‘दिल से बुरा लगता है भाई’ :- छत्तीसगढ़ के कॉमेडी यूट्यूब पर देवराज पटेल का आज सड़क हादसे में निधन हो गया ,सीएम भूपेश बघेल ने देवराज के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि “दिल से बुरा लगता है” सैकड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले आज हमारे बीच नहीं रहे देवराज पटेल बहुत ही कम उम्र में ही अद्भुत प्रतिभा की धनी थे और आज सड़क हादसे में उनका निधन हो गया, ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को दुख सहने की शक्ति दे ओम शांति।
छत्तीसगढ़ के फेमस यूट्यूब अरे देवराज पटेल का आज लाभांडी के पास सड़क हादसे में निधन हो गया, जिसको या खबर मिल रही है वह बहुत ज्यादा दुखी हो रहा है क्योंकि उनका एक वर्ड दिल से बुरा लगता है, काफी ज्यादा वायरल हुआ था यूट्यूब पर इंस्टाग्राम टिक टॉक आदि सोशल मीडिया में।
सीजी रोज़गार न्यूज़ 2023 : रायपुर में लगेगा प्राइवेट नौकरी के लिए जॉब मेला, 1 हज़ार पदों पर
आपको बता दें कि, कॉमेडी वीडियो बनाने वाले देवराज के यूट्यूब पर लाखों सब्सक्राइबर है और सोशल मीडिया पर लाखों फॉलोअर हैं। वे ज्यादातर कॉमेडी विडियो बनाते है। फेमस यूट्यूबर भुवन बाम के साथ भी देवराज पटेल ने ढिंढोरा वेबसीरीज में काम किया है। इसा वेबसीरीज में देवराज का ‘दिल से बुरा लगता है भाई’ डायलॉग काफी फेमस हुआ था। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी देवराज से मुलाकात की थी।
“दिल से बुरा लगता है” से करोड़ों लोगों के बीच अपनी जगह बनाने वाले, हम सबको हंसाने वाले देवराज पटेल आज हमारे बीच से चले गए.
इस बाल उम्र में अद्भुत प्रतिभा की क्षति बहुत दुखदायी है.
ईश्वर उनके परिवार और चाहने वालों को यह दुःख सहने की शक्ति दे. ओम् शांति: pic.twitter.com/6kRMQ94o4v
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) June 26, 2023
नोट :- अगर आपको छत्तीसगढ़ की सभी प्रमुख समाचार वैकेंसी योजनाएं कॉलेज एवं स्कूल संबंधित लेटेस्ट अपडेट पाना है तो आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप जॉइन जरूर कर ले लिंक नीचे दिया गया है क्लिक करें।
ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन कैसे बनवाएं जानें, आसानी से , घर बैठे मोबाइल से करें आवेदन