Chhattisgarh GNM Admission 2024 last date || Chhattisgarh GNM 2023: Application Form कैसे भरें

Chhattisgarh GNM 2023: How to fill the application form

Chhattisgarh GNM 2022: Application Form:- दोस्तों आज हम आपके लिए लेकर आये हैं General Nursing and Midwifery (GNM) at chhattisgarh में कैसे आप कर सकते हैं और फॉर्म डालने की अंतिम तिथि किया रखी गई है ,तो आपको बता दे की gnm nursing application form 2022-23 chhattisgarh 5 सितम्बर 2023 से शुरू हो चूका जो की आप 10 सितम्बर 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म डाल सकते हैं ! Chhattisgarh GNM Nursing Admission 2023 Application के बारें में पूरी जानकारी जैसे की GNM Nursing and Midwifery Colleges in Chhattisgarh , CG GNM Admission 2023 – Merit List (Out), Counselling,फीस ,आवेदन प्रकिया के बारें में पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़ें ! वर्ष 2023 सीजी जी. एन. एम. नर्सिंग (G.N.M. Nursing) पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु ऑनलाईन आवेदन सूचना

सीजी जीएनएम नर्सिंग फॉर्म कब से भरा जाएगा:

छत्तीसगढ़ जीएनएम नर्सिंग फॉर्म हेतु ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इसी सप्ताह ( लगभग 5 से 7 सितम्बर 2023) शुरू होने वाली है, जिसके लिए आपको ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरना होगा, सीजी जीएनएम नर्सिंग फॉर्म भरने का लिंक नीचे दिया गया है, जहां आप क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि :-

  • ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ तिथि :- 5 सितम्बर 2023, समय 12:00 Hrs. ( 12:00PM) से
  • ऑनलाईन आवेदन अंतिम तिथि :- 10 सितम्बर 2023, 2022 समय 23:59 Hrs. (11:59PM) तक

ऑनलाईन आवेदन शुल्क

  • अनारक्षित (UR) एवं अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) राशि रू. 1000/ –
  • अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST)- राशि रू. 500/

Chhattisgarh ANM/ GNM Admission फॉर्म 2024 कैसे भरें

दोस्तों अगर आप Chhattisgarh GNM Nursing Admission 2022-2023 Application भरना चाहते हैं तो इसके लिए आपको संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की वेबसाईट पर जाना होगा ,जिसका लिंक आपको निचे मिल जायेगा !

  • सबसे पहले आप निचे दिए गये लिंक पर क्लीक करें या
  • आप संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की वेबसाईट www.cgdme.co.in पर जा सकते हैं
  • आपके सामने एक नया पेज खुलेगा जिसमे आपको सबसे पहले Registration/Login दिखेगा
  • जिसमे आपको सबसे पहले new Registration पर क्लीक कर के आगे का प्रोसेस करना होगा
  • किसी भी प्रकार की हेल्प के लिए आप हमारें व्हाट्सप ग्रुप से जुड़ सकते हैं जिसका लिंक
  • आपको निचे मिल जायेगा !

महत्वपूर्ण लिंक :-

GNM Nursing Admission फॉर्म || पीडीऍफ़ विज्ञापन 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
काउंसिलिंग आबंटन एवं अन्य जानकारी हेतु संचालनालय चिकित्सा शिक्षा की वेबसाईट www.cgdme.co.in में उपलब्ध कराई जायेगी। जिसका आवेदक नियमित अवलोकन कर जानकारी प्राप्त करें।

