सुकन्या समृद्धि योजना में सरकार ने क‍िए 5 बड़े बदलाव, जमा क‍िए हैं पैसे तो जान लीज‍िए

sukanya samriddhi account,sukanya samriddhi yojana,sukanya samriddhi yojana in hindi,sukanya samriddhi yojana calculator,sukanya samriddhi scheme,sukanya samriddhi yojana 2022,sukanya samriddhi,sukanya samriddhi yojana kya hai,sukanya samriddhi yojana sbi,sukanya yojana,sukanya samriddhi yojana 2023,sukanya samriddhi form,sukanya account,sukanya samriddhi yojana chart,sukanya samriddhi yojana interest rate,sukanya samriddhi yojna details

आपको Sukanya Samriddhi Yojana 2023:-  सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samriddhi Account Scheme भारत सरकार की एक खास योजना है, जो कि पोस्ट ऑफिस के जरिए संचालन होती है, यह स्कीम भारत के बेटियों के लिए शुरू की गई है, जिसमें शानदार ब्याज के साथ टैक्स में भी छूट की सुविधा प्रदान की जाती है ,योजना के लिए खाता खुलवाना बहुत ही आसान है, 10 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए यह वरदान साबित हो सकती है ,इनके नाम पर अभी आप अकाउंट खुलवा सकते हैं, आइए जानते हैं सुकन्या समृद्धि Sukanya Samriddhi Account Scheme योजना में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव के बारे में l

दोस्तों आपको बता दें भारत सरकार की सुकन्या समृद्धि योजना में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं, जिसमें पहला ब्याज के 2 नियम बदले हैं और दूसरा 18 साल से पहले यह अकाउंट नहीं हो पाएगा एक्टिव इसके अतिरिक्त इस योजना में तीसरी बेटी को भी मिलेगा योजना का लाभ एवं खाता बंद होने का भी नियम में बदलाव किया गया है, आइए जानते हैं इन सभी नियमों को डिटेल के साथ l

सुकन्या समृद्धि योजना के ब्याज में 2 नियम बदले

खाते में न्यूनतम राशि जमा ना करने पर पहले इसे डिफ़ॉल्ट कर दिया जाता है।  पहले इसे एक्टिव ना करने पर ब्याज मिलना बंद हो जाता था। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। अकाउंट एक्टिव ना करने पर भी जमा राशि पर मिलने वाली ब्याज दर मिलती रहेगी। बता दें योजना में कम से 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये की राशि जमा करवाई जा सकती है। वहीं गलत ब्याज की वापसी के नियम को भी हटा दिया गया है। अब हर वित्त वर्ष के अंत में अकाउंट में निर्धारित इंटरेस्ट आएगा।

18 साल से पहले ही अकाउंट नहीं हो पाएगा एक्टिव

नए नियम के मुताबिक अब बेटियों के 18 साल होने के पहले अकाउंट को एक्टिव करने की अनुमति नहीं होगी, पहले इसमें 10 साल बाद इसे सक्रिय करने का इजाजत था, जिसे अब अब बदला जा चुका है ,सुकन्या समृद्धि योजना में अब आप 18 साल के बाद ही एक्टिव कर सकते हैं अपने अकाउंट को l

सुकन्या समृद्धि योजना में तीसरी बेटी को भी मिलेगा योजना का लाभ

आपको बता दें सुकन्या समृद्धि योजना के मुताबिक परिवार की तीसरी बेटी को भी इस स्कीम की सुविधा का लाभ मिलेगा, इसके पहले केवल दो बेटियों के लिए ही या सुविधा थी, जिसे अब सरकार द्वारा बदल दिया गया है, इसके लिए एक शर्त है कि, जुड़वा बेटियों के बाद तीसरी बेटी का खाता खुलवा सकते हैं इन्हें भी लाभ मिलेगा l

खाता बंद होने के नियम

सुकन्या समृद्धि योजना के नए नियमों के तहत जानलेवा बीमारी होने पर भी अकाउंट को बंद करने की अनुमति होगी इसके अलावा की मृत्यु होती है तब भी खाता अपना खाता बंद करवा सकता है पहले केवल दूसरों पर खाता था जिसमें बेटी की ऋतु और निवास स्थान में बदलना शामिल था जिसे बदलकर इन नियमों को भी जोड़ दिया गया है l

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सुकन्या समृद्धि योजना में कितना ब्याज मिलता है

अब सुकन्या समृद्धि योजना के लिए ब्याज दरें जनवरी से मार्च (चौथी तिमाही, वित्तीय वर्ष 2022-23) के लिए 7.6% प्रति वर्ष निर्धारित की गई हैं।अर्थात आप सुकन्या समृद्धि योजना में अपनी बेटियों के खाता खुलवा कर उनके साथी पढ़ाई आदि के लिए पैसा बचत कर सकते हैं और पा सकते हैं उस समय बेहद ही शानदार ब्याज के साथ रिटर्न जिससे उनके सपने होंगे पूरे l

सुकन्या योजना में 15 वर्ष तक ₹ 1000 जमा करेंगे तो 18 वर्ष में कितना मिलेगा?

सुकन्या समृद्धि योजना में नया खाता खुलवाने की तारीख से अगले 15 साल तक यदि आप हर महीने 1000 रुपये जमा करते हैं तो समय पूरा होने पर यानी 21 साल के बाद 5 लाख 9 हजार 212 रुपये मिलेंगे

सुकन्या समृद्धि योजना का आवेदन फॉर्म कैसे भरें

दोस्तों अगर आप सुकन्या समृद्धि योजना Sukanya Samriddhi Account Scheme में अपनी बेटियों का खाता खोलना चाहते हैं तो आप अपने किसी भी बैंक जाए और सुकन्या समृद्धि योजना खाता खोलने का फॉर्म भरें पोस्ट ऑफिस में भी आप खुलवा सकते हैं या अपने किसी भी बैंक में जहां का खाता चल रहा है वहां भी कोई दिक्कत नहीं होगा l

Life Insurance kiya hota h | लाइफ इंश्योरेंस (जीवन बीमा) क्या है? इसका क्या मतलब होता है?

सुकन्या समृद्धि योजना में निवेश के लाभ

  • अधिक ब्याज दर
  • गारंटीड रिटर्न
  • टैक्स बेनिफिट
  • अपनी सहूलियत के मुताबिक निवेश करें 
  • कंपाउंडिंग का लाभ
  • आसानी से ट्रांसफर– 

नोट :-
आशा करता हूं दोस्तों आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी, इसी प्रकार की नई -नई जानकारी पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन कर ले l

 

Back to top button
close