न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय मनेन्द्रगढ़ कोरिया में सहायक ग्रेड,आदेशिका वाहक,भृत्य/चपरासी जॉब्स

Family Court Manendragarh Bharti 2022 : Family Court Manendragarh Recruitment :- कुटुम्ब न्यायालय, मनेन्द्रगढ़ की स्थापना के अन्तर्गत रिक्त तृतीय श्रेणी एवं चतुर्थ श्रेणी के निम्नांकित पदों पर सीधी भर्ती हेतु छत्तीसगढ़ शासन विधि और विधायी कार्य विभाग, मंत्रालय, महानदी भवन, नया रायपुर का पत्र क. – 11144 / 2873 / 21-ब / छ.ग. / 2021, रायपुर दि. 25.10.2021 के अनुसार अर्हता प्राप्त नागरिको से निर्धारित प्रारूप में आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते हैं !

विभाग का नाम न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय मनेन्द्रगढ़, जिला- कोरिया (छ0ग0)
पदों का नाम :-सहायक ग्रेड
आदेशिका वाहक
भृत्य/चपरासी
पदों की संख्या :-06 post
आवेदन प्रकिया :ऑफलाइन
आवेदन की अंतिम तिथि : 09 फरवरी 2022

टीप :

  • आवश्यकतानुसार उपरोक्त पदों की संख्या में कमी अथवा वृद्धि की जा सकेगी।
  • परीक्षा तिथि में परिवर्तन करने का अधिकार, न्यायाधीश, कुटुम्ब न्यायालय मनेन्द्रगढ़ के पास सुरक्षित रहेगा।

महत्‍वपूर्ण तिथि (Important Dates) :-

  • आवेदन की प्रारंभिक तिथि : 06-01-2022
  • आवेदन की अंतिम तिथि :  09-02-2022

शैक्षणिक योग्यता

सहायक ग्रेड-3 के पद के लिए –

1- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 40 प्रतिशत तथा अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थी के लिये न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक परीक्षा उत्तीर्ण हो ।

2 – छ. ग. या म.प्र. शीघ्रलेखन तथा मुद्रलेखन बोर्ड या शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी अन्य समकक्ष बोर्ड से हिन्दी मुद्रलेखन परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र।

3- किसी विश्वविद्यालय या राज्य सरकार या केन्द्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी संस्था से कम्प्यूटर में डिप्लोमा इन कम्प्यूटर एप्लीकेशन [DCA] प्रमाण पत्र के साथ एम. एस. वर्ड तथा इंटरनेट का न्यूनतम कम्प्यूटर ज्ञान ।

सीजी व्यापमं फ़ूड इंस्पेक्टर भर्ती | Cg Vyapam Food Inspector Recruitment 2022

आदेशिका वाहक पद के लिए –

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से पूर्व माध्यमिक शाला (कक्षा 8वीं) प्रमाण पत्र परीक्षा उत्तीर्ण हो। 2- सेवा का कार्य करने हेतु तत्पर तथा आवेदित पद से संबंधित कार्य के अनुभव का प्रमाण पत्र (यदि उपलब्ध हो तो) संलग्न करें।

भृत्य / चपरासी पद के पद के लिए –

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड अथवा संस्था से कक्षा 5वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करने का प्रमाण पत्र ।

वेतनमान-

(1) सहायक ग्रेड-3 के पद के लिए –

वेतनमान छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम-2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल-4 (19500-62000)

02 आदेशिका वाहक पद के लिए –

वेतनमान- छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम-2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल- 3 (18000-56900 )

03 भृत्य / चपरासी पद के पद के लिए –

वेतनमान- छ0ग0 वेतन पुनरीक्षण नियम-2017 अंतर्गत वेतन मैट्रिक्स लेवल-1 (15600-49400 )

आयु सीमा एवं पात्रता की अन्य शर्ते

01- रोजगार कार्यालय में उनका पंजीयन जीवित हो (कार्यरत शासकीय सेवकों को छूट होगी)। अभ्यर्थी रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन कमांक एवं दिनांक का उल्लेख करते हुये रोजगार कार्यालय के पंजीयन प्रमाण पत्र की स्वयं द्वारा प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करें।

02 उम्मीदवार ने दिनांक 01.01.2022 को 18 वर्ष की आयु पूरी कर ली हो, परंतु 35 वर्ष से अधिक न हो। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय निवासियों को अधिकतम आयु सीमा 35 वर्ष में 05 वर्ष की छूट की अवधि कैलेण्डर वर्ष 2023 की समाप्ति तक के लिये प्रदान की गई है। यदि अभ्यर्थी छत्तीसढ़ शासन द्वारा घोषित अन्य पिछड़ा वर्ग का है तो सामान्य प्रशासन विभाग के नियमानुसार आयु सीमा में अधिकतम 5 वर्ष तक की छूट दी जायेगी। किंतु सभी छूट को मिलाकर उनके लिये अधिकतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिये।

