सीजी में ऑनलाइन दारू कैसे मंगाए :- जैसे की पता है की पुरे छत्तीसगढ़ में कोरोना के बढ़ते हुए पप्रकोप के कारण लॉक डाउन लगा है और कब तक लगे रहे गा इसके बारें में कोई नही बता सकता ,और दारू का भी मांग छत्तीसगढ़ में बढ़ते जा रहा था ,कोई दुसरे गलत तरीके से लोग गलत नशा कर रहे थे जिसे देखते हुए छत्तीसगढ़ सरकार ने शराब की होम डिलीवरी शुरू की है 10 मई 2021 से ! Online Ghar baithe Daru kaise mangaye || How to Buy Online Sharab आप Lockdown Me online sharab Kaise managaye
हम आपको आज बताने वाले हैं की आप कैसे ऑनलाइन अपने घर में छत्तीसगढ़ शराब की होम डिलीवरी कैसे मंगवा सकते हैं ! पूरा स्टेप समझने के लिए आप निचे दिए गये आर्टिकल को अच्छे से पढ़े फिर आप खुद Chhattisgarh Govt Started Online Sharab Delvery ऑनलाइन ऑडर कर सकते हैं न!
दारू ऑनलाइन कैसे मंगाए?
Online sharab daru ke liye registration process
For online delivery of liquor, booking through the app. The name of the app is CSMCL Online. For this, customers have to provide their mobile number, Aadhaar card and full address. After putting these things, customers will start to see the price and brand of the wine.
सुबह 8 बजे से लेकर रात 9 बजे तक शराब की डिलीवरी
शराब के शौक़ीन व्यक्ति मोबाइल एप्प के माध्यम से अथवा विभाग द्वारा जारी विभागीय वेबसाइट के माध्यम से एक बार में अधिकतम 5 लीटर तक ऑनलाइन शराब मंगा सकते है। डिलीवरी बॉय सुबह 8 बजे से लेकर रात 9 बजे तक शराब की डिलीवरी करेंगे
CSMCL Home Delivery Portal ऑनलाइन शराब कैसे मंगाए
- ऑनलाइन शराब मंगाने के लिए सबसे पहले विभागीय वेबसाइट अथवा CSMCL App को ओपन कर ले। जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा !
- इसके बाद आपको दिए गये कॉलम में मोबाइल नंबर, आधार नंबर तथा पूर्ण पता को दर्ज करें। जो भी आप से मागा गया हो फिर सब्मिट कर दे
- पंजीयन होने के बाद अब आप लॉगिन कर सकते है।
- लॉगिन डालने के बाद ग्राहकों शराब की कीमत और ब्रांड दिखने लगेगा।
- ऑनलाइन करना होगा भुगतान होगा ,फ़ोन पे ,या अन्य ऑनलाइन मध्यम से जैसे की नेटबैंकिंग
- वहीं, 15 किलोमीटर के रेंज में एक शराब दुकान डिलीवरी देगा।
- इसके लिए लोगों को 100 रुपये तक अतिरिक्त चार्ज भी देना होगा।
आपको बता दे की छत्तीसगढ़ के किसी भी जगह शराब की ऑनलाइन डिलीवरी कराने पर ग्राहक को केवल ऑनलाइन माध्यम से ही राशि का भुगतान करना होगा। किसी भी प्रकार की नगद राशि किसी को देने की आवश्यकता नहीं होगी। राशि की भुगतान नेटबैंकिंग, वॉलेट आदि माध्यम से किया जा सकता है।
महत्वपूर्ण लिंक :- Online Daru Kaise Mangaye || How To Order Online Wine 2021
CSMCL online order|| CSMCL App लिंक
नोट :- किसी भी व्यक्ति द्वारा राशि मांगने पर हेल्पलाइन नंबर – 14405 पर शिकायत कर सकते है।
छत्तीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी कैसे मंगाए !
विडियो देखें
अगर आप को उपर दिए गये स्टेप समझ नही आ रह है तो आप निचे दिए गये विडियो को पूरा देखें उसमे आपको ऑनलाइन ऑडर कर के बताय गया है ! की कैसे छत्तीसगढ़ के किसी भी शहर में आप ऑनलाइन दारू शराब ऑनलाइन ऑडर कर सकते हैं !
थोड़ी देर जारी होगा छत्तीसगढ़ 10वीं/12वीं बोर्ड रिजल्ट, अपना रिजल्ट यहाँ चेक करें,