छत्तीसगढ़ मोबाइल से धान बेचने के लिए टोकन कैसे लें ( टोकन तुंहर हाथ app )

How to get token for selling paddy from Chhattisgarh mobile (Token Tuhar Haath app) CG Kisan Token Tohar Hath App Download

डाउनलोड CG Kisan Token Tohar Hath App Download apk  :- छत्तीसगढ़ के किसान भाइयों के लिए आज हम लेकर आए हैं टोकन तुंहर हाथ मोबाइल app बारे में पूरी जानकारी, हम अपने मोबाइल से धान बेचने के लिए टोकन कैसे प्राप्त करें, हम आपको आज इस आर्टिकल में बताने वाले हैं l

 अगर आपको भी छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा लांच किए गए टोकन तुंहर हाथ ऐप ( Token Tuhar Hath ) के बारे में जानकारी ( CG Dhan Tokan Kaise kate | धान‌ टोकन कैसे काटें | cg token tuhar hath se tokan kaise online banaye ) चाहिए तो यह आर्टिकल अन्त तक पढ़ते रहें ।

दोस्तों आपको बता दें छत्तीसगढ़ में धान खरीदी १ नवंबर से शुरू हो चुका है और यह 3 महीने तक चलेगा जैसे कि आप सबको पता है धान बेचने के लिए किसान भाई टोकन लेते हैं, और टोकन के चक्कर में कई दिनों से परेशान होते हैं इस परेशानी को दूर करने के लिए छत्तीसगढ़ भूपेश सरकार द्वारा किसान भाइयों की सुविधा के लिए एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया गया है, जिसे Token Tuhar Hath नाम से जाना जाता है, इस मोबाइल ऐप के जरिए से आप बहुत ही आसानी से अपने धान बिक्री केंद्र का टोकन प्राप्त कर सकते हैं l

टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप क्या है

Token Tuhar Haath Android App has been developed for systematic management of the process of issuing tokens to the registered farmers of Chhattisgarh for purchase of paddy. With the help of this app, every farmer can get a token for the sale of paddy in the respective procurement center on the date fixed by himself, all the latest information about the farmer’s information, land, bank account, token and paddy purchase will be received through this app.

CG धान बेचने के लिए टोकन कैसे निकालते हैं

अब आपको धान बेचने के लिए टोकन के लिए लाइन नहीं लगना होगा, अब आप अपने मोबाइल से ही टोकन प्राप्त कर सकते हैं टोकन कैसे प्राप्त करें आइए हम आपको डिटेल जानकारी बताने वाले हैं l Token Tuhar Hath – Apps on Google Play App Download

दोस्तों टोकन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से या गूगल प्ले स्टोर( Token Tuhar Hath – Apps on Google Play )  के माध्यम से टोकन तू हर हाथ ऐप डाउनलोड करें ऐप डाउनलोड करने के पश्चात आप रजिस्टर करें उसे ओपन करके और मांगी गई जानकारी जैसे कि नाम पता रकबा एवं पूरा विवरण भरे जो कि आप से मांगी गई है अब आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा उसे डालकर टोकन के लिए आवेदन करें आप जिस तिथि को धान बेचना चाहते हैं उस तिथि का चयन करें और इस प्रकार आप टोकन का प्रिंटआउट या स्क्रीनशॉट ले सकते हैं l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप उपयोग कैसे करें

  • सबसे पहले आप नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से या
  • गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से टोकन तुंहर हाथ ऐप डाउनलोड करें
  • टोकन तुंहर हाथ app को ओपन कर लेना है फिर रजिस्टर करे के ऑप्शन को सेलेक्ट करें
  • नया पेज खुलेगा ,जिसमें आप किसान कोड भरकर जानकारी देखें को क्लिक करें
  • अब आप किसान का नाम , पता , रकबा एवं पूरा विवरण खुल जायेगा
  • जिसमे अपना मोबाइल नंबर भरकर ओटीपी प्राप्त करे के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है।
  • अब आप टोकन के लिए आवेदन करे के ऑप्शन को सेलेक्ट करना है
  • आप जिस तिथि को धान बेचना चाहते हैं उस तिथि का चयन करें
  • उस दिनांक को भरे फिर जितना क्विंटल धान बेचना है
  • इसके बाद टोकन को डाउनलोड करके प्रिंट निकाल लेना है
  • या स्क्रीनशॉट ले सकते हैं l

महत्वपूर्ण लिंक :-

Token Tuhar Hath – Apps on Google Play

दोस्तों अगर आपको इस टोकन तुम्हारा हाथ एप से टोकन निकालने में कोई परेशानी जाती है तो आप हमें व्हाट्सएप करें या आप अपने नजदीकी धान खरीदी केंद्र आ जाएं और वहां पर टोकन कटवा ले l

नोट :- आप टोकन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से कटवा सकते हैं आपकी सुविधा के अनुसार अगर आप ऑफलाइन का नाम कटवाना चाहते हैं तो आप धान खरीदी केंद्र जाएं और वहां कंप्यूटर ऑपरेटर से बोले आप का टोकन काट दिया जाएगा उसके पश्चात आप धान बिक्री कर सकते हैं l

किसान टोकन तुंहर हाथ एप डाउनलोड कैसे करें?

किसान टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप डाउनलोड प्रक्रिया :- किसान टोकन तुंहर हाथ मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए एकीकृत किसान पोर्टल https://kisan.cg.nic.in/ पर जाकर CG Kisan Tokan Tunhar Hath Mobile App Download कर सकते हैं।

आशा करता हूं किसान भाइयों आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी हम हमारे वेबसाइट व व्हाट्सएप ग्रुप पर किसान भाइयों के लिए सभी योजनाओं को लेकर आते हैं इसलिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जरूर ज्वाइन कर लें लिंक नीचे दिया गया है टच

Chhattisgarh Whatsapp Group Link | छग व्हाट्सएप ग्रुप

Back to top button
close