Central Railway Recruitment 2022 सेंट्रल रेलवे में अपरेंटिस के 2,422 पदों पर निकलीं भर्तियां, ऐसे करें आवेदन

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की प्रक्रिया

1- आवेदन पत्र विज्ञापन के साथ संलग्न प्रारूप में ए-4 साइज में प्रस्तुत किये जा सकेंगें पूर्णतः भरे हुए आवेदन पत्र बंद लिफाफे में जिस पर स्पष्ट रूप से आवेदित पद का नाम मोटे अक्षरों में लिखा हो, कार्यालय न्यायाधीश कुटुम्ब न्यायालय, मनेन्द्रगढ़ (छ0ग0) के कार्यालय में पंजीकृत डाक या स्पीड पोस्ट के माध्यम से स्वीकार किया जायेगा। प्रारूप से भिन्न आवेदन पत्र निरस्त किये जा सकते हैं। किसी अन्य माध्यम से या व्यक्तिगत रूप से कार्यालय में प्रस्तुत आवेदन पत्रों तथा निर्धारित तिथि 09/02/2022 की संध्या 05:00 बजे के उपरांत प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जावेगा।

महत्वपूर्ण लिंक 

विभागीय विज्ञापन ||  आवेदन फार्म

2- आवेदन पत्र के साथ जन्मतिथि के संबंध में प्रमाण पत्र, शैक्षणिक योग्यता, जाति प्रमाण पत्र, स्थायी निवासी प्रमाण पत्र, रोजगार कार्यालय का जीवित पंजीयन प्रमाण पत्र ( शासकीय / अर्धशासकीय संस्थानों में कार्यरत शासकीय सेवकों को छोड़कर), दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आयु में दस्तावेज इत्यादि प्रमाण पत्रों की स्व-प्रमाणित छायाप्रति संलग्न करना अनिवार्य होगा। छूट संबंधी

3- आवेदन पत्र के साथ स्वयं का पूर्ण नाम एवं पूर्ण पता लिखे हुये दो खुले लिफाफे, प्रत्येक पर 25 /- रूपये की डाक टिकट चस्पा करते हुये आवश्यक रूप से संलग्न करें। यदि आवेदक द्वारा टिकट चस्पा किया हुआ लिफाफा संलग्न नही किया जाता है, तो परीक्षा / साक्षात्कार की तिथि के संबंध में सूचना प्राप्त करने की जिम्मेदारी आवेदक की स्वयं की होगी।

4 – ई-मेल के माध्यम से तथा बिना हस्ताक्षर एवं विज्ञापन प्रकाशन तिथि के पूर्व प्राप्त एवं प्रेषित आवेदन पत्रों पर कोई विचार नही किया जायेगा। 5- प्रत्येक पद के लिये पृथक-पृथक आवेदन प्रस्तुत करना होगा।

पीएम प्रधानमंत्री आवास योजना लिस्ट 2022 में अपना नाम कैसे खोजें ?

चयन प्रक्रिया :-

(1) – सहायक ग्रेड-3 के पदों हेतु :

उम्मीदवारों को लगभग 250 शब्द के हिन्दी गद्यांश को निर्धारित समय 10 मिनट की सीमा में शुद्धता से कम्प्यूटर में टाईप करना होगा। प्रत्येक त्रुटि के लिये आधा अंक काटा जायेगा, जो हेडिंग, बोल्ड, पैराग्राफ, सेटिंग तथा टाईप की प्रत्येक अशुद्धि के लिये भी होगा। उम्मीदवारों की संख्या अधिक होने पर चयन समिति के निर्णयानुसार स्क्रीनिंग परीक्षा भी आयोजित की जायेगी।

(2) आदेशिका वाहक / भृत्य (चपरासी) के पदों हेतु

1- पदों के पंद्रह गुणा अभ्यर्थियों की सूची उनके कक्षा पाँचवी के प्राप्तांक प्रतिशत के आधार पर वरीयता कम में तैयार की जावेगी तथा इस सूची में आने वाले अभ्यर्थी को ही साक्षात्कार के लिये बुलाया जायेगा।

2- साक्षात्कार कुल 15 अंक का होगा।

3- पाँचवी कक्षा से उच्चतम शैक्षणिक योग्यता पर शीर्ष अंक नहीं दिया जायेगा।

नोट :- पृथक-पृथक पद हेतु आयोजित परीक्षा में एक अभ्यर्थी के एक से अधिक पदों हेतु आवेदन पत्र प्रस्तुत करने की दशा में उसे प्रत्येक पद के लिये आयोजित परीक्षा में शामिल होना होगा।

Back to top button
close