CRPF में कांस्टेबल के 9212 पदों पर निकली नौकरियां, 10वीं और 12वीं पास करें आवेदन

CRPF Constable Bharti 2023 Apply Online 9212 post crpf constable tradesman recruitment 2023,crpf constable recruitment 2023,crpf constable vacancy 2023,crpf new vacancy 2023,crpf tradesman new vacancy 2023,crpf tradesman bharti 2023,crpf tradesman vacancy 2023,crpf constable online form 2023,crpf tradesman recruitment 2023,crpf head constable recruitment 2023,crpf constable tradesman vacancy 2023,crpf tradesman new bharti 2023,crpf constable tradesman bharti 2023,crpf tradesman online form 2023

CRPF Constable Bharti 2023 Apply Online 9212 post :- दोस्तों अगर आपभी दसवीं या 12वीं पास है, और सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहे हैं, तो आज हम आपके लाए हैं ,CRPF Constable Recruitment 2023 सीआरपीएफ के 9000 से अधिक पदों पर निकली भर्ती के संबंध में विस्तृत जानकारी लेकर आपको बता दें ऑफिसर अफेयर्स मंत्रालय, पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय, छत्तीसगढ़ सेक्टर, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) ने कांस्टेबल (तकनीकी और ट्रेड्समैन) के पदों पर भर्तियों (Sarkari Naukri 2023) के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. सीआरपीएफ का फॉर्म कैसे भरे 2023?

सीआरपीएफ भर्ती के फॉर्म कब से भरे जा रहे हैं?

सीआरपीएफ कांस्टेबल भर्ती 2023 के तहत पुरुष अभ्यर्थियों के लिए 9105 पद और महिला अभ्यर्थियों के लिए 107 पद रखे गए हैं। सीआरपीएफ कांस्टेबल तकनीकी और ट्रेड्समैन भर्ती 2023 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी हो गया है। 9,212 (Male-9105 & Female-107) vacancies to be filled through Constable (Technical/Tradesmen) Recruitment 2023. Details of State/UT/ Start CRPF Constable Recruitment 2023 :- 27 March 2023

सीआरपीएफ भर्ती 2023 ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि क्या है?

सेंट्रल गवर्नमेंट जॉब सीआरपीएफ भर्ती 2023 के लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं तो 25 अप्रैल 2023 से पहले अपना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पूरा कर लें आवेदन कैसे भरना है इसकी जानकारी हम आपको नीचे दिए हैं जरूर देख लें

  • Start CRPF Constable Recruitment 2023 :- 27 March 2023
  • Last Date Online Application form :- 25 April 2023

CRPF Constable Recruitment 2023

आइए जानते हैं सीआरपीएफ कांस्टेबल रिक्वायरमेंट 2023 से संबंधित सभी आवश्यक जानकारी जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, सिलेक्शन प्रोसेस ,एग्जाम पैटर्न, आवेदन कैसे करें एवं इसके संबंधित सभी महत्वपूर्ण तिथियों के बारे में जानकारी हम आपको इस आर्टिकल में देने वाले हैं इसलिए अंत तक पढ़ते रहे l

सीआरपीएफ भर्ती 2023 योग्यता

  • सीटी/ड्राइवर पदों के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास होना अनिवार्य है.
  • साथ ही अभ्यर्थी के पास हैवी ट्रांसपोर्ट व्हीकल ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए.
  • वहीं सीटी/मैकेनिक मोटर व्हीकल पद के लिए आवेदक का 10वीं या 12वीं पास के साथ संबंधित ट्रेड में आईटीआई की भी डिग्री होनी चाहिए.
  • अधिक शैक्षणिक योग्यता संबंधी जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं.

आयु सीमा –

इन पदों के लिए आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं अधिकतम उम्र की सीमा में ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 3 वर्ष और एससी व एसटी वर्ग के अभ्यर्थी को 5 वर्ष की छूट दी गई है.।

Constable(Driver):- 21-27 years as on 01/08/2023. Candidates should not have been born earlier than 02/08/1996 and later than 01/08/2002.  Constable (MMV/Cobbler/ Carpenter/ Tailor/Brass Band/Pipe Band/ Bugler/ Gardner/ Painter/Cook/Water Carrier / Washerman/Barber/SafaiKaramchari/Mason/Plumber/ Electrician: 18-23 years as on 01/08/2023. Candidates should not have been born earlier than 02/08/2000 and later than 01/08/2005.

