CG College Exam News 2023Pt. Ravi Shankar Shukla University Raipur CG.

Pdf Download रविशंकर शुक्ल यूनिवर्सिटी के टाइम टेबल 2022 जारी

वार्षिक परीक्षा prsu 2022,2022 छ ग कॉलेज परीक्षा ऑनलाइन,2022 छ ग कॉलेज परीक्षा न्यूज़,छ ग कॉलेज परीक्षा ऑनलाइन 2022,prsu परीक्षा 2022,छ ग कॉलेज वार्षिक परीक्षा 2022,छ.ग. कॉलेज परीक्षा न्यूज़ 2022,छग परीक्षा 2022 कॉलेज,prsu परीक्षा 2022 आंदोलन,छग कालेज न्यूज़ 2022,prsu 2022,पंडित रविशंकर के एग्जाम टाइम टेबल को लेकर फैसला,prsu news 2022,छ ग कॉलेज बंद 2022,durg university 2022,पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय की परीक्षाएं नया टाइम टेबल हुआ जारी

Prsu Time Table 2022 pdf download :- छत्तीसगढ़ शासन उच्च शिक्षा विभाग के आदेश क्रमांक एफ 3-33 / 2020 / 38-1 नवा रायपुर, अटल नगर दिनांक 28.03.2022 एवं विश्वविद्यालय कार्य परिषद की बैठक दिनांक 01.04.2022 दिन शुक्रवार के परिपालन में विश्वविद्यालयीन वार्षिक परीक्षा मार्च अप्रैल 2022 में आयोजित होने वाले स्नातक एवं – स्नातकोत्तर स्तर परीक्षाओं के लिए समय-सारणी ( Time Table) निम्नानुसार घोषित किये जा रहे हैं।

Online परीक्षा कैसे होगा, प्रश्न पत्र कैसे मिलेगा, उत्तरपुस्तिका कहाँ से मिलेगा, कब जमा करना पड़ेगा

  • उक्त घोषित कार्याक्रमानुसार परीक्षाएँ ऑनलाईन / ब्लैण्डेड मोड में संपन्न होगी।
  • परीक्षार्थियों की सुविधा हेतु समय-सारणी विश्वविद्यालय के वेबसाइट www.prsu.ac.in में उपलब्ध है,
  • रविवार एवं अन्य अवकाश के दिनों में भी परीक्षा संचालित होंगे एवं
  • परीक्षा केन्द्र खुले रहेंगे।

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में यूनिवर्सिटी पंडित रविशंकर शुक्ल की परीक्षाएं 16 अप्रैल से होने जा रही हैं। ग्रेजुएशन, पोस्ट ग्रेजुएशन और सर्टिफिकेट कोर्स के लिए परीक्षा होगी। इस परीक्षा में डेढ़ लाख से अधिक स्टूडेंट शामिल होंगे।

उत्तरपुस्तिका कहाँ से मिलेगा

01 प्रश्नों के उत्तर देने के लिए निर्धारित उत्तर पुस्तिका में उत्तर अपने निवास स्थान में अपने महाविद्यालय में गे –

02 :-  2 अप्रैल से 13 अप्रैल तक आंसर शीट यूनिवर्सिटी और कॉलेज से दी जाएगी, इन्हें स्टूडेंट कलेक्ट कर सकते हैं।

03 2021-22 में सम्मिलित होने वाले छात्र/छात्र उत्तर-पुस्तिका प्राप्त करने के लिए अपने परीक्षा केंद्रों में प्रवेशपत्र दिखाकर प्रवेश पत्र में उल्लेखित प्रश्न-पत्रों की संख्या के बराबर उत्तर पुस्तिका प्राप्त कर सकते है।

04. वार्षिक परीक्षा में सम्मिलित होने वाले किसी छात्र ने यदि किसी कारण से अपना प्रवेशपत्र गुमा दिया है, तो अपने User Id Passwond का उपयोग करके विश्वविद्यालय के साइट www.niv.in से प्रवेशपत्र करता है।

05. परीक्षार्थीको प्रश्न-प्रदान की गई निर्धारित उत्तरपुस्तिका में प्रश्ना के उत्तर स्वयं लिखना अनिवार्य होगा।

प्रश्न पत्र कैसे मिलेगा, ,

विश्वविद्यालय द्वारा घोषित समय-सारणी अनुसार परीक्षा केंद्र द्वारा Email/Whatsapp के के द्वारा परीक्षार्थियों को प्रश्नपत्र प्रेषित करेंगे। साथ ही प्रश्नपत्र विश्वविद्यालय के वेबसाईट www.prsu.ac.in एवं www.prsuuniv.in पर भी उपलब्ध रहेगा। अन्य निर्देश निम्नानुसार हैं

1. समय-सारिणी के अनुसार परीक्षा केंद्रों को प्रश्न-पत्र विश्वविद्यालय के Website (www.prsu.ac.in), केंद्राध्यक्षों के Email Id, Whatsapp आदि पर प्रतिदिन सुबह 07.00 बजे अपलोड कर दिया जाएगा।

उत्तरपुस्तिका कब और कैसे जमा करना पड़ेगा

  • उत्तर निर्धारित उत्तर पुस्तिका में ही सुबह 08.00 बजे से 11.00 बजे तक लिख सकेंगे।
  • उत्तरपुस्तिका जमा करते समय प्राप्तकर्ता के हस्ताक्षर एवं तारीख का उल्लेख अनिवार्य रूप से किया जाए।
  • . परीक्षार्थी निर्धारित समय में ही उत्तर पुस्तिका ड्रॉप बाक्स अथवा निर्धारित कक्ष में जमा – करेंगे।
  • परीक्षार्थीगण, परीक्षा हेतु दिए गए निर्धारित समय की समाप्ति के उपरांत उसी दिन अपरान्ह 03.00 बजे तक
  • अपने प्रत्येक उत्तर पुस्तिका को परीक्षा केंद्र / महाविद्यालय में अनिवार्य रूप से जमा करेंगे।

परीक्षार्थियों के लिए निर्देश :

1. परीक्षार्थी लिखित उत्तर पुस्तिका जमा करते समय यह सुनिश्चित कर लें कि उत्तर पुस्तिका के प्रत्येक पृष्ठ पर उनके द्वारा लघु हस्ताक्षर एवं उत्तर पुस्तिका के अंतिम लिखित पृष्ठ पर पूर्ण हस्ताक्षर कर दिए हैं।

2. परीक्षार्थी अपने प्रवेश पत्र में अंकित परीक्षा केंद्र में लिखित उत्तर पुस्तिका को उसी दिन अपरान्ह 03.00 बजे तक अनिवार्य रूप से जमा करेंगे।

3. उत्तर पुस्तिका निर्धारित दिवस एवं समय पर जमा नहीं करने की स्थिति में परीक्षार्थी को अनुपस्थित माना जाएगा।

Download PDF PRSU Exam Time Table 2022 लिंक

PRSU TIMETABLE 2022 DIRECT LINK 2022 PDF

https://chat.whatsapp.com/F7z18UKkpLaIklN29f1cIV

Back to top button
close