मोबाइल चलाने वाले ध्यान दें: आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट, 30 सेकेंड में पता करें; जो नंबर आपका नहीं उसकी शिकायत भी कर पाएंगे

How to Check How Many SIM Cards are Activated with Your ID ज्यादा सिम कार्ड कनेक्शन रखने वालों पर DoT ने लगाई लगाम, पेश किया नया नियम

आपकी आधारकार्ड आईडी पर कितनी सिम एक्टिवेट हैं ( How to Check How Many SIM Cards are Activated with Your ID ) आपका सिम में मैक्सिमम कितने सिम एक्टिवेट हो सकते हैं और आप कैसे पता कर सकते हैं कि आपका सिम किसी दूसरे के नाम पर,साथ ही आप कैसे अपने आधार कार्ड से एक्टिवेट दूसरे सिम को डीएक्टिवेट कर सकते हैं !

आज हम आपको इस आर्टिकल में आप के आधार कार्ड में कौन-कौन से नंबर एक्टिवेट है ( Find Out How Many Sims Activated On your ID )इस बारे में विस्तृत जानकारी देंगे साथ ही आपको बताएंगे कि आप कैसे अपने आधार कार्ड से एक्टिवेट दूसरे सिम को डीएक्टिवेट कर सकते हैं आर्टिकल अंत तक पढ़ें !

एक आधार कार्ड पर कितने सिम ले सकते हैं 2022 में..

दूरसंचार विभाग ने एक आधारकार्ड आईडी में मैक्सिमम सिम एक्टिवेट की सीमा तय की है जिसके मुताबिक एक आधार कार्ड पर 9 सिम एक्टिवेट किए जा सकते हैं परंतु जम्मू कश्मीर असम सहित उत्तर पूर्व राज्य की आईडी पर केवल 6 सिम एक्टिवेट हो सकती हैं l

ज्यादा सिम रखने वालों पर कार्रवाई के निर्देश

दूरसंचार विभाग ने इससे ज्यादा सिम रखने वालों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं यदि कोई ग्राहक के नंबर से अर्थात एक आधार कार्ड से 9 सिम से ज्यादा एक्टिवेट करा चुका है,तब सभी सिम की के KYC करनी होगी इसे लेकर 7 दिसंबर को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है दूरसंचार विभाग ने के KYC के लिए ग्राहकों को 60 दिन का वक्त दिया जाएगा 60 दिन के भीतर अगर केवाईसी नहीं करते हैं तो सभी सिम को ब्लॉक कर दिया जाएगा l

CG Vyapam Supervisor Bharti 2022 | छत्तीसगढ़ व्यापमं में 200 पर्यवेक्षक पदों पर भर्ती | Mahila Bal Vikas CG Recruitment 2021

दोस्तों आप के आधार कार्ड आईडी पर कितने सिम एक्टिवेट हैं इसके लिए आपको बस छोटी सी प्रोसेस करना होगा जिसके लिए महज आपको 30 सेकंड का समय लगेगा l

आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट, इसका पता करना बहुत जरुरी है ,जानिए क्यों 

यदि आपकी आईडी पर को दूसरा सिम एक्टिवेट है जिसका इस्तेमाल आप नहीं कर रहे हैं तब यह आपके लिए बहुत बड़ा नुकसान कर सकता है आपको इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है क्योंकि आपकी आईडी से कोई फर्जी सिम उपयोग कर कर गलत या गैरकानूनी गतिविधियां चला रहा होगा आप मुसीबत में पड़ सकते हैं इसलिए आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि आपकी आईडी पर कितने सिम कार्ड एक्टिवेट है रजिस्टर्ड है l

