Result Of Teacher Eligibility Test(TET22) – 2022:- छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का ओरिजिनल अंकसूची सीजी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है अगर आप भी इंतजार कर रहे थे सीजी टीईटी परीक्षा अंकसूची का तो आप का इंतजार आज खत्म हुआ नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से अंकसूची डाउनलोड ( CHHATTISGARH TEACHER’S ELIGIBILITY TEST(TET) 2022 E-CERTIFICATES ) कर सकते हैं डायरेक्ट l
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा संचालक, राज्य शैक्षिक, अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद्, छत्तीसगढ़ के प्रस्ताव पर छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22) का आयोजन दिनांक 18 सितंबर 2022 को दो पालियों में किया गया । प्रथम पाली में कक्षा एक से पाँच तक अध्यापन पात्रता हेतु परीक्षा पूर्वान्ह 9:30 से 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में कक्षा छ: से आठ तक अध्यापन पात्रता हेतु परीक्षा अपरान्ह 2:00 से 4:45 बजे तक आयोजित की गई थी।
CG TET 22 का E Certificate डाउनलोड करे??
उपरोक्त पात्रता परीक्षाओं के अंतिम उत्तर एवं परीक्षा परिणाम व्यापम के वेबसाइट vyapam.egstate.gov.in पर दिनांक 21.10.2022 को प्रदर्शित किया गया था । परीक्षा परिणाम में अभ्यर्थियों को पात्र (Eligible ) अथवा अपात्र (Not Eligible) दर्शाया गया है
छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET22) के पात्र परीक्षार्थियों के ई-प्रमाण पत्र सह अंकसूची व्यापम के उक्त वेबसाइट पर दिनांक 30.11.2022 को प्रदर्शित किया गया है।
CG TET Original Marksheet 2022 Download Link
अंकसूची डाउनलोड करने के लिए आपको अपना रोल नंबर की आवश्यकता होगी आप अपना रोल नंबर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके इंटर करें आपके सामने आपका मार्कशीट सीजी टीईटी 2022 का आ जाएगा जिसकी वैधता लाइफटाइम रहेगी दोस्तों l
- सबसे पहले आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें
- या आप सीजी व्यापम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाए
- अब अपना रोल नम्बर एंटर करें
- अब ई-प्रमाण पत्र सह अंकसूची डाउनलोड करें
- अभ्यर्थी वेबसाइट से प्रिंट आउट प्राप्त कर सकते हैं
महत्वपूर्ण लिंक :-
Authority Name | Chhattisgarh Professional Examination Board |
Name of exam | Chhattisgarh Teacher Eligibility Test ( CG TET) |
वहटसप्प ग्रूप लिंक :- | https://chat.whatsapp.com/B69g |