आवेदन शुल्क –

सामान्य और ओबीसी वर्ग के पुरुष आवेदकों के लिए 100 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है. वहीं एससी, एसटी और महिला अभ्यर्थियों को आवेदन शुल्क में छूट दी गई है. Examination Fees @ Rs 100/- for male candidates of General, EWS and OBC only. Candidates belonging to SC/ST, Female (all categories) candidates & Ex-servicemen are exempted. 10.1 Fee can be paid online through BHIM UPI, Net Banking, by using Visa, Master card, Maestro, RuPay Credit, or Debit cards.

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीआरपीएफ कांस्टेबल के लिए कितनी हाइट चाहिए?

  •  लंबाई :सभी पुरुष कैंडिडेट्स की लंबाई 170 सेंटी मीटर और महिला कैंडिडेट्स की लंबाई 157 सेंटी मीटर होना चाहिए।
  • सीना : सभी पुरुष कैंडिडेट्स का सीना 77 सेंटी मीटर चौड़ा होना चाहिए। फुलाने पर ये 82 सेंटी मीटर हो जाए।
  •  Un-expanded: 80 Cms  Minimum expansion: 5 Cms

चयन प्रक्रिया

कांस्टेबल के पदों पर अभ्यर्थियों का चयन सीबीटी परीक्षा, पीएसटी और पीईटी के जरिए किया जाएगा. सीबीटी परीक्षा दो घंटे की होगी और कुल 100 नंबरों के सवाल पूछें जाएंगे.All questions will be of Objective Multiple Choice Type. The CBT will be conducted in English and Hindi only. There will be negative marking of 0.25 marks for each wrong answer. Candidates are, therefore, advised to keep this in mind while answering the questions.

  • Online Written Exam (CBT)
  • Skill Test
  • Physical Efficiency Test (PET) and Physical Standards Test (PST)
  • Document Verification
  • Medical Examination

सीआरपीएफ का फॉर्म कैसे भरे 2023?

सीआरपीएफ 9000 से अधिक पदों पर वैकेंसी निकाला गया है ,इसके लिए अगर आप भी आवेदन करना चाहते हैं, तो नीचे देकर लिंक या इनके ऑफिसल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं, अपनी योग्यता के अनुसार और पा सकते हैं देश की सेवा करने का मौक़ा के साथ-साथ एक बेहतरीन नौकरी ! आइए जानते आसान स्टेप How to Apply CRPF Constable Recruitment 2023 

  • सबसे पहले अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट crpf.gov.in पर जाएं.
  • या आप नीचे दिए गये लिंक पर क्लिक करें
  • होम पेज पर दिए गए भर्ती टैब पर क्लिक करें.
  • फिर आपको CRPF Constable Recruitment 2023 पर क्लिक करना है।
  • अब कांस्टेबल भर्ती नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अभ्यर्थी को आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी ध्यान पूर्वक सही-सही भरनी है।
  • फिर अपने आवश्यक डाक्यूमेंट्स, फोटो एवं सिग्नेचर अपलोड करने हैं।
  • आवेदन फॉर्म पूरा भरने के बाद इसे फाइनल सबमिट कर देना है।

Important Links

दोस्तों नीचे इस जॉब संबंधित ऑफिशल नोटिफिकेशन का पीडीएफ लिंक दिया गया है एवं ऑनलाइन आवेदन फॉर्म करने का भी लिंक दिया गया है जिसे आप क्लिक करके अपना आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। Advertisement Notice Recruitment for the post of Constable (Technical & Tradesmen) (Male/Female) –2023 in CRPF

Official Notification :-  PDF लिंक  

Apply Online :- क्लिक करें फ़ॉर्म के लिए 

[ PDF Download ] बेरोजगारी भत्ता के लिए पात्र अभ्यर्थियों की सूची हुआ जारी | Cg Berojgari Bhatta Online Registration 2023

crpf constable tradesman recruitment 2023,crpf constable recruitment 2023,crpf constable vacancy 2023,crpf new vacancy 2023,crpf tradesman new vacancy 2023,crpf tradesman bharti 2023,crpf tradesman vacancy 2023,crpf constable online form 2023,crpf tradesman recruitment 2023,crpf head constable recruitment 2023,crpf constable tradesman vacancy 2023,crpf tradesman new bharti 2023,crpf constable tradesman bharti 2023,crpf tradesman online form 2023

Back to top button
close