सीजी वाहन चालक प्रशिक्षण हेतु 30 नवंबर 2021 तक आवेदन आमंत्रित

CG Driver Jobs Bharti 2022 Now Apply Training | Chhattisgarh kabirdham rojgar Mela 2021

कवर्धा वाहन चालक प्रशिक्षण 2022:- अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले 8 वीं उत्तीर्ण युवाओं को निःशुल्क वाहन प्रशिक्षण प्रदाय करने के लिए 30 नवंबर 2021 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है CG Driver Jobs Bharti 2022 Now Apply Training।

ज्ञात है कि अनुसूचित जाति के लिए निर्धारित लक्ष्य 10 पद तथा अनुसूचित जनजाति के लिए निर्धारित लक्ष्य 10 कुल 20 अभ्यर्थी के लिए निःशुल्क वाहन प्रशिक्षण हेतु प्रशिक्षणार्थियों का चयन किया जाना है।

सीजी वाहन चालक प्रशिक्षण हेतु आवेदन कैसे करें

इच्छुक आवेदक नियत तिथि एवं कार्यालयीन समय में पंजीकृत डाक अथवा व्यक्तिगत रूप से सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कार्यालय कबीरधाम में आवेदन जमा कर सकते है।

  •  अभ्यर्थियों का चयन 8 वीं के परीक्षाफल मेरिट सूची के आधार पर किया जाएगा।
  • आवेदक गरीबी रेखा के नीचे शासन द्वारा जारी गरीबी रेखा की सूची वर्ष 2002 शामिल परिवार में होना चाहिए।
  • अभ्यर्थियों को छ.ग.राज्य का मूल निवासी होना चाहिए।
  • अभ्यर्थी की आयु प्रशिक्षण वर्ष के 01 जुलाई को 18 से 35 वर्ष के मध्य होना चाहिए।

दोस्तों अगर आप कवर्धा के निवासी हैं और वाहन चालक प्रशिक्षण लेने के इच्छुक हैं तो आप इसके लिए बताए गए पते पर आवेदन कर सकते हैं इसके अतिरिक्त अन्य प्रकार की जानकारी के लिए आप हमारे होम पेज पर जा सकते हैं !

नोट :- छत्तीसगढ़ में निकलने वाली सभी प्रकार की भर्तियों योजनाओं चाहे प्राइवेट सेक्टर का हो या गवर्नमेंट सेक्टर का जानने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े या हमारे वेबसाइट को रेगुलर विजिट करते रहें

कवर्धा : शिक्षित युवकों के लिए प्लेसमेंट कैंप 29 नवम्बर को

Chhattisgarh Rojgar Mela 2021 – Apply For CG Job Fair 2021 :- कबीरधाम जिले के ऐसे इच्छुक अभ्यार्थी जो, निजी क्षेत्रों में रोजगार करना चाहते है, उन्हें अवसर प्रदान करने के उद्देश्य से जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, कबीरधाम कार्यालय परिसर में 29 नवंबर 2021 सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

छत्तीसगढ़ रोजगार मेला 2021 स्थान नौकरी विवरण आवेदन

Chhattisgarh kabirdham rojgar Mela 2021-2022 जिसमें में. अर्ल्ट एसजीएस प्राईवेट लिमिटेड, फल मार्केट के पास, लालपुर, रायपुर द्वारा मार्केटिंग के 8 पद (न्यून.शैक्ष.यो. स्नातक/स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं 1 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन  8-12 हजार रूपए प्र.मा., आयुसीमा 25 से 45 वर्ष)। असिस्टेंट सुपरवाईजर के 5 पद (न्यून.शैक्ष.यो. स्नातकोत्तर उत्तीर्ण एवं 1 वर्ष का कार्यानुभव, वेतन 7,000-10,000 रूपए प्र.मा., आयुसीमा 20 से 45 वर्ष), सिक्यूरिटी गार्ड के 56 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 8वीं उत्तीर्ण, वेतन रू. 6,500-12,000 प्र.मा. (प्रशिक्षण अवधि), आयुसीमा 18 से 60 वर्ष)। एजेन्ट के 30 पद (न्यून.शैक्ष.यो. 8वीं  उत्तीर्ण, वेतन कमीशन आधार पर, आयुसीमा 18 से 60 वर्ष) पर भर्ती किया जाना है। उक्त समस्त पदों के लिए कार्यक्षेत्र दुर्ग, रायपुर, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा है।

जिला रोजगार कार्यालय नियोजक (निजी संस्था) तथा आवेदक के मध्य एक प्लेटफार्म उपलब्ध कराता है तथा यह नियुक्ति केवल निजी क्षेत्र के संस्थाओं में कार्य हेतु किया जाता है  अतः पद, संस्था, कार्य व अन्य जानकारी कैम्प में उपस्थित नियोजक के प्रतिनिधि से संपर्क कर प्राप्त की जा सकती है।.

सीजी रोजगार प्लेसमेंट कैंप में भाग कैसे लेवें 

प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होने के लिए इच्छुक अभ्यार्थी को अपने समस्त शैक्षणिक प्रमाण पत्र, जाति व निवास प्रमाण पत्र, रोजगार पहचान पत्र, अनुभव प्रमाण पत्र, 2 पासपोर्ट साईज फोटो व अन्य प्रमाण पत्रों (जो पद हेतु आवश्यक हो) की मूलप्रति एवं छायाप्रतियों के साथ नियत समय में जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, जिला न्यायालय रोड, कवर्धा, जिला कबीरधाम Chhattisgarh kabirdham rojgar Mela 2021-2022 में उपस्थित हो सकते है।

Back to top button
close