना ना भूलें इसके अतिरिक्त आपको और अन्य जानकारी चाहिए तो आप हमें व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं हम आपकी पूरी मदद करने का प्रयास करेंगे

आर्टिकल नाम छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग के काउंसलिंग में भाग कैसे लेवें
ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथिदिनांक 02 फरवरी 2022 समय 12:00 Hrs. (12:00PM) से
लास्ट तिथि छत्तीसगढ़ बीएससी नर्सिंग काउंसलिंगदिनांक 20 फरवरी 2022 समय 23:59 Hrs. ( 11:59 PM ) तक
काउंसलिंग में भाग कैसे लेवें ऑनलाइन
वेबसाईट लिंक www.egdme.co.in

सभी छात्र बहुत लंबे समय से बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग के डेट के संबंधित सवाल हमसे व्हाट्सएप के माध्यम से पूछ रहे थे तो दोस्तों आज आपका इंतजार पूरा हो गया आप नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन और ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर ध्यानपूर्वक पढ़ें एवं काउंसलिंग में भाग ले सकते हैं आवेदन शुल्क आवेदन प्रक्रिया संबंधित पूरी जानकारी आपको हम देने का प्रयास कर रहे हैं l

सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग आवेदन शुल्क
अनारक्षित UR एवं अन्य पिछड़ा वर्ग 0BC) राशि रू. 1000/
अनुसूचित जाति 500 एवं अनुसूचित जनजाति (5T)- राशि रू. 500
आवेदन शुल्क कैसे जमा करें ऑनलाइन माध्यम से

चाहे तो छत्तीसगढ़ के टॉप कॉलेज के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं जो कि नर्सिंग पाठ्यक्रम हेतु एडमिशन लेते हैं छत्तीसगढ़ में कितने गवर्नमेंट नर्सिंग कॉलेज है और कितने प्राइवेट नर्सिंग कॉलेज है इसकी जानकारी के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें और हमारा अन्य आर्टिकल ध्यानपूर्वक पढ़ें

सीजी बीएससी नर्सिंग काउंसलिंग 2021-2022 

1. छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम, 2019 का अवलोकन करें। (संलग्न)

2. भारतीय उपचर्या परिषद अधिसूचना नई दिल्ली दिनांक 05 जुलाई 2021 के प्रवेश एवं नियम शर्ते के बिन्दु क्रमांक 07 के अनुसार प्रवेश परीक्षा के अंको पर आधारित प्रवेश दिया जाना है। जिसमें प्रवेश परीक्षा में श्रेणीवार न्यूनतम अहंकारी अंकों का निर्धारण किया गया है।

किन्तु भारतीय उपचर्या परिषद, नई दिल्ली के पत्र क्र. File Number 22 10/Mis./2021-INC दिनांक 17.12.2021 के अनुसार प्रवेश परीक्षा में श्रेणीवार संशोधित न्यूनतम अर्हकारी अंक मान्य होंगे। (संलग्न)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

3. ऑनलाईन आवेदन एवं काउंसिलिंग की प्रक्रिया CHIPS (Chhatisgarh Infotech Promotion Society) के द्वारा की जा रही है अतः तत्संबंधी जानकारी हेतु फोन नं. 7898041982 में सम्पर्क करें अथवा support.sim@cgchips.in पर ई-मेल करें।

4.प्रवेश से संबंधित अन्य जानकारी हेतु संचालनालय के वेबसाईट www.cgdme.co.in का नियमित अवलोकन करें, ताकि उचित समय पर जानकारी प्राप्त हो।

सीजी बीएससी नर्सिंग 2022 काउंसलिंग में भाग कैसे लेवें

  • सबसे पहले आप दिए गए लिंक पर क्लिक करें या
  • ऑफिशियल वेबसाइट www.cgdme.co.in पर जाएं
  • जैसी क्लिक करेंगे आपके सामने एक नया पेज खुलेगा और अपना नया रजिस्ट्रेशन करना पड़ेगा l
  • अब सीजी बीएससी नर्सिंग 2021 का रोल नंबर इंटर करेंगे
  • जैसे ही सीजी व्यापम द्वारा आयोजित बीएससी नर्सिंग एंट्रेंस एग्जाम का रोल नंबर इंटर करेंगे
  • आपके सामने आपका डीटेल्स जानकारी सामने आ जाएगा
  • इसके अतिरिक्त आपको कुछ अन्य जानकारी इंटर करना पड़ेगा इस प्रकार आप कर रजिस्ट्रेशन कंप्लीट हो
  • आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा
  • अब आगे आप कॉलेज चेंज करना होगा आपके पसंद के अनुसार आपको क्रमांक देना होगा
  • मैं आप पूरा फार्म पढ़ ले और submit बटन पर क्लिक करें

महत्वपूर्ण लिंक :

CG B.Sc Nursing Counselling Link

छत्तीसगढ़ टॉप गवर्नमेंट Nursing कॉलेज लिस्ट

https://www.cgtopcolleges.com/cg-top-10-government-bsc-nursing-college-in-chhattisgarh-cg-top-10-govt-nursing-college-in-chhattisgarh/

इसके अतिरिक्त किसी भी प्रकार के अन्य जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े वह हम से डायरेक्ट बात कर सकते हैं हम आपकी हर समस्या का समाधान करने का प्रयास करते हैं

cg bsc nursing counselling 2022,cg bsc nursing counselling 2022,cg bsc nursing counselling date,cg bsc nursing counselling process,cg bsc nursing counselling form kaise bhare,cg bsc nursing counselling kaise hota hai,cg bsc nursing counselling kab se start hoga,cg bsc nursing counselling kab hoga,chhattisgarh bsc nursing ka counselling kab hoga,cg bsc nursing counselling date 2021,cg bsc nursing counselling 2021 kab se start hoga
Back to top button
close