छत्तीसगढ़ धान बोनस राशि खाते में आया या नहीं ऐसे चेक करें

धान बोनस खाते में पहुंचा या नहीं ऐसे चेक करें – राज्य सरकार द्वारा आज धान बोनस का भुगतान कर दिया गया है, अगर आप भी इस वर्ष का धान अंतर राशि अर्थात बोनस राशि का भुगतान का इंतजार कर रहे थे तो, आपका इंतजार हुआ खत्म, आपको बता दें ,छत्तीसगढ़ राज्य के 24 लाख 72000 किसानों को दी गई, धान खरीदी वर्ष 2023 24 का धान अंतर राशि आईए जानते हैं, डिटेल के साथ की कैसे आप चेक कर सकते हैं, आपके बैंक खाते में बोनस राशि जमा हुआ या नहीं।

CG धान बोनस राशि का हुआ भुगतान

अगर आप इंतजार कर रहे थे धान बोनस राशि का तो आपका इंतजार हुआ खत्म अगर आपके मोबाइल में मैसेज आया है या नहीं आया है तो, घबराइए नहीं, आज हम आपको कुछ ऐसे आसान तरीका बताने वाले हैं, जिसके बाद आप आसानी से पता कर सकते हैं कि धान बोनस की राशि आपके खाते में पहुंचा या नहीं आईए जानते हैं कुछ आसान उपाय। Chhattisgarh dhaan bonus Rashi khate mein aaya ya nahin kaise check Karen

धान बोनस खाते में पहुंचा या नहीं ऐसे चेक करें

योजना का नाम कृषक उन्नति योजना
उद्देश्य धान खरीदी अंतर राशि वितरण
विपणन वर्ष 2023 – 24
बोनस राशि 917 रु. प्रति क्विंटल
प्रति एकड़ भुगतान राशि 19257 रु.
विभाग cg khadya

प्रति क्विंटल 917 रु. का बोनस के जमा

राज्य सरकार ने किस के बैंक खाते में प्रति एकड़ 19275 रुपए या प्रति कुंतल 917 रुपए धन से खरीदी अंतर्राष्ट्रीय बोनस राशि का भुगतान किया है….  राज्य सरकार ने समर्थन मूल्य 2183 रु. का पहले ही भुगतान कर दिया है वहीँ अंतर राशि प्रति क्विंटल 917 रु. का बोनस के जमा किया है। इस तरह से किसानों को प्रति एकड़ 19257 रु का बोनस राशि जारी की गई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

सीजी धान बोनस लिस्ट में नाम है या नहीं

  • धान बोनस भुगतान के लिए किसानों की सूची देखने के लिए सबसे पहले
  • आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर पर सीजी खाद्य लिखकर सर्च करना होगा एवं
  • आपको आना होगा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग छत्तीसगढ़ के वेबसाइट पर।
  • जहां आप जनभागीदारी ऑप्शन को क्लिक करके
  • 2023 24 धान खरीदी की जानकारी विकल्प को चयन कर सकते हैं एवं
  • किसानों के वितरण ऑप्शन पर ओपन करके
  • जिले की सूची देख सकते हैं
  • आपके अपने समिति उपार्जन केंद्र के नाम की लिस्ट पर क्लिक करना होगा और
  • अपना नाम सर्च करना होगा।

अगर आपको धान बोनस लिस्ट देखने में किसी प्रकार की परेशानी आती है तो, आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन कर सकते हैं, जिसमें हम आपको आपकी परेशानी का उपाय जरूर बताएंगे।

धान बोनस राशि खाते में आया या नहीं ऐसे चेक करें

सीजी धान बोनस की राशि खाते में आया या नहीं इसकी जानकारी के लिए सबसे पहले अपने पंजीकृत मोबाइल के मैसेज बॉक्स को ओपन करें, आपके इनबॉक्स में मैसेज जरूर आया होगा, धान खरीदी के बोनस राशि के क्रेडिट होने का, यदि धान बोनस जमा होगा तो, मैसेज आया होगा और कभी-कभी कुछ कारण कारण वर्ष बैंक से मैसेज नहीं आता है, ऐसे में आपको परेशान नहीं होना है, आपको अपने एटीएम कार्ड से नज़दीकी एटीएम मशीन मिनी स्टेटमेंट निकाल कर चेक करना होगा या आपके अपने बैंक जाकर भी आप बोनस राशि संबंध में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

नोट :- आशा करता हूं आज की जानकारी आपको अच्छी लगी होगी और आप समझ पाए होंगे धान बोनस भुगतान लिस्ट एवं बोनस राशि आपके खाते में आया या नहीं यह जानकारी कैसे प्राप्त करना है। अधिक जानकारी के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करें लिंक नीचे दिया गया है !

सीजी महतारी वंदन योजना पैसा चेक कैसे करें ? बैंक खाता में पैसा आया या

Back to top button
close