मेरे आधारकार्ड आईडी पर कितने सिम एक्टिवेट,कैसे पता करू 

आइए जानते हैं कैसे पता कर सकते हैं कि आप के आधार कार्ड पर कितने चालू सिम हैं,दूरसंचार विभाग ने टेलिकॉम एनालिटिक्स फॉर फ्रॉड मैनेजमेंट एंड कंज्यूमर प्रोटेक्शन (TAFCOP) तैयार किया है। इसके लिए उन्होंने एक पोर्टल tafcop.dgtelecom.gov.in भी लॉन्च किया है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इस पोर्टल पर देश भर में चालू सभी मोबाइल नंबर का डेटाबेस अपलोड है, पोर्टल के जरिए आप स्पैम और फ्रॉड पर लगाम लगाने की कोशिश कर सकते हैं यहां से आप इस बात का पता कर सकते हैं कि आपकी आईडी पर कितने सिम चालू हैं यदि कोई आईडी पर सिम चला रहा है आपके तो आप उसकी शिकायत भी कर सकते हैं इस प्रोसेस में महज आपको 30 से 1 मिनट का समय लगता है आप नीचे दिए गए स्टेप का यूज़ करके पता कर सकते हैं कि आप के आधार कार्ड पर कितने सिम रजिस्टर्ड हैं जो कि अभी चालू है l

  • सबसे पहले tafcop.dgtelecom.gov.in पोर्टल पर जाएं।
  • यहां बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डालें और OTP की मदद से लॉगइन करें।
  • अब उन सभी नंबर्स की डिटेल आ जाएगी जो आपकी ID से चल रहे हैं।
  • लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, तब उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं।
  • इसके लिए नंबर और ‘This is not my number’ को सिलेक्ट करें।
  • अब ऊपर की तरफ दिए बॉक्स में ID में लिखा नाम डालें।
  • अब नीचे की तरफ Report के बॉक्स पर क्लिक कर दें।
  • शिकायत करने के बाद आपको एक टिकट ID रिफरेंस नंबर भी दिया जाता है।

महत्वपूर्ण लिंक :-

tafcop.dgtelecom.gov.in

How Many SIM Cards Registered Under Your Name in India | TAFCOP Explained | आपकी ID पर कितने सिम एक्टिवेट, 30 सेकेंड में पता करें; जो नंबर आपका नहीं उसकी शिकायत भी

लिस्ट में कोई ऐसा नंबर है जिसे आप नहीं जानते, उसकी रिपोर्ट कर सकते हैं

आपके आईडी पर कोई दूसरा सिम चला रहा है जो कि आपका नंबर नहीं है तो आप इसकी शिकायत रिपोर्ट कर सकते हैं इसके लिए आपको रिपोर्ट पर क्लिक करना होगा जिसका प्रोसेस हम आपको आगे बताने वाले हैं दोस्तों आप ही से आगे अन्य व्हाट्सएप ग्रुप में जरुर शेयर करें ताकि सभी को पता चल सके यह प्रोसेस !

इस प्रकार से अपना मोबाइल नंबर डालकर अपने आधार कार्ड में कितने नंबर चल रहे हैं यह पता कर सकते हैं साथ ही आप अननोन नंबर को रिपोर्ट कर बंद ही करा सकते हैं जिसका प्रोसेस आपको हम ऊपर बताए हुए हैं इसके अतिरिक्त किसी प्रकार की जानकारी अगर आपको चाहिए इससे संबंधित तो हमारे व्हाट्सएप ग्रुप के माध्यम से हम से संपर्क कर सकते हैं धन्यवाद दोस्तों

नोट :-  आशा करता हूं आज की जानकारी आपके लिए हेल्पफुल रही होगी अगर अच्छा लगा होगा तो आप इसे अपने सभी व्हाट्सएप ग्रुप और अपने फैमिली मेंबर को शेयर करें और हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना ना भूलें जिसका लिंक आपको इसी पेज पर मिल जाएगा l

पीएम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 में अपना नाम कैसे खोजें ?

how to check how many sim on my aadhar,how to check how many sim cards in my name,how to check how many sim cards are registered under your name,how to know how many sim on my aadhar,how to find how many sim on my aadhar,how to know sim card owner name,how to check how many sim on my aadhar card,how to check how many sim registered on my aadhaar in india,how to check how many sims are on your id card,how many mobile number is linked with aadhar

Back to top button
close