छत्तीसगढ़ चित्रकूट जल प्रपात में युवती ने लगाई छलांग, Social Media पर सुसाइड का लाइव वीडियो हुआ वायरल

Girl jumps in Chhattisgarh Chitrakoot waterfall, live video of suicide goes viral on social media

चित्रकूट जलप्रपात सुसाइड का लाइव वीडियो हुआ वायरल:- छत्तीसगढ़ के चित्रकूट का आज का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हो रहा है…जी हां दोस्तों जिसे एशिया का नियाग्रा भी कहा जाने वाला जलप्रपात सबसे चौड़ा जलप्रपात है,युवती के छलांग लगाने का वीडियो सोशल मिडिया में तेजी  हो रहा है। वायरल विडिओ को किसी सख्स ने अपने मोबाइल में कैद किया है। युवती के छलांग लगाने के दौरान वहां मौजूद लोगों चिल्लाकर रोकने का असफल प्रयास किया है। उक्त मामले में मिली जानकारी के अनुसार छलांग लगाने वाली युवती का अभी तक खोजबीन जारी है। Girl jumps in Chhattisgarh Chitrakoot waterfall, live video of suicide goes viral on social media

आपको बता दें दोस्तों इतनी उचाई से छलांग लगाने के दौरान वहां की मौजूद लोगों ने चिल्लाकर उसे रोकने का असफल प्रयास किया मगर युवती किसी की बातों पर नहीं आई ….और वहां से सीधे नीचे छलांग मार दी Chhattisgarh News Young Lady Made A Leap From Chitrakot Waterfall Raising Questions About Security ANN | Bastar News: चित्रकोट वाटरफॉल से युवती ने लगाई छलांग, अब सुरक्षा पर उठ रहे सवाल

जलप्रपात में छलांग लगाने वाली युवती का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस

बस्तर जगदलपुर चित्रकोट जलप्रपात में – आत्महत्या करने वाली युवती का शव बरामद कर लिया गया है साथ ही आसपास के ग्रामीणों और कोटवार से पहचान करवाई गई, लेकिन सभी स्थानीय ग्रामीणों ने पहचानने से इनकार कर दिया है।

फिलहाल पुलिस महिला की पहचान के लिए सभी आसपास के ग्रामीणों को फ़ोटो दिखा कर पहचान करने की कोशिश कर रही है. साथ ही चित्रकोट में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. अभी तक महिल पहचान नहीं हो पाई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

जलप्रपात में छलांग लगाने वाली युवती का शव बरामद, शिनाख्त में जुटी पुलिस  बस्तर जगदलपुर चित्रकोट जलप्रपात में - आत्महत्या करने वाली युवती का शव बरामद कर लिया गया है साथ ही आसपास के ग्रामीणों और कोटवार से पहचान करवाई गई, लेकिन सभी स्थानीय ग्रामीणों ने पहचानने से इनकार कर दिया है।  फिलहाल पुलिस महिला की पहचान के लिए सभी आसपास के ग्रामीणों को फ़ोटो दिखा कर पहचान करने की कोशिश कर रही है. साथ ही चित्रकोट में लगे सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं. अभी तक महिल पहचान नहीं हो पाई है।

दोपहर 2 बजे का है मामला…

आपको बता रहे दोस्तों मामला शुक्रवार दोपहर 2:00 बजे का है जब एक ही वाटरफॉल से के बीचो बीच आकर खड़ी हो गई और वहां से छलांग लगा दी उसी वक्त वहां किसी व्यक्ति ने मोबाइल में उसका वीडियो कैद कर लिया, उसके बाद गोताखोर टीम को आज मिला शव us लड़की का ।

Chhattisgarh Support - चित्रकूट जलप्रपात : छत्तीसगढ़ का नियाग्रा चित्रकूट अथवा चित्रकोट जलप्रपात सभी मौसम में छत्तीसगढ़ राज्य के बस्तर ज़िले में ...

SSC Delhi Police Recruitment 2022 | दिल्ली पुलिस हेड कांस्टेबल मिनिस्ट्रीयल (835 पदों पर भर्ती)

Chitrakote Waterfalls (चित्रकोट जलप्रपात)

The Chitrakote Falls is a natural waterfall on the Indravati River, located approximately 38 kilometres to the west of Jagdalpur, in Bastar district in the Indian state of Chhattisgarh. The height of the falls is about 29 metres

PM Kisan Yojana Update 2022: खुशखबरी! पीएम किसान की 11वीं किस्त के लिए जारी हुई पात्र किसानों की लिस्ट |11वीं किस्त कब आएगी ? जानिए

Back to top button
close