ऑनलाईन पंजीयन आवश्यक जानकारी

1. ऑनलाईन आवेदन एवं काउंसिलिंग की प्रक्रिया CHIPS (Chhattisgarh Infotech Promotion Society) के द्वारा की जा रही है। अतः तत्संबंधी जानकारी हेतु फोन नं. 7898041982 में संपर्क करें अथवा Support.sicm@cgchips.in पर ई-मेल करें।
2 ऑनलाईन आवेदन करने के पूर्व छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 का पूर्णतः अध्ययन करके ही प्रक्रिया में सम्मिलित हों, विशेषकर आरक्षण / काउंसिलिंग प्रक्रिया / बॉण्ड इत्यादि ।
3 ऑन-लाईन आवेदन के साथ ही संस्था का चयन भी करे, क्योंकि संस्था चयन (Choice) हेतु अतिरिक्त समय नहीं दिया जायेगा।
4. यदि ऑन-लाईन आवेदन पूर्ण करने के बाद Lock & Submit भी कर चुके है, तथा ऑनलाईन आवेदन में परिवर्तन करना चाहते है तो परिवर्तन हेतु एडीट (Edit) शुल्क रू. 1000/- (रू. एक हजार मात्र) जमा कर, ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक परिवर्तन कर सकेंगे। आवेदन में Edit Option का लाभ लेने पर भी आपके द्वारा दिये गये ई-मेल एवं मोबाईल नं. अपरिवर्तनीय होगा।
05 मॉप-अप राउण्ड की सूचना जारी होने पर कम समय की संभावना बनी रह.. नियमित वेबसाईट www.cgdme.co.in का अवलोकन करे एवं समस्त दस्तावेजों की स्क्रूटनी एवं प्रवेश प्रक्रिया देखें, छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 के नियम 9(बीस) का दस्तावेज सूची का अवलोकन करें तथा ऑन-लाईन आवेदन की अंतिम तिथि तक सभी आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध रखें (देखें: छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 नियम 9 (बीस)
06 ऑनलाईन आवेदन में कोई भी त्रुटि (जैसे – अपूर्ण आवेदन / पंजीयन फीस का गेटवे (Bank Gateway) 2 से जमा न होना इत्यादि) होने पर आप अपात्र हो जाते है। अतः ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि से 24 घण्टे पूर्व कार्यवाही पूर्ण करना एक सुरक्षित प्रक्रिया है।
7.शुल्क जमा हेतु RuPay / Visa / Master Card / Maestro / Credit Cards / Internet Banking / IMPS / Cash Card / Mobile Wallets / Debit Card ही मान्य होगें तथा अतिरिक्त शुल्क जमा होने पर रिफण्ड जमाकर्ता खाते में ही वापस किया जा सकेगा किसी अन्य खाते में स्थानांतरण नहीं किया जा सकेगा।
8. प्रथम काउंसिलिंग में आबंटित अभ्यर्थियों को संवीक्षा कराना एवं पात्र होना आवश्यक है तथा शासकीय नर्सिंग विद्यालय में प्रवेश लेना अनिवार्य होगा अन्यथा अपात्र हो जायेंगे (देखें छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 के नियम 9 (नी) )। ऑन-लाईन आवेदन पश्चात् आगामी कार्यवाही हेतु काउंसिलिंग शेड्यूल (Counseling Schedule) का अवलोकन करे।
10. छत्तीसगढ़ शासन के पत्र क्रमांक एफ 13-8/2012/आ.प्र./1-3 नवा रायपुर, अटल नगर, दिनांक 18.06.2020 के अनुसार अनुसूचित जनजाति 32 प्रतिशत आरक्षण को दो भाग में दिया जायेगा। अनुसूचित जनजाति (inft) 30 प्रतिशत, विशेष रूप से पिछड़ी अनुसूचित जनजाति 02 प्रतिशत सीट आरक्षित रहेगी तथा विशेष रूप से पिछड़ी अनुसूचित जनजाति में सीट रिक्त होने पर नियमानुसार ST Noclass में परिवर्तित कर दी जायेगी तथा यदि अनुसूचित जनजाति विशेष रूप से पिछड़ी अनुसूचित जनजाति के आरक्षित सीट की संख्या से अधिक आवेदक होने पर वे नियमानुसार अनुसूचित जनजाति (i) में प्रावीण्यतानुसार पात्र होंगे।
11.विशेष रूप से पिछड़ी अनुसूचित जनजाति का लाभ लेने हेतु आवेदक को ऑनलाईन आवेदन में यथा स्थान अंकित करना होगा। वर्तमान में विशेष रूप से पिछड़ी अनुसूचित जनजाति संबंधित सूची इस सूचना के साथ संलग्न है छत्तीसगढ़ शासन की अद्यतन सूची मान्य की जायेगी। जी.एन.एम. पाठ्यक्रम में प्रवेश कक्षा बारहवीं के प्राप्तांक के आधार पर किया जायेगा। अतः अभ्यर्थी ऑनलाईन आवेदन में कक्षा बारहवीं के पूर्णांक एवं प्राप्तांक की सही जानकारी भरें। (नियम-4(चार) (4)

Chattisgarh GNM Admission 2023: GNM Form Last Date

1. उपरोक्त सूचना में नियम की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई किन्तु सम्पूर्ण प्रवेश प्रक्रिया नियम हेतु “छत्तीसगढ़ नर्सिंग पाठ्यक्रम प्रवेश नियम 2019 का अवलोकन करें।
2. काउंसिलिंग से संबंधित जानकारी हेतु वेबसाईट www.cgdme.co.in का नियमित अवलोकन करें।
3. आवेदन में Edit Option का लाभ लेने पर भी आपके द्वारा दिये गये ई-मेल एवं मोबाईल नं अपरिवर्तनीय होगा।
04. सभी निजी नर्सिंग महाविद्यालय का आवंटन भी संचालक चिकित्सा शिक्षा द्वारा गठित द्वारा किया जायेगा अतः प्रवेश संबंधित कार्यवाही हेतु किसी व्यक्ति / संस्था के धोखे में नहीं फंसे। समिति
Back to top button
close