छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक भर्ती 2022 ,ऑफिस असिस्टेंट सहित 242 पदों पर सीधी भर्ती

Chhattisgarh Rajya Gramin Bank Recruitment 2022, Direct Recruitment to 242 Posts including Office Assistant

IBPS RRB Recruitment 2022 :-  यदि आप देश भर के विभिन्न राज्यों में संचालित हो रहे क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों (RRBs) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखते हैं या इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आइबीपीएस) द्वारा राज्यों के ग्रामीण बैंकों में कुल 8106 पदों में भर्ती हेतु विज्ञापन जारी कर अर्हताधारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किया है। जिसमें छत्तीसगढ़ में 242 पदों पर भर्ती की जाने वाली है पूरी जानकारी के लिए आर्टिकल अंत तक पढ़ते रहे l

दोस्तों छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक के साथ देशभर में थैले सभी ग्रामीण बैंकों में 8106 पदों पर भर्ती हेतु नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है अगर आप इसके संबंधित डीटेल्स जानकारी जैसे कि महत्वपूर्ण तिथि आयु सीमा वेतनमान आवेदन प्रक्रिया चयन प्रक्रिया सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आर्टिकल को ध्यान पूर्वक आगे बढ़ते रहें हम आपको राज्य ग्रामीण बैंक भर्ती 2022 से संबंधित पूरी जानकारी देंगे l

The online examinations for the next Common Recruitment Process for RRBs (CRP RRBS XI) for recruitment of Group “A”-Officers (Scale-I, II & III) and Group “B”-Office Assistant (Multipurpose) will be conducted by the Institute of Banking Personnel Selection (IBPS) tentatively in August and September/October 2022. The interviews for recruitment of Group “A”- Officers (Scale-I, II & III) under the same process will be coordinated by the Nodal Regional Rural Banks with the help of NABARD and IBPS in consultation with appropriate authority tentatively in the month of November 2022.

निम्न पदों में होगी भर्ती –

  • ऑफिस असिस्टेन्ट – 4483
  • ऑफिसर स्केल  I – 2676
  • ऑफिसर स्केल II (एग्रीकल्चर ऑफिसर ) – 12
  • ऑफिसर स्केल II (मार्केटिंग ऑफिसर ) – 06
  • ऑफिसर स्केल II (ट्रेज़री मैनेजर ) – 10

Candidates, intending to apply for CRP RRB – XI should ensure that they fulfil the minimum eligibility criteria on the stipulated date as specified in the detailed notification issued and hosted on authorised website by IBPS.

  • ऑफिसर स्केल II (Law ) – 18
  •  ऑफिसर स्केल II (CA ) – 19
  •  ऑफिसर स्केल II (IT ) – 57
  •  ऑफिसर स्केल II (जनरल बैंकिंग ऑफिसर ) – 745
  •  ऑफिसर स्केल III – 80
  •    कुलपद – 8106 

महत्त्वपूर्ण तिथि :-

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि – 07 जून 2022 से

ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 27 जून 2022 तक।

शुल्क भुगतान की तिथि – 07 जून से 27 जून 2022 तक।

ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि - 07 जून 2022 से ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि - 27 जून 2022 तक। शुल्क भुगतान की तिथि - 07 जून से 27 जून 2022 तक।

Age (As on 01.06.2022)

01 For Officer Scale-III (Senior Manager)- Above 21 years – Below 40 years i.e. candidates should not have been born earlier than 03.06.1982 and later than 31.05.2001 (both dates inclusive)

02 For Officer Scale-II (Manager)- Above 21 years – Below 32 years i.e. candidates should not have been born earlier than 03.06.1990 and later than 31.05.2001 (both dates inclusive)

3 For Officer Scale-I (Assistant Manager)- Above 18 years – Below 30 years i.e. candidates should not have been born earlier than 03.06.1992 and later than 31.05.2004 (both dates inclusive)

04 For Office Assistant (Multipurpose) – Between 18 years and 28 years i.e. candidates should have not been born earlier than 02.06.1994 and later than 01.06.2004 (both dates inclusive)

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Chhattisgarh Rajya Gramin Bank Recruitment 2022, Direct Recruitment to 242 Posts including Office Assistant

शैक्षणिक योग्यता :-

ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) – इन पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक होना चाहिए।

ऑफिसर स्केल 1 – किसी भी विषय में स्नातक। निर्धारित विषयों में स्नातक को वरीयता दी जाएगी।

ऑफिसर स्केल 2 – न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ स्नातक। निर्धारित विषयों में स्नातक को वरीयता दी जाएगी।

ऑफिसर स्केल 3 – बीई/बीटेक/एमबीए (पदों के अनुसार अलग-अलग)।

दोस्तों शैक्षणिक योग्यता से संबंधित डिटेल जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए विभागीय विज्ञापन का अवलोकन ध्यान पूर्वक करें क्योंकि सभी अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता एवं आयु सीमा निर्धारित की गई है इसलिए आप पीडीएफ का अवलोकन करें लिंक नीचे दिया गया है l

आवेदन शुल्क – 

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सहित अन्य राज्यों के ग्रामीण बैंक में नौकरी हेतु आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को वर्गवार निम्नानुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा –

  •    अनु. जाति – 175 रु.
  •    अनु. जनजाति – 175 रु.
  •    निःशक्त – 175 रु.
  •    एक्स सर्विस मैन कैंडिडेट – 175 एउ.
  •    सामान्य वर्ग – 850 रु.
  •    अन्य पिछड़ा वर्ग – 850 रु.

दोस्तों को बता दें ऑनलाइन आवेदन करते समय आपको आवेदन शुल्क भी ऑनलाइन विधि से करना होगा जैसे कि इंटरनेट बैंकिंग डेबिट कार्ड क्रेडिट कार्ड से या किसी अन्य ऑनलाइन माध्यम से आपको आवेदन शुल्क जमा करना होगा l

परीक्षा केंद्र  (छत्तीसगढ़ ) – भिलाई , बिलासपुर और रायपुर

छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक भर्ती हेतु आवेदन कैसे करें

 

दोस्तों अगर आप राज्य ग्रामीण बैंक में रिक्त पदों हेतु आवेदन करने की इच्छुक हैं और इनक शैक्षणिक योग्यता को पूरा करते हैं तो आपको https://www.ibps.in/crp-rrb-xi/ लिंक पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इसका महत्वपूर्ण लिंक डायरेक्ट लिंक एक्टिव वाला आपको नीचे मिल जाएगा आप क्लिक करें l

महत्त्वपूर्ण लिंक

विभागीय विज्ञापन PDF

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म लिंक

दोस्तों आप छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सहित देशभर के अन्य राज्यों में स्थित ग्रामीण बैंक में नौकरी करने की इच्छुक हैं तो आप ऊपर दिए गए महत्वपूर्ण लिंक से विभागीय विज्ञापन का पीडीएफ डाउनलोड करें एवं उनका ध्यान पूर्वक अध्ययन करें उसके पश्चात ऑनलाइन आवेदन फॉर्म पर क्लिक करके अपना सारा जानकारी फोटो हस्ताक्षर अपलोड करें l

Back to top button
close