Download Link CG Pre B.Ed Admit Card 2022 Release Exam Date || छत्तीसगढ़ प्री बीएड और प्री.डी. एल. एड के एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का डायरेक्ट लिंक
CG Pre B.Ed Admit Card 2022 (Out) – Download Link at vyapam.cgstate.gov.in :- छत्तीसगढ़ व्यापम ने 12 जून 2022 को आयोजित होने वाले प्री. बी. एड. (Pre. B.Ed.) एवं प्री.डी. एल. एड प्रवेश परीक्षाओं के एडमिट कार्ड आज 3 जून 2022 को जारी कर दी है उम्मीदवार छत्तीसगढ़ व्यापम के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर के छत्तीसगढ़ प्री बीएड और प्री डीएड के एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं Then login and print the CG Pre B.Ed hall ticket. Get CG Pre B.Ed admit card 2022 date, download link, how to download, exam date and time, dress code, guidelines here.
छत्तीसगढ़ प्री बीएड और प्री.डी. एल. एड का एग्जाम कब होगा ?
छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल, रायपुर द्वारा छ.ग. व्यापम द्वारा दिनांक 12 जून 2022, (रविवार) को दो पालियों में प्रवेश परीक्षाओं का आयोजन किया जावेगा । प्रथम पाली में प्री. बी. एड. ( B.Ed. 22) प्रवेश परीक्षा पूर्वान्ह 10:00 से 12:15 बजे तक एवं द्वितीय पाली में प्री. डी.एल.एड. (D.El.Ed. 22) प्रवेश परीक्षा अपरान्ह 2:00 से 4:15 बजे तक आयोजित की जायेगी।
How to Download CG Pre B.Ed Admit Card 2022
उपरोक्त प्रवेश परीक्षाओं के प्रवेश पत्र व्यापम के वेबसाइट vyapam.cgstate.gov.in पर अपलोड कर दिया गया है। अभ्यर्थी दिनांक 03:06:22 से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन करते समय प्राप्त रजिस्ट्रेशन आई.डी. नंबर को एंटर कर अभ्यर्थी इंटरनेट से परीक्षा प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे ।
Step-1: Go to vyapam.cgstate.gov.in.
Step-2: Locate CG Pre B.Ed 2022 admit card download link, or CG Pre B.Ed 2022 login.
Step-3: Now enter login details such as registration ID and date of birth.
महत्वपूर्ण लिंक :-
Pre. B.Ed./Pre. D.El.Ed हेतु प्रवेश पत्र
प्रवेश पत्र के साथ आपको मूल आई डी प्रूफ लाना अनिवार्य
परीक्षार्थियों को अपना फोटोयुक्त मूल आई डी प्रूफ जैसे मतदाता पहचान पत्र / ड्रायविंग लायसेंस / पेन कार्ड / आधार कार्ड ( ई-आधार कार्ड भी मान्य) / पासपोर्ट / परीक्षा दिवस में परीक्षा केन्द्र में लाना अनिवार्य होगा। मूल पहचान पत्र के अभाव में परीक्षा केन्द्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा।
। परीक्षा हॉल में एवं परीक्षा हॉल के बाहर अभ्यर्थियों को भारत सरकार / छत्तीसगढ़ शासन द्वारा कोविड-19 महामारी से बचाव के सम्बंध में जारी अद्यतन निर्देशों का पालन करना होगा । निर्देशों का पालन न करने पर वीक्षक अभ्यर्थी को परीक्षा देने से वंचित कर सकेंगे ।
प्री. बी. एड. (Pre. B.Ed.) एवं प्री.डी. एल. एड. (Pre.D.EL.Ed.) – 2022 प्रवेश परीक्षाओं के प्रवेश पत्र जारी करने के संबंध में प्रेस विज्ञप्ति
छत्तीसगढ़ प्री बीएड एवं प्री डीएलएड परीक्षा 2021,छत्तीसगढ़ प्री बीएड परीक्षा पात्रता मानदंड,छत्तीसगढ़ प्री बीएड प्रवेश परीक्षा,छत्तीसगढ़ प्री बीएड एवं डीएलएड परीक्षा पात्रता मानदंड,छत्तीसगढ़ प्री बी एड & डी एल एड प्रवेश परीक्षा पैटर्न और पाठ्यक्रम,छत्तीसगढ़ प्री डीएलएड परीक्षा पात्रता मानदंड,सीजी प्री डीएल एड प्रवेश परीक्षा पैटर्न और सिलेबस,प्री डी. एल. एड.,छत्तीसगढ़ प्री डीएलएड प्रवेश परीक्षा 2022,प्री बी एड & डी एल एड प्रवेश परीक्षा