CG Swami Atmanand School Vacancy 2023 : छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल वैकेंसी के लिए ऑनलाइन फ़ॉर्म कैसे भरें

Swami Atmanand School Vacancy 2023

How to fill online form for Chhattisgarh Swami Atmanand School Vacancy :- अगर आप भी शिक्षक बनने के इच्छुक हैं, दोस्तों और स्वामी आत्मानंद स्कूलों में पढ़ाना चाहते हैं, तो आपके लिए आज हम लेकर आए हैं छत्तीसगढ़ के जिला मुंगेली में निकली स्वामी आत्मानंद 01. स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा 02. महंत जगन्नाथ दास शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी 03. स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया में आवश्यक योग्यताधारी आवेदकों से गूगल फॉर्म द्वारा आवेदन आमंत्रित किया गया है l

हम आपको बता दे की सीजी स्वामी आत्मानंद स्कूलों में शिक्षकों एवं गैर शिक्षक के स्टाफ के पदों पर भर्ती हेतु,ऑनलाइन आवेदन फ़ॉर्म आप किस प्रकार कर सकते हैं, इसके संबंधित इस आर्टिकल में आपको हम डिटेल्स जानकारी आगे देने वाले हैं ,आप कृपा लस्ट तक हमारा आर्टिकल पढ़ते रहे हैं ! निर्धारित तिथि / समय के पश्चात् प्राप्त आवेदन पर विचार नहीं किया जावेगा।

Swami Atmanand School Vacancy 2023 Last date

  • प्रारंभिक तारीख –  15/12/2022
  • अंतिम तारीख  –  28/12/2022
  • अब 05 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है।

आयु सीमा :-

स्वामी आत्मानंद गवर्नमेंट स्कूल वैकेंसी के लिए आवेदन करने के लिए आपकी आयु 21 वर्ष से लेकर 45 वर्ष के मध्य होनी चाहिए पूरी जानकारी के लिए आप विभागीय अधिकारीक़ विज्ञापन देख सकते हैं लिंक नीचे दिया गया है महत्वपूर्ण लिंक पर l

01. स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल दाऊपारा मुंगेली हेतु पद विवरण –

  • कला शिक्षक – 01 पद अनारक्षित
  • विज्ञान शिक्षक – 01 पद अनारक्षित
  • गणित शिक्षक – 01 पद अनारक्षित
  • अंग्रेजी शिक्षक – 01 पद अनारक्षित
  • कुल – 04 पद

02. स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल लोरमी मुंगेली हेतु पद विवरण –

  • शिक्षक ( कला और अंग्रेजी ) – 02 पद अनारक्षित
  • सहायक शिक्षक – 01 पद अनारक्षित
  • ग्रंथपाल – 01 पद अनारक्षित
  • सहायक शिक्षक विज्ञान प्रयोगशाला – 01 पद अनारक्षित
  • चौकीदार -01 पद अनारक्षित
  • कुल – 06 पद

03. स्वामी आत्मानंद शासकीय इंग्लिश स्कूल पथरिया मुंगेली हेतु पद विवरण –

  • व्याख्यता अंग्रेजी – 01 पद अनारक्षित
  • व्याख्यता जिव विज्ञान – 01 पद अनारक्षित
  • शिक्षक – 03 पद अनारक्षित
  • सहायक शिक्षक – 02 पद अनारक्षित
  • कंप्यूटर शिक्षक – 01 पद अनारक्षित
  • चौकीदार – 01 पद अनारक्षित
  • कुल – 09 पद

शैक्षणिक योग्यता और पात्रता

  • 08वी की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए
  • स्नातक / स्नातकोत्तर की परीक्षा उत्तीर्ण
  • बी. ऐड. की परीक्षा उत्तीर्ण
  • पदों की हिसाब से योग्यता अलग – अलग है इसलिए विभागीय विज्ञापन को जरूर देखे
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ स्वामी आत्मानंद स्कूल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल दाउपारा मुंगेली में कला, विज्ञान, गणित (अंग्रेजी माध्यम) और अंग्रेजी (हिन्दी माध्यम) के शिक्षकों के रिक्त पद पर संविदा भर्ती की जाएगी। इसी प्रकार महंत जगन्नाथदास शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल लोरमी में कला, अंग्रेजी, प्रयोगशाला (भौतिक) (अंग्रेजी माध्यम) के शिक्षक व सहायक शिक्षक, ग्रंथपाल, चौकीदार और स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल पथरिया में अंग्रेजी, जीव विज्ञान के व्याख्याता, कला, अंग्रेजी, विज्ञान के शिक्षक, कला और विज्ञान के सहायक शिक्षक एवं चौकीदार के रिक्त पद पर भी संविदा भर्ती की जाएगी। इच्छुक अभ्यर्थी जिले के वेबसाईट www.mungeli.gov.in पर आनलाईन आवेदन कर सकते हैं।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
  • सबसे पहले आप नीचे दिए गये लिंक को क्लिक करें
  • जो की इस नौकरी के लिए फ़ॉर्म  डालने का गूगल form लिंक है
  • अब आप अपना ईमेल id डाले और Apply for School
  • फिर आप किस पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं उसे Post applied for
  • अब अपना नाम ,Father/Husband’s Name 
  • अपना जन्म तिथि सहित अन्य सभी आवश्यक जानकारी डाले
  • अंत में गूगल फ़ॉर्म को भर कर जमा कर दे ( ऑनलाइन ही )
  • उसके पास सम्मिट पर क्लिक करें
  • भविष्य के लिए एक प्रति प्रिंटआउट या PDF ले ।

महत्वपूर्ण लिंक:-

अधिकारीक के विज्ञापन  – Click here

Application form लिंक यँहा क्लिक करें 

Swami Atmanand Govt English School District-Mungeli (C.G.)

1. All Information should be Fill in English Only.
2. Application Submission Late Date is 28 Dec 2022 Till 5:00 PM
3. Please Keep out of Filled application form.
4. All related Documents shall be submitted at time of Verification/Interview.
5. List of Eligible candidate for Verification/Interview will be published in District Website.
6. Please keep your eyes in website www.mungeli.gov.in

नोट :- आशा करता हूं दोस्तों आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी अगर आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके जुड़ सकते हैं फ्री में छत्तीसगढ़ की सभी जानकारी पाने के लिए l

https://chat.whatsapp.com/J1N13qofpPHDZA2WOEZfrO

Back to top button
close